Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions Based on Alphabetical Series...

Reasoning Questions Based on Alphabetical Series for SBI Clerk(Hindi)

प्रिय पाठको,
Reasoning Questions Based on Alphabetical Series for SBI Clerk(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions Based on Alphabetical Series for SBI Clerk

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Q1. अर्थपूर्ण शब्द “EMPLOYMENT” में ऐसे कितने वर्णों के युग्म है जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते है? 
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) तीन से अधिक

Q2. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा? 
CX    DW EV FU GT ?
(a) KM
(b) HS
(c) IR
(d) IJ
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. शब्द PHYSICAL के दुसरे, पांचवे, सातवें और आठवें वर्णों का केवल एक बार प्रयोग करते हुए यदि अंग्रेजी का केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस शब्द का दूसरा वर्ण आपका उत्तर होगा. यदि इस प्रकार एक से अधिक शब्द बनाना संभव है तो आपका उत्तर M होगा. यदि इस प्रकार का कोई भी शब्द बनाना संभव नहीं है तो आपका उत्तर N होगा. 
(a) I
(b) A
(c) L
(d) M
(e) N

Q4. ABTI के सभी वर्णों के साथ अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण कर सकते है और प्रत्येक शंब्द में प्रत्येक वर्ण का केवल एक बार प्रयोग किया जाता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (5-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अंकों का एक समूह दिया गया है जहाँ (a), (b), (c) और (d) के रूप में अक्षर/ प्रतीक के चार समुच्चय दिए गए हैं. आपको ज्ञात करना है कि दिए गए अक्षर /प्रतीक कोड के आधार पर और नीचे दिए गए शर्तों के आधार पर, चारों समुच्चय में से कौन सा अंको के समूह को दर्शाता है. यदि चारों समुच्चय में से कोई भी अक्षरों के समूह से मेल नहीं खाता है तो अपना उत्तर (e) चिन्हित करें, अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’.

Reasoning Questions Based on Alphabetical Series for SBI Clerk(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

अंक समूह की कोडिंग के लिए शर्तें:
1. यदि समूह का पहला अक्षर स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन है अतो कोड आपस में बदल जायेंगे.
2. यदि समूह का पहला वर्ण व्यंजन है और अंतिम वर्ण स्वर है तो स्वर के रूप में कोडित किया जायेगा.
3. यदि पहला साथ ही अंतिम वर्ण स्वर है तो कोडित पहले वर्ण के कोड के अनुसार किया जायेगा.

Q5. IRHMEJ
(a) 743@2
(b) 243@7
(c) 243@2
(d) 743@7
(e) इनमे से कोई नहीं

Q6. ALFJHE
(a) 69$23@
(b) @9$23@
(c) 69$236
(d) @9$236
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. FIKLRU
(a) 87#94$
(b) 57#94$
(c) 87#948
(d) $7#94$
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (8-11): नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये और शब्द क्रम का अनुसरण करते हुए प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
MEF   THY   JFG   KSY   NOE   RXB

Q8. जब पहले और दुसरे अक्षर के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो कितने पूर्ण अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण किया जा सकता है?
(a) तीन
(b) दो
(c ) एक
(d) पांच
(e ) इनमे से कोई नही

Q9. यदि प्रत्येक व्यंजन को वर्णमाला में पिछले वर्ण से बदल दिया जाता है और प्रत्येक स्वर को वर्णमाला में अगले वर्ण से बदल दिया जाता है, तो कितने शब्दों में अधिकतर दो स्वर होंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. यदि शब्दों को बायें से दायें वर्णक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो कौन सा शब्द दायें अंत से तीसरे स्थान पर स्थित होगा?
(a) MEF
(b) KSY
(c) JFG
(d) THY
(e) NOE

Q11. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक वर्ण को वर्णक्रम के अनुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है और प्रत्येक शब्द में पहले और दुसरे वर्ण के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है तो कितने अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण किया जा सकता है?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन से अधिक
(e) इनमे से कोई नही

Directions (12-15): निम्न प्रश्न नीचे दिए गए वर्णक्रम पर आधारित है. 
AAFBBFUUABFFAUCBBBFFFCCCCACAUUAABCCUFFCAUCCC

Q12. उपरोक्त वर्णक्रम में ऐसे कितने C है जिनके ठीक बाद स्वर है?  
(a) तीन
(b) दो
(c ) एक
(d) पांच
(e ) चार

Q13. यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी F को हटा दिया जाता है तो निम्न में से कौन बायें अंत से तीसरे के दायें से 12वें स्थान पर स्थित है?
(a) B
(b) U
(c) C
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14.निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बायें अंत से  15वें के बायें से चौथे स्थान पर स्थित होगा?  
(a) F
(b) U
(c) C
(d) A
(e) B

Q15. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने B है जिनके ठीक पहले स्वर है और ठीक बाद व्यंजन नहीं है?  
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक