Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam In Hindi

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H जिन्हें एक विवाह सम्मलेन में अलग-अलग महीनो में अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में सम्मिलित होना है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. प्रत्येक महीने में, विवाह सम्मलेन की तिथियाँ या तो 7 या 13 है. केवल एक विवाह सम्मलेन दी गयी तिथियों पर आयोजित किया जायेगा. 

A विवाह सम्मलेन दिए गए महीनो में 13 तारीख को भाग लेगा परन्तु जनवरी में भाग नहीं लेगा. केवल एक व्यक्ति, A और H के मध्य विवाह समारोह में सम्मिलित होगा. तीन व्यक्ति, H और B के मध्य विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे. दो व्यक्ति, B और G के मध्य विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे. एक व्यक्ति, C और D के मध्य विवाह समारोह में सम्मिलित होगा. C, D से पहले विवाह समारोह में सम्मिलित होगा. E, दिए गए महीनो में से किसी में भी 13 तारीख को शामिल नहीं होगा. यहाँ जितने व्यक्ति C और A के मध्य विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे उतने ही व्यक्ति A और E के मध्य विवाह समाहरोह में सम्मिलित होंगे.
Q1. निम्नलिखित में से कौन 13 अप्रैल को विवाह समारोह में सम्मिलित होगा?   
(a) D
(b) F
(c) H
(d) G
(e) A
Q2. कितने व्यक्ति A और E के मध्य विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे?   
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन 7 फ़रवरी को विवाह समारोह में सम्मिलित होगा?   
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q4. यदि C का संबंध B से है और G का संबंध H से है, इसी प्रकार E किस से सम्बंधित होगा?   
(a) B
(b) F
(c) C
(d) D
(e) A
Q5. G निम्न में से किस दिन विवाह समाहरोह में सम्मिलित होगा?   
(a) 7 जनवरी
(b) 7 फ़रवरी
(c) 13 मार्च
(d) 13 अप्रैल
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. बिंदु R, बिंदु A के 10मीटर उत्तर में स्थित है. बिंदु K, बिंदु R और A के ठीक मध्य बैठा है. बिंदु N, बिंदु A के 7 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु M, बिंदु K के 7 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु S, बिंदु M के 6 मीटर उत्तर में स्थित है. बिंदु S और N के मध्य दूरी कितनी है?
(a) 3 मीटर
(b) 16 मीटर
(c) 11 मीटर
(d) 12 मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. बिंदु P, बिंदु Q के 13 मीटर पूर्व में स्थित है. नेहा बिंदु Q से शुरू करती है और 8 मीटर पश्चिम की यात्रा करती है और फिर दायें मुडती है. दायें मुड़ने के बाद, वह 5 मीटर की यात्रा करती है और बिंदु B पर पहुँचती है. बिंदु B से, वह फिर से दायें मुडती है और वह 21 मीटर की यात्रा करने के बाद बिंदु C पर पहुँचता है. नेहा को बिंदु P तक पहुँचने के लिए कितनी दूरी और किस दिशा में यात्रा करने की आवश्यकता है?
(a) 5 मीटर दक्षिण की ओर 
(b) 5 मीटर पश्चिम की ओर
(c) 21 मीटर दक्षिण की ओर
(d)13 मीटर दक्षिण की ओर है 
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (8-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में छ: सदस्य A, B, C, D, E और F है. B, C का पुत्र है परन्तु C, B की माता नहीं है. A और C विवाहित दम्पति है. E, C का भाई है. D, A की पुत्री है और F, A का भाई है. G, A का ससुर है. B, D का भाई है. H, D की दादी है.
Q8. निम्न में से कौन A का ब्रदर-इन-लॉ है?
(a) F
(b) B
(c) E
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. E की माता कौन है?
(a) A
(b)H
(c) D
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. D किस प्रकार E से सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) भतीजा/भांजा
(c) पुत्री
(d) भांजी/भतीजी
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पांच कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये सभी कथनों का साथ में अनुसरण नहीं करता है.
Q11. कथन: सभी पेन बुक है. कुछ बुक पेंसिल है. कोई पेंसिल लेसन नहीं है. कुछ लेसन चैप्टर है. सभी चैप्टर पेज है.
निष्कर्ष:  (a) कुछ पेज लेसन है.
                         (b) सभी पेन के पेंसिल होने की संभावना है.
                         (c) कुछ बुक लेसन नहीं है.
                         (d) कुछ पेन लेसन नहीं है.
                         (e) सभी लेसन के पेज होने की संभावना है.
Q12. कथन: कुछ बर्ड पैरेट है. कोई पैरेट ग्रीन नहीं है. सभी ग्रीन येलो है. कुछ येलो ब्लू है. सभी ब्लू ब्लैक है.
निष्कर्ष:  (a) सभी पैरेट के येलो होने की संभावना है.
                         (b) सभी बर्ड के ग्रीन होने की संभावना है.
                         (c) कुछ ब्लैक येलो है.
                         (d) सभी ग्रीन के ब्लैक होने की संभावना है.
                         (e) कुछ बर्ड ग्रीन नहीं है.
Q13. कथन: कुछ कीय लॉक है. कुछ लॉक आयरन है. कुछ आयरन रिंग है. कुछ रिंग राउंड है. सभी राउंड स्क्वायर है.
निष्कर्ष:  (a)सभी कीय के आयरन होने की संभावना है.
                         (b) सभी आयरन के राउंड होने की संभावना है.
                         (c) कुछ स्क्वायर रिंग है.
                         (d) कुछ लॉक के स्क्वायर होने की संभावना है.
                         (e) कुछ लॉक रिंग है.
Q14. कथन: सभी बर्ड एनिमल है. कोई बर्ड वाइल्ड नहीं है. कुछ वाइल्ड पेट है. सभी पेट इन्सेक्ट है. कुछ इन्सेक्ट लिज़र्ड है.
निष्कर्ष:  (a) कुछ वाइल्ड इन्सेक्ट है.
                         (b) सभी वाइल्ड के लिज़र्ड होने की संभावना है.
                         (c) सभी पेट के लिज़र्ड होने की संभावना है.
                         (d) सभी वाइल्ड के एनिमल होने की संभावना है.
                         (e) सभी एनिमल के वाइल्ड होने की संभावना है.
Q15. कथन: सभी रिंग राउंड है. कुछ राउंड स्क्वायर है. कुछ स्क्वायर ब्लू है. कोई ब्लू रेड नहीं है. कोई रेड येलो नहीं है.
निष्कर्ष:  (a) सभी रिंग के ब्लू होने की संभावना है.
                         (b) सभी ब्लू के येलो होने की संभावना है.
                         (c) कुछ स्क्वायर रेड नहीं है.
                         (d) कुछ राउंड ब्लू है.
                         (e) सभी रिंग के स्क्वायर होने की संभावना है.



Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1