Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS RRB mains...

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016


Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
A, B, C, D,
E, F, G
और H आठ मित्र है और एक आठ मंजिला ईमारत में रहते है. जिसमे सबसे नीचे का
तल पहली मंजिल है और सबसे उपर की मंजिल आठवां तल है
.
इनमे से प्रत्येक अलग-अलग विषय का अध्ययन करते
है
, अर्थात गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान,
जीव विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, नागरिक शास्त्र और भूगोल, परन्तु आवश्यक नहीं
इसी क्रम में हो.
A और भूगोल का अध्ययन करने
वाले व्यक्ति के बीच केवल एक तल स्थित है
. वह व्यक्ति जो भूगोल का अध्ययन करता है पहले तल पर नहीं
रहता
. D, B के ठीक नीचे रहता है. वह जो गणित का अध्ययन करता है सम संख्या वाले तल पर रहता है
और उस व्यक्ति के तल के ठीक उपर रहता है जो अंग्रेजी का अध्ययन करता है
. वह व्यक्ति जो
इतिहास का अध्ययन करता है, एक सम-संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु आठवें तल पर
नहीं रहता है
. न ही D न ही H  पहले तल पर रहते है. नागरिक-शास्त्र का
अध्ययन करने वाले व्यक्ति और
D के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है. A एक विषम संख्या वाले
तल पर रहता है और
E, A के ठीक उपर रहता है. B चौथे तल पर रहता है.
इतिहास का अध्ययन करने वाले
व्यक्ति और
A के बीच केवल दो व्यक्ति रहते है. F, अंग्रेजी पढने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. D न ही अंग्रेजी न ही
भूगोल का अध्ययन करता है
. वह व्यक्ति जो भौतिक विज्ञानं का अध्ययन करता है
विषम-संख्या वाले तल पर नहीं रहता
. G रसायन विज्ञानं का अध्ययन नहीं करता. वह तल जिस पर H रहता है और जिस पर E  रहता है, के बीच में केवल दो तल स्थित है. केवल दो व्यक्ति,
जीव विज्ञानं पढने वाले व्यक्ति और
भौतिक विज्ञान पढने वाले व्यक्ति के बीच में रहते है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन रसायन विज्ञानं का अध्ययन करता है   ?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं


Q2. E और B के बीच में कितने व्यक्ति रहते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन ईमारत के सबसे उपर वाले तल पर रहता
है
?
(a) वह व्यक्ति जो गणित का अध्ययन करता है
(b) वह व्यक्ति जो
इतिहास का अध्ययन करता है
(c) वह व्यक्ति जो
भौतिक विज्ञानं का अध्ययन करता है
(d) वह व्यक्ति जो
रसायन विज्ञानं का अध्ययन करता है
(e) इनमे से कोई नहीं


Q4.
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) तल संख्या. 2 – D – जीव विज्ञानं
(b) तल संख्या. 5 – F –भूगोल
(c) तल संख्या. 1 – C – रसायन विज्ञानं
(d) तल संख्या. 8 – E – गणित
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किस विषय का A  अध्ययन करता है?
(a) गणित
(b) भूगोल
(c) इतिहास
(d) अंग्रेज़ी
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(5-10):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये
:
आठ मित्र A, B C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है.
इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग विषय पसंद है, अर्थात अंग्रेजी, हिंदी, गणित, जीव विज्ञान,
भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन एवं अकाउंट, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
वह व्यक्ति जो अकाउंट का
अध्ययन करता है, वह
G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C, G के ठीक बायें बैठा है.
वह व्यक्ति जो गणित का अध्ययन करता है, C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जोकि न ही अकाउंट और न
ही गणित का अध्ययन करता है
. C और भौतिक विज्ञान का अध्ययन करने वाले व्यक्ति के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे
है.
A और F निकटम पडोसी है और
दोनों ही अकाउंट का अध्ययन नहीं करते है
. वह व्यक्ति जो अंग्रेजी का अध्ययन करता है, वह A के दायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है
. D और हिंदी का अध्ययन करने वाले व्यक्ति के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे है. D को अकाउंट पसंद नहीं
है
. वह जो मनोविज्ञान का
अध्ययन करता है, अकाउंट का अध्ययन करने वाले व्यक्ति का निकटम पडोसी है
. वह व्यक्ति जो भौतिक
विज्ञानं का अध्ययन करता है,
A के बायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है
. G का एक निकटम पडोसी रसायन विज्ञानं का अध्ययन करता है. D रेखा के अंतिम छोर
पर स्थित है
.
Q6. निम्नलिखित में से किसे जीव-विज्ञानं पसंद है?
(a) A
(b) H
(c) B
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन F
 के ठीक
बायें बैठा है
?
(a) C
(b) A
(c) D
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. C को निम्नलिखित में से कौन सा विषय पसंद है?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) मनोविज्ञान
(d) जीव विज्ञानं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. A और H के बीच कितने व्यक्ति स्थित है?
(a) तीन
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. रसायन विज्ञानं को पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में B की क्या स्थिति है?
(a) बायें से दूसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) बायें से चौथा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. कथन: सरकार ने 9.2 प्रतिशत की विमानन टरबाइन ईंधन की कीमत में वृद्धि की है, जबकि गैर-सब्सिडी
वाली रसोई गैस में 21 प्रति सिलेंडर रुपये की बढ़ोतरी की गयी
.
निम्नलिखित में
से कौन सा एक समस्या कारण, सरकार द्वारा टरबाइन ईंधन और गैस सिलेंडर की
कीमतों में वृद्धि के लिए हो सकता है
?
(a) अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस और ईंधन की कीमतो
में वृद्धि
.
(b) सरकार द्वारा ईंधन और रसोई गैस के करों में वृद्धि.
(c) सरकार द्वारा ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में
दी गई सब्सिडी में कमी
(d) तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों
पर नुकसान से उबरने के लिए
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. कथन: केरल के शहरों में प्रदूषण का स्तर एक खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है.
निम्नलिखित में से कौन सी कार्यवाही
केरल सरकार द्वारा राज्य में प्रदुषण के स्तर को कम करने के लिए की जानी चाहिए
?
(a) चिमनी को बंद कर देना चाहिए और कारखानों को शहर
के बाहर स्थानांतरण किया जाना चाहिए
.
(b) सरकार को राज्य में सीएनजी का उपयोग एमएसिविकस्टोरी
वाहनों द्वारा किया जाना चाहिए
.
(c) सरकार को नये डीजल वाहनों के पंजीकरण पर करों
में वृद्धि करनी चाहिए
.
(d) सरकार को राज्य में डीजल वाहन के प्रवेश पर
अतिरिक्त कर लगाना चाहिए
.
(e) उपरोक्त सभी
Q13. कथन: सरकार ने खरीफ मौसम के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 60 रुपये से 1,470 रुपये प्रति क्विंटल वर्ष 2016-17 के लिए
बढ़ोतरी की है.
निम्नलिखित में से कौन
सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का एक प्रभाव नहीं होगा
?
(a) देश में किसानों की आय में वृद्धि
हो सकती है
.
(b) चावल की खुदरा कीमत बाजार में कम हो जायेगी.
(c) खरीफ फसल के उत्पादन में वर्ष 2016-17 के लिए वृद्धि हो सकती है.
(d) अधिक किसानों खरीफ फसलों की खेती करेंगे.
(e) उपरोक्त सभी
Q14. कथन: हांगकांग और शंघाई कार्पोरेशन (एचएसबीसी) ने भारत में अपनी 50 शाखाओं में से 24 को बंद करने का फैसला किया है.
निम्नलिखित में
से कौन भारत में शाखाओं को बंद करने का कारण हो सकता है
?
(A) खुदरा ग्राहकों की संख्या में कमी
(B) खुदरा बैंकिंग ग्राहक अपने लेनदेन के लिए
ऑनलाइन मार्ग का प्रयोग करते है
(C) लागत कम करने के उपायों बैंक द्वारा किये गए
(D) एचएसबीसी की प्रमुख शाखाएं दुनिया में नुकसान
में चल रही है
(a) केवल (B) और (C)
(b) केवल (A) और (D)
(c) केवल (A) और (C)
(d) केवल (A) और (B)
(e) इनमे से कोई नही
Q15. कथन: फ्यूचर ग्रुप ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सबसे
आक्रामक प्रयास में देश के सबसे बड़े सुपरमार्केट चेन बिग बाजार में हर महीने के
पहले आठ दिन पर छूट योजना शुरूआत की है
.
निम्न में से कौन सा
फ्यूचर समूह द्वारा शुरू की गई योजना का एक प्रभाव नहीं होगा
?
(a) बिग बाजार में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि
होगी
.
(b) फ्यूचर समूह के लाभ में वृद्धि होगी.
(c) एक ही व्यवसाय में चल रही अन्य ऑनलाइन कंपनियों
की बिक्री में कमी हो सकती है
.
(d) छोटे खुदरा विक्रेताओं की बिक्री में वृद्धि
होगी
.
(e) केवल (c) और (d)

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1