Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for SBI...

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
यहाँ आठ व्यक्ति P,Q,R,S,T,U,V और W एक सर्किल के चारो ओर बैठे
है
. कुछ का मुख केंद्र की ओर है और कुछ का मुख नहीं
है
. इन्हें अलग-अलग रंग पसंद है सफेद, हरा, लाल, काला, गुलाबी, नीला, पीला और भूरा. P, R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ केवल एक व्यक्ति P और Q के मध्य स्थित है. S, Q के दायें से चौथे स्थान पर स्थित है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है, S के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. P को लाल रंग पसंद नहीं है. तीन व्यक्ति, लाल और भूरा रंग पसंद करने वाले
व्यक्तियों के मध्य बैठे है
.
वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग
पसंद है, भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
. S को सफ़ेद रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है, वह सफ़ेद रंग
पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
. R को नीला रंग पसंद है. यहाँ दो व्यक्ति S और T के मध्य स्थित है. यहाँ तीन व्यक्ति, गुलाबी और काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. T को गुलाबी या काला रंग पसंद नहीं है. यहाँ एक व्यक्ति, काला और हरा रंग पसंद करने
वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है
.
वह व्यक्ति जिसे लाल रंग
पसंद है, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है, काला रंग
पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
. V, गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें
से चौथे स्थान पर बैठा है
. U, V का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है, लाल रंग
पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख समान
दिशा में है
.(समान दिशा से तात्पर्य है कि यदि एक व्यक्ति का
मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे व्यक्ति का मुख भी केंद्र के ओर होगा
).T का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. P को भूरा रंग पसंद है.

Q1. निम्नलिखित में से किसे लाल रंग पसंद है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) W


Q2.यदि T का संबंध R से है और Q का संबंध S से है, तो इसी प्रकार P का संबंध किस से होगा?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) W

Q3. निम्नलिखित में से भूरा रंग पसंद करने वाले
व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर कौन स्थित है
?
(a) U
(b) S
(c) V
(d)W
(e) E


Q4. निम्नलिखित को सही सुमेलित कीजिये?
(a) T-सफ़ेद
(b) R-लाल
(c) S-पीला
(d)U-काला
(e) W-नीला


Q5. निम्नलिखित में से कौन सफ़ेद रंग पसंद करने वाले
व्यक्ति के विपरीत बैठा है
?
(a) U
(b) वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है.
(c) R
(d) वह व्यक्ति जिसे भूरा रंग पसंद है.
(e) वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है.

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
आठ वैज्ञानिक, अर्थात A, B, C, D,
E, F, G
और H एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. वह सभी सेमिनार में शामिल होने के लिए अलग-अलग
देशो की यात्रा करेंगे
, अर्थात फ्रांस, इटली, चीन, नेपाल, जापान, रूस, ब्राजील और नॉर्वे परन्तु
आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
.
•G, जापान की यात्रा करने वाले व्यक्ति के दायें
से तीसरे स्थान पर बैठा है
. वह व्यक्ति जो नॉर्वे की यात्रा करेगा, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. A और E एक-दूसरे के निकटतम पडोसी
है
. न तो A न ही E या तो जापान या नॉर्वे की यात्रा करेंगे. न तो A न ही E, G के निकटतम पडोसी है.
•H, फ्रांस की यात्रा करने वाले व्यक्ति के दायें
से तीसरे स्थान पर बैठा है
. न तो A न ही E, फ्रांस की यात्रा करेंगे. H, नोर्वे की यात्रा नहीं करेगा.
केवल दो व्यक्ति E और ब्राज़ील की यात्रा करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. वह व्यक्ति जो इटली की यात्रा कर रहा है, D के ठीक बायें बैठा है.
केवल एक व्यक्ति E और B के मध्य बैठा है. C, ब्राज़ील की यात्रा करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
•E, चीन की यात्रा नहीं करेगा.
वह व्यक्ति जो रूस की यात्रा करेगा वह रेखा के
अंतिम छोर पर बैठा है
.

Q6.निम्नलिखित में से कौन E और B के ठीक मध्य बैठा है?
(a)वह व्यक्ति जो जापान की यात्रा कर रहा है
(b)वह व्यक्ति जो फ्रांस की यात्रा कर रहा है
(c)D
(d)A
(e)वह व्यक्ति हो नॉर्वे की यात्रा कर रहा है

Q7. उपरोक्त दी गयी बैठने के व्यवस्था में एक
निश्चित आधार पर
‘H’ का संबंध ‘ब्राज़ील’ से है. ‘B’ का संबंध नेपाल से है. इसी प्रकार.  समान
पैटर्न में
‘_____’  का
संबंध
जापानसे है.
(a)F
(b)G
(c)A
(d)D
(e)C

Q8.निम्नलिखित में से D के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a)केवल दो व्यक्ति D के बायें बैठे है.
(b)D, ब्राज़ील की यात्रा करने वाले व्यक्ति के दायें
से दूसरे स्थान पर बैठा है
.
(c)E और B, D के निकटतम पडोसी है.
(d)D, नॉर्वे की यात्रा करेगा.
(e) इनमे से कोई भी सत्य नहीं है

Q9.कितने व्यक्ति C और इटली की यात्रा करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है?
(a)कोई नहीं
(b)एक
(c)दो
(d)तीन
(e)चार

Q10.निम्नलिखित में से कौन रेखा के अंतिम छोर पर
बैठे है
?
(a)A और नॉर्वे की यात्रा करने वाला व्यक्ति
(b)वह व्यक्ति जो जापान की यात्रा करेगा और E
(c)C और G
(d)वह व्यक्ति जो चीन और रूस की यात्रा करेंगें
(e)इनमे से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
यहाँ सात शिक्षक – M, N, O, P, Q, R और S – जोकि अलग-अलग विषय
पढ़ाते है
अर्थात – हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और
जीवविज्ञान परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
. वह सोमवार से शुरू करते हुए सप्ताह के अलग-अलग दिन पढ़ाते है. इन्हें अलग-अलग रंग भी पसंद है, जैसे – लाल, हरा, काला, सफेद, पीला, बैंगनी और नारंगी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
N, जोकि बैगनी रंग पसंद करता है, सप्ताह के चौथे दिन पढाता है परन्तु वह न तो
हिंदी न ही जीव विज्ञान पढाता है
.
दो व्यक्ति, N और R के बीच के दिन पढाते है और
इनमे से कोई भी सप्ताह के पहले दिन नहीं पढाता है
. यहाँ एक व्यक्ति M और O के मध्य बैठा है. O, सप्ताह के या तो पहले या तीसरे दिन नहीं पढाता
है
. O को हरा रंग पसंद है और वह हिंदी पढाता है. वह व्यक्ति जो गणित पढाता है, सप्ताह के अंतिम
दिन पढाता है और उसे काला रंग पसंद है
. P, M जिस दिन पढाता है उसके या तो ठीक पहले या ठीक बाद वाले दिन नहीं पढाता है, जोकि या तो पीला या लाल या सफ़ेद रंग पसंद नहीं
करता है
.
S, O के ठीक बाद में पढाता है और उसे लाल रंग पसंद
है
. Q को पीला रंग पसंद नहीं है और वह रसायन विज्ञान
पढाता है
. M या तो भौतिक या विज्ञान नहीं पढाता है. वह व्यक्ति जो अंग्रेजी पढाता है वह, हिंदी
पढाये जाने वाले दिन के ठीक अगले दिन क्लास लेगा
.

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म निश्चित रूप से
गलत है
?
(a)O – हराहिंदी
(b)M – नारंगीजीव विज्ञान
(c)Q – सफ़ेद  –रसायन विज्ञान
(d)R – हराहिंदी
(e)इनमे से कोई नहीं

Q12.निम्नलिखित में से कौन सप्ताह के पांचवे दिन
पढाता है
?
(a)वह व्यक्ति जिसे नारंगी रंग पसंद है
(b)वह व्यक्ति जो गणित पढाता है
(c)वह व्यक्ति जो हिंदी पढाता है
(d)वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है
(e)इनमे से कोई नहीं

Q13.निम्नलिखित में से कौन विज्ञान पढाता है?
(a)वह व्यक्ति जिसे बैगनी रंग पसंद है
(b)वह व्यक्ति जिसे नारंगी रंग पसंद है
(c)वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसदं है
(d)या तो वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है या वह
व्यक्ति जिसे बैगनी रंग पसंद है
(e)इनमे से कोई नहीं

Q14.यदि ‘N’ का संबंधहरे से है और ‘S’ का संबंध काले से है तो निम्नलिखित में से ‘M’ किस से सम्बंधित है?
(a)पीला
(b)बैगनी
(c)सफ़ेद
(d)नारंगी
(e)इनमे से कोई नहीं

Q15.निम्नलिखित में से कौन भौतिक विज्ञान पढाता है?
(a)वह व्यक्ति जो सप्ताह के चौथे दिन पढाता है
(b)वह व्यक्ति जो Q के ठीक पहले पढाता है
(c) वह व्यक्ति जो Q के ठीक बाद पढाता है
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमे से कोई नहीं




Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1



CRACK SBI PO 2017





More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.



9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.