प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Questions for IBPS Exam 2019:
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है। परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।
Directions (1-2): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व की ओर चलना आरम्भ करता है। 5 किमी चलने के बाद वह बाएं मुड़ता है और 3 किमी चलता है। यहाँ से वह अपने दाएं ओर मुड़ता है और 4 किमी चलता है। इसके बाद वह अपने दाएं ओर मुड़कर 7 किमी चलता है। फिर वह अपने दाएं ओर मुड़ता है और 12 किमी चलकर बिंदु Y पर रुक जाता है।
Q1. यदि बिंदु Z बिंदु Y से उत्तर में 4 किमी दूर है तो बिंदु Z और बिंदु X के मध्य कितनी दूरी है?
6किमी
4किमी
5किमी
3किमी
इनमें से कोई नहीं
Q2. बिंदु Y के संदर्भ में बिंदु X कितनी दूर (न्यूनतम दूरी) और किस दिशा में है?
3 किमी, दक्षिण-पूर्व
3√2, उत्तर-पूर्व
5 किमी, उत्तर-पूर्व
4√2, दक्षिण-पश्चिम
इनमें से कोई नहीं
Q3. A, D से 1मी पश्चिम में है। F, E से 5 किमी दक्षिण में है। B, D से 2 मी उत्तर में है, जो C से 4मी उत्तर में है। E, B से 3मी पूर्व में है। बिंदु F, A के संदर्भ में किस दिशा में है?
उत्तर पश्चिम
उत्तर पूर्व
दक्षिण पश्चिम
दक्षिण पूर्व
इनमें से कोई नहीं
Q4. मनु बिंदु X से 4 किमी चलना आरम्भ करता है, फिर वह बाएं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। उसके बाद वह दाएं ओर मुड़कर 6 किमी चलने के बाद बाएं ओर मुड़ता है और 7 किमी चलता है। बिंदु Y पर पहुँचने से पहले वह बाएं ओर मुड़ता है और 8 किमी चलता है तथा अंत में दाएं ओर मुड़कर 9 किमी चलता है। यदि अंतत: वह बिंदु Y पर पश्चिम की ओर उन्मुख है, तो आरम्भ में मनु किस दिशा को ओर उन्मुख था?
पूर्व
पश्चिम
दक्षिण
उत्तर
इनमें से कोई नहीं
Directions (5-6): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
बिंदु P, बिंदु R से 5किमी पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु Q से 4किमी दक्षिण में है। बिंदु S बिंदु Q से 3 किमी पूर्व में है। बिंदु T बिंदु S के पश्चिम में है।
Q5. यदि बिंदु Q बिंदु T से इतनी दूरी पर है जितना बिंदु S है, तो बिंदु T, बिंदु P से किस दिशा में है?
उत्तर
उत्तर पश्चिम
उत्तर पूर्व
दक्षिण
इनमें से कोई नहीं
Q6. बिंदु P और बिंदु S के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी होगी?
80किमी
√79किमी
√80 किमी
√57किमी
इनमें से कोई नहीं
Directions (7-8): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
राम, श्याम से 5 मी पूर्व की दूरी पर खड़ा है। दोनों 5 मी उत्तर दिशा की ओर चलना आरम्भ करते हैं, फिर राम क्रमानुगत तीन बार बाएं ओर मुड़ता है और क्रमश: 5 मी, 3मी, 2मी चलता है तथा श्याम क्रमानुगत तीन बार दायें ओर मुड़ता है और क्रमश: 5मी,3मी,2मी चलता है।
Q7. श्याम के अंतिम बिंदु के संदर्भ में राम के अंतिम बिंदु की दूरी कितनी है और किस दिशा में है?
पश्चिम, 2मी
पूर्व, 1मी
पश्चिम,1मी
पूर्व, 5मी
इनमें से कोई नहीं
Q8. श्याम के आरंभिक बिंदु के संदर्भ में राम का अंतिम बिंदु किस दिशा में है तथा इनकी न्यूनतम दूरी क्या है?
उत्तर पश्चिम, 3मी
उत्तर पूर्व, 22मी
दक्षिण पश्चिम, 22मी
उत्तर पश्चिम, 22मी
इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर चलना आरम्भ करता है। 5किमी चलने के बाद वह बिंदु X पर पहुँचता है। यहाँ से वह दाएं ओर मुड़ता है और 3किमी चलता है फिर वह दोबारा से दाएं ओर मुड़ता है और 2 किमी चलता है तथा बिंदु Y पर पहुँचता है। यहाँ से वह बाएं ओर मुड़ता है तथा 2 किमी चलता है। इसके बाद वह बाएं ओर मुड़ता है तथा 3 किमी चलता है और बिंदु Z पर पहुँचता है।
Q9. व्यक्ति के द्वारा लिए गए पहले मोड़ से बिंदु Z के मध्य न्यूनतम दूरी तथा दिशा ज्ञात कीजिए।
√23किमी, उत्तर पूर्व
√11किमी, दक्षिण पश्चिम
√21किमी, उत्तर-पश्चिम
√26किमी, उत्तर-पूर्व
इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि बिंदु Q बिंदु Y से 5 किमी पूर्व में है तो X के संदर्भ में Q की दिशा ज्ञात कीजिए।
उत्तर-पूर्व
दक्षिण-पूर्व
उत्तर-पश्चिम
दक्षिण
इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक व्यक्ति पूर्व दिशा की ओर चलना आरंभ करता है और 3 कि.मी. तक चलता है, फिर दायें ओर मुड़ता है और 5 कि.मी. चलता है, फिर बायीं ओर मुड़ता है और 4 कि.मी. चलता है और फिर से दायीं ओर मुड़ता है और 6 कि.मी. चलता है। फिर वह तीन बार क्रमानुगत बायीं ओर मुड़ता है और क्रमशः 7 कि.मी. है, 15 कि.मी. और 4 कि.मी. चलता है।
Q11.यदि अब व्यक्ति पश्चिम दिशा की ओर उन्मुख है, तो आरम्भ में उसने कौन सी दिशा से चलना शुरू किया था?
उत्तर
पश्चिम
पूर्व
दक्षिण
इनमें से कोई नहीं
Q12. व्यक्ति के आरंभिक और अंतिम बिंदु के बीच सबसे कम दूरी कितनी है?
√41
√29
3√43
2√29
इनमें से कोई नहीं
Q13. तीसरी बार मुड़ने के सन्दर्भ में, अंतिम बिंदु कौन सी दिशा में है?
उत्तर पूर्व
उत्तर पश्चिम
दक्षिण पूर्व
दक्षिण पश्चिम
इनमें से कोई नहीं
Q14. श्याम बिंदु A से उत्तर दिशा में यात्रा आरम्भ करता है। 3 कि.मी. की यात्रा करने के बाद, वह बिंदु B पर पहुँचता है। वहां से वह दायीं ओर मुड़ता है और 6 कि.मी. यात्रा करता है। फिर वह बिंदु C पर पहुँचता है और वहां से वह बायीं ओर मुड़ता है और 2 कि.मी. चलता है और बिंदु D पर पहुँच जाता है। वहां से बायीं ओर मुड़ता है और 3 कि.मी. चलने के बाद, वह अंततः बिंदु E पर रुक जाता है। बिंदु E और बिंदु A के बीच सबसे कम दूरी कितनी है?
√32
√34
3√2
2√3
इनमें से कोई नहीं
Q15. अपने घर से 50 कि.मी. की दूरी तय करते हुए, पूनम बायीं ओर मुड़ती है और 20 कि.मी. और चलती है। फिर, उत्तर की ओर मुड़ते हुए, वह 30 कि.मी. चलती है और अपने घर की ओर चलना शुरू करती है। अब वह कौन सी दिशा में चल रही है?
उत्तर-पश्चिम
उत्तर
दक्षिण-पश्चिम
पूर्व
इनमें से कोई नहीं