Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS RRB mains...

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016


Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
A, B, C, D, E,
F, G, H, I
और J एक परिवार के सदस्य है.
इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य रहते है. इनमे से प्रत्येक
सदस्य को अलग-अलग ड्रिंक पसंद है
अर्थात, कॉफी, चाय दूध, स्प्राइट, फैंटा, 7अप, माज़ा, पेप्सी, एप्पी और लिम्का,
 परन्तु
आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
. इस परिवार में पांच महिला सदस्य है.
इस परिवार में प्रत्येक महिला सदस्य, अपवाद B और H, की दो बहने है और एक आविवाहित भाई है. B की कोई (sister-in-law) ननद/भाभी नहीं है. A को चाय पसंद नहीं है. J  का पोते को पेप्सी
पसंद नहीं है
. किसी भी पुरुष सदस्य को माज़ा, लिम्का और चाय पसंद नहीं करता. I, F का ससुर है और उसे
फेंटा पसंद है
. G, जिसे 7अप पसंद है वह B का दामाद है. C  की माँ को चाय पसंद
है
. D, जिसे कॉफ़ी पसंद है, E की अविवाहित बहन है
और उसे माज़ा पसंद नहीं है
. C, F की (sister-in-law) ननद/भाभी है, परन्तु उसे फेंटा,लिम्का या चाय पसंद नहीं है. E, G का बहनोई/देवर(brother-in-law) है. B  का पिता, H  का पति है और उसे एप्पी पसंद नहीं है. दादा दादी को कोई भी पेय पदार्थ पसंद नहीं है, दूध और एप्पी को छोड़कर. C, A की विवाहित बहन है.


Q1. निम्नलिखित में से किसे माज़ा पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) F
(d) E
(e) इनमे में से कोई नहीं
Q2. F को निम्न में से कौन सी ड्रिंक पसंद है?
(a) लिम्का
(b) मिल्क
(c) पेप्सी
(d) स्प्राइट
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. H की कितनी पोतिया है?
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं


Q4. A
, H से किस प्रकार
सम्बंधित है
?
(a) पोती
(b) बेटी
(c) बेटा
(d) पुत्र-बधू
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन E का पिता है?
(a) H
(b) B
(c) I
(d) F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. कथन: अमूल ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दोनों हाफ लीटर और एक लीटर के पाउच पर एक
रुपये प्रति के दर से अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है
.
निम्न में से
कौन-सा कारण अमूल की कीमत में वृद्धि के लिए उत्तरदायी है
?
(a) बाजार में चारे की कीमत में वृद्धि
(b) पिछले दो वर्षों में देश में सूखा पड़ा है
(c) सरकार की ओर से दूध उत्पादों पर सेवा कर में
वृद्धि
(d) देश में डीजल की कीमतों में वृद्धि
(e) केवल (a) और (d)
Q7. कथन: रेलवे ने व्यस्त मांर्गो के लिए एक क्लोन गाड़ियां चलाने का फैसला किया है, जोकि अनुसूचित ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे के भीतर चलेगी और
प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुचाने का कार्य करेगी
.
निम्न में से कौन
सा रेलवे द्वारा उठाए गए कदम का एक संभावित कारण हो सकता है
?
(a) व्यस्ततम मार्ग पर प्रतीक्षा सूची वाले
यात्रियों की बढ़ती संख्या
(b) देश में पटरियों की कम संख्या
(c) भारतीय रेलवे के घटते राजस्व
(d) देश की जनसंख्या में बढ़ोतरी
(e) सभी राज्यों में ट्रेनों की बढ़ती मांग
Q8. कथन: इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि,  भारत को एक पॉवर
सरप्लस देश घोषित किया गया है
.
निम्न में से कौन
सा देश में सरप्लस पॉवर की पीढ़ी घोषित करने का एक संभावित कारण हो सकता है
?
(a) देश में बिजली की उच्च पीढ़ी
(b) भारत सरकार द्वारा अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना
के लिए अनुमोदन
(c) देश के जलाशयों में पानी की कमी
(d) देश के विनिर्माण ऊर्जा कुशल सफेद वस्तुओं
(e) केवल (a) और (d)
Q9. कथन: भारतीय रेल ने ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी टिकट धारकों के लिए बेडरोल किट योजना उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
निम्न में से कौन
सा उपरोक्त निर्णय का उदेश्य हो सकता है
?
(a) अधिक से अधिक यात्री ट्रेन में बेडरोल किट की सेवा का
लाभ ले सकते
.
(b) ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों के साथ समान
व्यवहार
(c) भारतीय रेल का स्तर ऊपर उठाने के लिए
(d) भारतीय रेलवे के राजस्व में वृद्धि
(e) उपरोक्त सभी
Q10. कथन: देश X की सरकार ने दो साल की अवधि में 10,000 नए एलपीजी वितरकों के लिए नए सिरे से लाइसेंस जारी करने का फैसला किया है.
निम्न में से
कौन-सा देश
X की सरकार द्वारा उठाए गए कदम का नतीजा हो सकता है?
(a) देश X के लोग खाना पकाने के लिए स्वच्छ ऊर्जा ईंधन
का उपयोग कर सकते हैं
.
(b) एलपीजी कनेक्शन देश X के लोगों की अधिकतम संख्या तक पहुंच जाएगी.
(c) देश X के लोगो को कम अवधि में एलपीजी सिलेंडर
प्राप्त होगा
.
(d) देश X के प्रदूषण के स्तर को कम करेगा.
(e) उपरोक्त सभी
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं
की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण
में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित
, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं
इनपुट:           life in 5929 2401 the 14641 4096 make
20736 there
चरण I:          there life in 5929 2401 the 14641 4096
make 20736
चरण II:        there 20736 life in 5929 2401 the 14641
4096 make
चरण III:       there 20736 the life in 5929 2401 14641
4096 make
चरण IV:       there 20736 the 14641 life in 5929 2401
4096 make
चरण V:        there 20736 the 14641 make life in 5929
2401 4096
चरण VI:       there 20736 the 14641 make 5929 life in
2401 4096
चरण VII:     there 20736 the 14641 make 5929 life 4096
in 2401
चरण VIII:   there 144 the 121 make 77 life 64 in 49
चरण IX:       there 9 the 4 make 14 life 10 in 13
चरण X:         there the make life in 14 13 10 9 4
चरण X उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों
में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार
, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट
के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट:           captain 6561 familiar 7921 8464 lose
happen 2304 4624 violence
Q11. निम्नलिखित इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरण की
आवश्यकता है
?
(a) ग्यारह
(b) आठ
(c) नौ
(d) तेरह
(e) दस
Q12. चरण VIII  में कौन दायें छोर
के अंत से पांचवे स्थान पर स्थित है
?
(a) 9561
(b) familiar
(c) happen
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) 7921
Q13. निम्नलिखित में कौन
चरण
IV  में ‘violence’ के दायें से चौथे स्थान पर स्थित है?
(a) lose
(b) happen
(c) 6561
(d) court
(e) captain
Q14. यदि ‘violence’ का संबंध ‘89’ से है, ‘happen’ का संबंध ‘68’ से है, तो उसी निश्चित पैटर्न में ‘lose’  किस से सम्बंधित होगा, तीसरे चरण में?
(a) 47
(b) 68
(c) 92
(d) 81
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. चरण II  में बायें छोर के अंत से ‘7921’ का कौन सा स्थान है?
(a) पांचवां
(b) छठा
(c) आठवां
(d) तीसरा

(e) इनमे से कोई नही




Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1