निर्देश(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात मित्र P, Q, R, S, T, U और V कॉलेज A, B और C में पढ़ते है, और अलग अलग व्यवसाय से सम्बंधित है जैसे, चिकित्सा, फैशन डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, व्यापार, अभिनय, टीचिंग और वास्तुकला ( परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो). कम से कम दो और अधिक से अधिक तीन विद्यार्थी समान
कॉलेज में पढ़ते है.
कॉलेज में पढ़ते है.
R एक आर्किटेक्ट है और कॉलेज B में पढता है. T एक व्यवसायी नहीं है. कॉलेज में पढने वाले सात छात्रों
में से केवल V कॉलेज A में पढता है T के साथ. U एक इंजिनियर है और वह B कॉलेज में नहीं पढता है. Q एक अभिनेता है और वह U के समान कॉलेज में नहीं पढता है. P कॉलेज C में नहीं पढता है. वह जो कॉलेज A में पढ़ते है वह न तो फैशन डिज़ाइनर है और न ही शिक्षक है. वह जो कॉलेज B में पढ़ते है वह शिक्षक नही है.
में से केवल V कॉलेज A में पढता है T के साथ. U एक इंजिनियर है और वह B कॉलेज में नहीं पढता है. Q एक अभिनेता है और वह U के समान कॉलेज में नहीं पढता है. P कॉलेज C में नहीं पढता है. वह जो कॉलेज A में पढ़ते है वह न तो फैशन डिज़ाइनर है और न ही शिक्षक है. वह जो कॉलेज B में पढ़ते है वह शिक्षक नही है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन कॉलेज C में पढ़ते है?
(a) Q, P
(b) R, U
(c) Q, S, U
(d) P, S
(e) S, U
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म कॉलेज B में पढने वाले छात्रों को दर्शाता है?
(a) R, T, G
(b) P, R, S
(c) P, Q, R
(d) S, Q, R
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. U का व्यवसाय क्या है?
(a) इंजिनियर
(b) व्यापार
(c) चिकित्सा
(d) अभिनय
(e) इनमे से कोई नही
Q4. निम्नलिखित व्यक्ति, कॉलेज
और व्यवसाय के युग्म में से कौन एकदम सही है?
(a) T – A – फैशन डिजाइनिंग
(b) U – A– इंजीनियरिंग
(c) P – B – व्यवसायी
(d) S – C– शिक्षण
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन शिक्षक है?
(a) P
(b) S
(c) T
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
निर्देश (6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ विद्यार्थी, P, Q, R, S, T, U, V और W, एक आयताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे है कि मेज की
प्रत्येक साइड पर दो छात्र केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. वह विद्यार्थी जो एक दूसरे के विपरीत बैठे है वह
एक-दूसरे के ठीक विपरीत स्थित है.
प्रत्येक साइड पर दो छात्र केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. वह विद्यार्थी जो एक दूसरे के विपरीत बैठे है वह
एक-दूसरे के ठीक विपरीत स्थित है.
S का मुख उत्तर की ओर है और वह W के ठीक विपरीत बैठा है. T, W के ठीक बायें बैठा है. P और V समान साइड बैठे है. V, Q के ठीक विपरीत बैठा है जोकि R के ठीक दायें बैठा है. P, S के बायें से अगले स्थान पर बैठा है.
Q6. P के विपरीत कौन बैठा है?
(a) V
(b) S
(c) T
(d) q
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. घडी की सूइयो की दिशा के आधार पर गणना करने पर T से अगले स्थान पर कौन स्थित है?
(a) V
(b) Q
(c) U
(d) P या U
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से किस विद्यार्थियों के युग्म
में दोनों विद्यार्थी समान साइड है और जिनमे पहला विद्यार्थी, दूसरे विद्यार्थी के
दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
में दोनों विद्यार्थी समान साइड है और जिनमे पहला विद्यार्थी, दूसरे विद्यार्थी के
दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) SU
(b) RQ
(c) UR
(d) PV
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. T के विपरीत कौन बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) U
(d) P या S
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बिलकुल सत्य है?
(a) P का मुख उत्तर की ओर है.
(b) T, U के विपरीत स्थित है.
(c) U, V के बायें स्थित है.
(d) R, P के बायें स्थित है.
(e) इनमे से कोई नहीं
निर्देश (11-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D,
E, F, G और H आठ मित्र है जोकि एक वृताकार मेज के चारो ओर
केंद्र की ओर मुख करके बैठे है और वह अलग-अलग स्थानों की यात्रा करते है जैसे दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, बेंगलूर, पुणे और नागपुर. परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
E, F, G और H आठ मित्र है जोकि एक वृताकार मेज के चारो ओर
केंद्र की ओर मुख करके बैठे है और वह अलग-अलग स्थानों की यात्रा करते है जैसे दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, बेंगलूर, पुणे और नागपुर. परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
A, B और C के बीच
में बैठा है. या तो A या C दिल्ली की यात्रा पर जायेंगे. दिल्ली और मुंबई जाने वाले व्यक्तियों के बीच
केवल तीन व्यक्ति स्थित है.
में बैठा है. या तो A या C दिल्ली की यात्रा पर जायेंगे. दिल्ली और मुंबई जाने वाले व्यक्तियों के बीच
केवल तीन व्यक्ति स्थित है.
मुंबई, पुणे और
नागपुर के बीच स्थित है. D बंगलौर जा रहा है और वह B का निकटम पडोसी है. पुणे, चेन्नई का पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो चेन्नई से सम्बंधित है वह E के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है जोकि लखनऊ
से सम्बंधित है. नागपुर, मुंबई के ठीक दायें बैठा है. F, G और H के बीच में बैठा है. केवल तीन व्यक्ति H और कोलकाता से सम्बंधित व्यक्ति के बीच में बैठे
है. G, पुणे नहीं जायेगा.
नागपुर के बीच स्थित है. D बंगलौर जा रहा है और वह B का निकटम पडोसी है. पुणे, चेन्नई का पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो चेन्नई से सम्बंधित है वह E के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है जोकि लखनऊ
से सम्बंधित है. नागपुर, मुंबई के ठीक दायें बैठा है. F, G और H के बीच में बैठा है. केवल तीन व्यक्ति H और कोलकाता से सम्बंधित व्यक्ति के बीच में बैठे
है. G, पुणे नहीं जायेगा.
Q11. E और F के ठीक मध्य कौन बैठा है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) G
(e) D
Q12. B के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) D
(b) H
(c) F
(d) G
(e) E
Q13. चेन्नई कौन जा रहा है?
(a) D
(b) H
(c) B
(d) A
(e) E
Q14. B के दायें से गिनने पर, B और D के मध्य कितने मित्र बैठे
है?
है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q15. C के विपरीत कौन स्थित है?
(a) H
(b) D
(c) B
(d) E
(e) G