प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-4): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
@ का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 7 पर है
# का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 5 पर है
$ का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 2 पर है
% का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 11 पर है
& का अर्थ या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 4 पर है
* का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 6 पर है
नोट: यदि दो चिन्ह दिए गए है, तो डिफ़ॉल्ट रूप में पहला चिन्ह घंटे की सुई के रूप में तथा दूसरा चिन्ह मिनट की सुई के रूप में देखना है. और पूर्ण समय (चिन्ह द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाता है) को AM(पूर्वाहन ) के रूप में देखना है.
उदाहरण: %#= 11:25 AM
Q1. यदि मंजरी को घर से ऑफिस जाने के लिए 25 मिनट की आवश्यकता है और उसका ऑफिस @* पर शुरू होता है तो उसे 10 मिनट पहले ऑफिस पहुँचने के लिए घर से किस समय निकलना होगा?
(a) *@
(b) %*
(c) @%
(d) *#
(e) *%
Q2. $@ किस समय का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) 2:30 AM
(b) 11:10 PM
(c) 2:30 PM
(d) 2:35 PM
(e) 2:35 AM
Q3. यदि महेश मीटिंग में शामिल होना चाहता है जोकि ‘%$’ पर शुरू होगी. यदि महेश को मीटिंग के स्थान पर पहुँचने के लिए 3 घंटे और 15 मिनट की आवश्यकता है तो वह मीटिंग के स्थान पर समय पर पहुँचने के लिए किस समय अपने घर से चलेगा?
(a) %@
(b) @$
(c) @#
(d) @%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. यदि रेलवे स्टेशन से ट्रेन 8pm चलती है और विदुषी को अपने घर से रेलवे स्टेशन पहुचने में एक घंटा लगता है. तो विदुषी को रेलवे स्टेशन 5 मिनट पहले पहुँचने के लिए अपने घर से कितने समय पर चलना होगा?
(a) *%
(b) *$
(c) *#
(d) %*
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता.
Directions (5-9): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, G, H और J आठ मंजिला ईमारत में अलग-अलग तल पर रहते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस ईमारत के भूतल की संख्या 1 है और सबसे उपर के तल की संख्या 8 है. सभी व्यक्तियों की जन्मतिथि अलग-अलग महीने में पड़ती है अर्थात मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. सभी व्यक्तियों के पास अलग-अलग कार है अर्थात स्कोडा, ऑडी, फोर्ड, टोयोटा, होंडा, हुंडई, टाटा और मारुति परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
वह व्यक्ति जिसकी जन्मतिथि अगस्त में है वह विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है और उसके पास ऑडी और टाटा कार नहीं है. J, अक्टूबर में जन्मतिथि वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. वह व्यक्ति जो तीसरे तल पर रहता है उसके पास स्कोडा कार है. वह व्यक्ति जिसकी जन्मतिथि अप्रैल में है वह एक सम-संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु सबसे उपर वाले तल पर नहीं रहता और उसके पास या तो मारुती या हुंडई कार है. केवल एक व्यक्ति G और जुलाई में जन्मतिथि वाले व्यक्ति के मध्य रहता है. वह व्यक्ति जिसके पास हौंडा कार है, J के ठीक उपर वाले तल पर रहता है. E के पास टाटा कार है. वह व्यक्ति जिसकी जन्मतिथि जून में है एक सम संख्या वाले तल पर रहता है और अक्टूबर में जन्मतिथि वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है. C की जन्मतिथि जुलाई या अक्टूबर में नहीं है. वह व्यक्ति जिनके पास ऑडी, टोयोटा, मारुती और फोर्ड कार है वह सम-संख्या वाले तल पर रहते है. वह व्यक्ति जिसके पास फोर्ड कार है, टोयोटा कार वाले व्यक्ति के नीचे रहता है. दो व्यक्ति, अगस्त में जन्मतिथि वाले व्यक्ति और मार्च में जन्मतिथि वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. D की जन्मतिथि सितम्बर में नहीं है. केवल दो व्यक्ति G और अप्रैल में जन्मतिथि वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. न ही E न ही C पहले तल पर नहीं रहते है. केवल एक व्यक्ति C और मई में जन्मतिथि वाले व्यक्ति के मध्य रहता है. A, G के ठीक उपर रहता है. केवल दो व्यक्ति E और A के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जिसकी जन्मतिथि जुलाई में है वह प्रथम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है. A के पास फोर्ड या टोयोटा कार नहीं है. B एक सम संख्या वाले तल पर रहता है और C से ठीक उपर रहता है.
Q5.कितने व्यक्ति सितम्बर में जन्मतिथि वाले व्यक्ति और जिस व्यक्ति के पास ऑडी कार है. के मध्य रहते है?
(a) छ:
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से कौन सी कार D के पास है?
(a) स्कोडा
(b) हुंडई
(c) होंडा
(d) टाटा
(e) फोर्ड
Q7. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) जून
(b) फोर्ड
(c) अप्रैल
(d) हौंडा
(e) टोयोटा
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) B की जन्मतिथि अप्रैल में है और वह पांचवे तल पर रहता है.
(b) H की जन्मतिथि मई में है और वह पहले तल पर रहता है.
(c) वह व्यक्ति जिसकी जन्मतिथि अक्टूबर में है वह छठे तल पर रहता है.
(d) E, पांचवें तल पर रहता है और उसके पास टाटा कार है.
(e) G , सातवें तल पर रहता है और उसके पास टोयोटा कार है.
Q9. J का संबंध मारुती से है इसी प्रकार G का संबंध टाटा से है. तो समान पैटर्न में, निम्नलिखित में से कौन B से सम्बंधित होगा?
(a) स्कोडा
(b) हुंडई
(c) टोयोटा
(d) ऑडी
(e) फोर्ड
Directions (10-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो निष्कर्षो का चार कथनों के सेट द्वारा अनुसरण किया जाता है. आपको सही कथनों के सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्ष का या तो निश्चित या संभावित रूप से तार्किक संतुष्टि करते है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है.
Q10. निष्कर्ष: कुछ फिश बस है. कुछ फेस फिश नहीं है.
कथन:
(a)कुछ पॉट बस है. कोई बस फेस नहीं है. सभी फेस कार है. कोई कार फिश नहीं है.
(b)सभी पॉट बस है. कुछ बस फेस है. कोई फेस कार नहीं है. कुछ कार फिश है.
(c)कुछ पॉट फिश है. सभी फिश फेस है. कोई फेस बस नहीं है. सभी बस कार है.
(d) सभी पॉट फेस है. कुछ फेस कार है. कोई कार फिश नहीं है. कुछ बस फिश है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q11. निष्कर्ष: कुछ बॉल होली है. कुछ शूज होली नहीं है.
कथन:
(a) कोई हैण्ड शूज नहीं है. सभी बाल शूज है. कोई ऑय होली नहीं है. कुछ होली नोज है.
(b) सभी हैण्ड शूज है. कोई हैण्ड नोज नहीं है. कुछ नोज बॉल है. कोई बॉल होली नहीं है.
(c) कुछ हैण्ड नोज है. सभी नोज ऑय है. कोई ऑय होली नहीं है. सभी होली शूज है.
(d) सभी बॉल हैण्ड है. कुछ होली बॉल है. कोई होली नोज नहीं है. सभी शूज नोज है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q12. निष्कर्ष: कुछ ब्रेड कैंडी नहीं है. कोई फोरेस्ट कैंडी नहीं है.
कथन:
(a) कुछ ब्रेड फैक्स है. कोई फैक्स कैंडी नहीं है. कोई कैंडी वाइट नहीं है. सभी वाइट फोरेस्ट है.
(b) सभी फोरेस्ट वाइट है. कुछ कैंडी वाइट है. कुछ ब्रेड फैक्स है. कोई फैक्स कैंडी नहीं है.
(c)कोई फैक्स कैंडी नहीं है. कोई कैंडी फोरेस्ट नहीं है. सभी फोरेस्ट वाइट है. कोई ब्रेड वाइट नहीं है.
(d) कुछ ब्रेड फैक्स है. कोई फैक्स कैंडी नहीं है. सभी फोरेस्ट वाइट है. कोई वाइट कैंडी नहीं है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (13-15): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q13.पांच मित्र एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है, इनमे से कौन शेरी के ठीक दायें बैठा है?
I. अल्का, मोहिनी और सुरेश के ठीक मध्य बैठी है और नील, सुरेश के ठीक दायें बैठा है.
II. शेरी, मोहिनी और नील के ठीक मध्य बैठी है और अल्का, मोहिनी के ठीक दायें बैठी है.
Q14. क्या P, M की आंटी है?
I. A, P का पुत्र है. A, B का भाई है. B, C की पुत्री है. F, C की बहन है. M, F की पुत्री है.
II. D, M का पिता है. F, M की माता है. K, F का भाई है. K के दो बच्चे है J और R. P का विवाह K से हुआ है.
Q15.एक निश्चित कूट भाषा में ‘may’ के लिए क्या कोड है?
I. एक कूट भाषा में ‘shi tu ke’ का अर्थ ‘pen may blue’ है.
II. समान कूट भाषा में ‘ke si re’ का अर्थ ‘this may wonderful’ है.
You May also like to Read: