Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017

प्रिय पाठको,
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं जिनमें से प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति शामिल हैं. पंक्ति 1 में, P, Q R, S और T बैठे हैं और ये सभी दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं. पंक्ति 2 में, A, B, C, D और E बैठे हैं और ये सभी उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं. दी गई बैठने की व्यवस्था में,  प्रत्येक पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख अन्य पंक्ति में बैठे अन्य व्यक्ति की ओर है लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. उनमें से प्रत्येक का जन्मदिन विभिन्न महीनों में होता है अर्थात मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
जिस व्यक्ति का जन्मदिन मार्च के महीने में आता है, जो पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है और T के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं. A पंक्ति के मध्य में बैठा है और वह B का निकटतम पडोसी नहीं है, जिसका जन्मदिन दिसम्बर में नहीं है. E पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. T का जन्मदिन जुलाई में आता है और वह उस व्यक्ति के ठीक दाएं ओर बैठा है जिसका जन्मदिन अप्रैल में आता है. T का मुख B के निकटतम पडोसी की ओर है. R पंक्ति के बाएँ अंत में नहीं बैठा है. A का जन्मदिन नवम्बर में नहीं है. Q और S के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, S जिसका जन्मदिन मार्च में होता है.  D का जन्मदिन अगस्त में है और वह उस व्यक्ति का निकटतम
पडोसी है जिसका जन्मदिन दिसम्बर के महीने में आता है. D का मुख उस व्यक्ति की ओर नहीं है जिसका जन्मदिन मई में आता है. C का जन्मदिन जून में आता है और वह उसका निकटतम पडोसी है जिसका जन्मदिन नवम्बर में आता है. जिस व्यक्ति का जन्मदिन नवम्बर में आता है उसका मुख उस व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी की ओर है जिसका जन्मदिन जुलाई में आता है. सितम्बर और मई के महीने में जन्मदिन वाले व्यक्तियों के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. R का जन्मदिन सितम्बर में नहीं होता है. E का जन्मदिन अक्टूबर में नहीं होता है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हैं? 
(a) R,C
(b) S,A
(c) Q,B
(d) E,T
(e) B,S
Q2. T के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) S
(b) R
(c) Q
(d) P
(e) कोई नहीं  
Q3. निम्नलिखित में से कौन R के विकर्णतः विपरीत बैठा है? 
(a) E-दिसम्बर
(b) D-अगस्त 
(c) A-जून 
(d) E-नवम्बर 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार बैठने की स्थिति के अनुसार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन्स अ एक उस समूह से भिन्न है?  
(a) T
(b) R
(c) S
(d) B
(e) E
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा/ से कथन निश्चित रूप से गलत हैं? 
(a) P-सितम्बर 
(b) E-दिसम्बर 
(c) T-जुलाई 
(d) C-जून 
(e) सभी सही हैं
Directions (6-10): प्रश्नों के उत्तर देने के लिए जानकरी को ध्यानपूर्वक पढ़िए:
एक निश्चित कूट भाषा में, 
“raise the issue of” को “EI6  EG4  ER6  FL3” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
“boats have been released” को “SY6  ES5  NY5  DI9” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
“and has taken up” को “DZ4  SS4  NG6  PF3 ” के रूप में कूटबद्ध किया गया है.
Q6. दी गए कूट भाषा में ‘fisherman’ का क्या कूट है?
(a) NU10
(b) MU10
(c) NU0
(d) NU11
(e)इनमें से कोई नहीं 
Q7. दी गए कूट भाषा में ‘minister’ का क्या कूट है?
(a) RN9
(b) SN9
(c) RM9
(d) RN8
(e)इनमें से कोई नहीं 
Q8. दी गए कूट भाषा में ‘traditional’ का क्या कूट है?
(a) LH12
(b) LG1
(c) KG12
(d) LG12
(e)इनमें से कोई नहीं 
Q9. दी गए कूट भाषा में ‘affairs’ का क्या कूट है?
(a) SX8
(b) TZ8
(c) SZ9
(d) SZ8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गए कूट भाषा में ‘bottom’ का क्या कूट है?
(a) NY7
(b) MX7
(c) MZ7
(d) MY7
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में चार कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण चार निष्कर्ष संख्या I, II, III & IV द्वारा दिया गया है. ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है.
Q11. कथन: कुछ स्टार लाइट है. सभी लाइट ब्रांच है. सभी ब्रांच नेट है. कुछ नेट ड्रिल है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ड्रिल लाइट है.
II. कुछ नेट स्टार है.
III. कुछ ब्रांच स्टार है.
IV. कुछ ड्रिल स्टार है.
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं 
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं 
(c) केवल I और IV अनुसरण करते हैं 
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. कथन: सभी रिजल्ट मार्क है. कुछ मार्क बोल्ड है. कुछ बोल्ड लेन है. सभी लेन रोड है.
निष्कर्ष:
I. कुछ रोड बोल्ड है.
II. कुछ लेन मार्क है.
III. कुछ बोल्ड रिजल्ट है.
IV. कुछ रोड मार्क है.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है
(b) केवल I और III अनुसरण करता है
(c) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कथन: कुछ पेपर बुक है. कुछ बुक दिश है. सभी दिश जंगल है. सभी जंगल नट है.
निष्कर्ष:
I. कुछ नट पेपर है.
II. कुछ जंगल पेपर है.
III. कुछ नट दिश है.
IV. कुछ जंगल बुक है.
(a) केवल I और III अनुसरण करता है 
(b) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(c) केवल III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कथन: सभी रॉक कप है. कोई कप रिंग नहीं है. कुछ रिंग डोर है. सभी डोर विंड है.
निष्कर्ष:
I. कुछ विंड रॉक है.
II. कुछ विंड रिंग है.
III. कोई विंड रॉक नहीं है.
IV. कुछ रिंग रॉक है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल या तो I या III अनुसरण करता है
(e) केवल या तो I या III और II अनुसरण करता है
Q15. कथन: सभी लेग फिंगर है. कुछ फिंगर टाइमर है. कुछ टाइमर वर्ल्ड है. कुछ वर्ल्ड बस है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बस टाइमर है.
II. कुछ वर्ल्ड फिंगर है.
III. कुछ वर्ल्ड लेग है.
IV. कुछ बस फिंगर है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है




Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1