Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning for IDBI Executive 2018: 9th...

Reasoning for IDBI Executive 2018: 9th April(Hindi)

प्रिय पाठको,

Reasoning for IDBI Executive 2018: 9th April
Reasoning Questions for IDBI Executives 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F और G सात सदस्य एक रेखा में (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो) उत्तर की ओर मुख करके खड़े है और और यह सभी छुट्टियों के लिए अलग-अलग हिल स्टेशन जा रहे है. हिल स्टेशन है- नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, शिमला, रानीखेत, कौसानी और कानताल परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. C और B के मध्य उतने ही व्यक्ति है जितने G, जोकि न तो रानीखेत न ही नैनीताल जायेगा, और C, जोकि न तो मसूरी न ही शिमला जायेगा, के मध्य है. D, जोकि रेखा के बायें अंत से तीसरे स्थान पर स्थित है, न तो रानीखेत जायेगा न ही मसूरी जायेगा और E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, E जोकि धनौल्टी छुट्टियों के लिए जायेगा. F और C पडोसी है. वह व्यक्ति जो कौसानी जायेगा, मसूरी जाने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है, जोकि किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. G, रेखा के बायें अंत पर बैठा है. यहाँ केवल एक व्यक्ति, नैनीताल जाने वाले व्यक्ति और कानताल जाने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) वह व्यक्ति जो कसौनी जा रहा है. F के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है 
(b) D, E के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है 
(c) F, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है 
(d) B, रानीखेत जाने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) C और E पडोसी है 
(b) E, F के ठीक बायें स्थित है 
(c) C, D के ठीक बायें स्थित है 
(d) A, D के ठीक बायें स्थित है 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3.  निम्नलिखित में कौन दायें छोर पर स्थित है?
(a) डेटा अपर्याप्त 
(b) G
(c) B
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन पड़ोसियों के दो युग्म है?
(a) A, C और D, C
(b) A, B और E, G
(c) D, C और E, F
(d) C, F और C, E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. F का स्थान कौन सा है?
(a) E के ठीक दायें.
(b) G के बायें से तीसरे स्थान पर 
(c) C के ठीक बायें
(d) B के दायें से पांचवे स्थान पर 
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. कथनों का अनुसरण दो निष्कर्षो द्वारा किया जाता है:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है. 
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है. 
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है. 
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है. 
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है. 
Q6. कथन : N=P,P≤F,F≥L,L=K 
निष्कर्ष : I. F=K
II. F>K
Q7. कथन : Z>T<M<J 
निष्कर्ष : I. T<J
II. J<Z
Q8. कथन : Q=Z,C≥G,G≥Q,Q≥R,J≥C 
निष्कर्ष : I. G≥Z
II. C≥R
Q9. कथन :  A>B>C<D>E>F
निष्कर्ष : I. E>C
II. F>B
Q10. कथन : K<L,K>M,M≥N,N>O 
निष्कर्ष : I. O<M
II. O<K
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q, G के नाना है, G जोकि L और C की संतान है. J, B के ब्रदर इन लॉ है. A, Q की पुत्री है और  is J की भांजी/भतीजी है. B, C की सास है. Q की केवल दो पुत्रियाँ है और कोई भी पुत्र नहीं है. J और Q सहोदर है.
Q11. G किस प्रकार B से सम्बंधित है?
(a) पोती
(b) पोता
(c) डॉटर इन लॉ
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q12. J और L के मध्य क्या संबंध है?
(a) J, L का पिता है 
(b) L, J का भाई है
(c) L , J  के भाई की पुत्री है 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q13. A किस प्रकार G से सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b) पिता
(c) आंटी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (14–15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A अपनी दुकान से 40 मीटर पूर्व की और चलता है और फिर दायें मुड़ता है और 20 मीटर चलता है. वह फिर से दायें मुड़ता है और 30 मीटर चलता है. अंततः वह दायें मुड़ता है और 10 मीटर चलकर स्टेशन पहुँचता है. 
Q14. उसकी दुकान से स्टेशन किस दिशा में स्थित है? 
(a) दक्षिण
(b) दक्षिणपूर्व
(c) उत्तर पूर्व
(d) उत्तरपश्चिम
(e) पूर्व
Q15. A द्वारा स्टेशन पहुँचने के लिए कुल कितनी दूरी तय की गयी? 
(a) 100 मीटर
(b) 40 मीटर 
(c) 80 मीटर
(d) 60 मीटर
(e) 50 मीटर



Reasoning for IDBI Executive 2018: 9th April(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Reasoning for IDBI Executive 2018: 9th April(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

     Reasoning for IDBI Executive 2018: 9th April(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning for IDBI Executive 2018: 9th April(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1