Q1.कथन: लोग अपनी राशी का
निवेश बैंक में एफडी तथा आरडीएस
में करने की बजाय डाक घर के फिक्स्ड डिपॉजिट
(एफडी) तथा आवर्ती जमा (आरडीएस) में निवेश कर रहे है.
निवेश बैंक में एफडी तथा आरडीएस
में करने की बजाय डाक घर के फिक्स्ड डिपॉजिट
(एफडी) तथा आवर्ती जमा (आरडीएस) में निवेश कर रहे है.
निम्नलिखित में से कौन सा संभावित कारण हो सकता है?
(A) बैंक में जमा राशि सुरक्षित तथा विश्वसनीय नहीं
माना जाता है।
माना जाता है।
(B) बैंक, डाकघर की तुलना में एफडी और आरडी पर कम
ब्याज दर देता है.
ब्याज दर देता है.
(C) भारत में अधिकांश लोग बैंकिंग प्रणाली से संबंधित नहीं हैं।
(D) डाकघरों, बैंकों की तुलना में व्यापक रूप से
उपलब्ध हैं।
उपलब्ध हैं।
(a) केवल (A), (C) तथा (D)
(b)केवल (A), (B) तथा (C)
(c)केवल (B), (C) तथा (D)
(d)केवल (D)
तथा (C)
तथा (C)
(e)इनमे से कोई नहीं
Q2.कथन: गूगल ने लून परियोजना का परिक्षण करने के लिए भारत की अनुमति प्राप्त की, जिसके अंतर्गत कंपनी आकाश में गुब्बारे से इंटरनेट प्रदान करेगी, इस प्रयास का उद्देश्य सस्ती इन्टरनेट सेवा
प्रदान करना है.
प्रदान करना है.
निम्नलिखित में से किस
जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का तात्पर्य है कि दी गयी जानकारी से सीधे अर्थ
नहीं निकला जा सकता बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है).
जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का तात्पर्य है कि दी गयी जानकारी से सीधे अर्थ
नहीं निकला जा सकता बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है).
(a) लून परियोजना से देश के ग्रामीण क्षेत्रो में इन्टरनेट को बढावा मिलेगा
(b) इस परियोजना के कारण उपयोगकर्ता की गोपनियेता समाप्त हो जाएगी.
(c) इस परियोजना के कारण हमारे देश को देखने, संवेदेनशील जानकारियों को प्राप्त
करने का अवसर प्राप्त होगा. जिससे हमारा देश कमजोर हो सकता है.
करने का अवसर प्राप्त होगा. जिससे हमारा देश कमजोर हो सकता है.
(d) कंपनी इस परियोजना से काफी लाभ कमा सकती है
(e) इनमे से कोई नहीं
- Q3.कथन: देश X की केन्द्र सरकार ने 30 से 50 प्रायोजित योजनाओ की छँटाई करने की योजना बनाई है, यह एक ऐसा कदम है जो उसे ‘प्रमुख से प्रमुख
योजनाओं’ पर ध्यान केन्द्रित करने की अनुमति देगा और सरकार द्वारा आवश्यक
मुद्दों पर ध्यान न देने की आलोचना से बचाएगा
निम्नलिखित में से कौन सा कथन देश X द्वारा लिए निर्णय को बढावा देता
है?
है?
(a) देश X की सरकार अपने राज्य में ठीक प्रकार धन का आबंटित करने में सक्षम नहीं
है
है
(b) देश X की सरकार ने पाया की यह परियोजना गरीब लोगो के लिए लाभकारी नहीं है.
(c) सरकार और सामाजिक समावेश का मुख्य लक्ष्य है अधिक धन को
एकत्रित करना.
एकत्रित करना.
(d) देश X की सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबी को मिटाना तथा देश में शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाना.
(e) यह निर्णय देश X की सरकार को राज्य में सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों पर अधिक व्यय करने में सहायता
करेगा.
करेगा.
Q4.कथन: भारत सरकार ने डाकघर और पीपीएफ अकाउंट बैंकों द्वारा प्रस्तुत लघु बचत योजनाओ
पर ब्याज दर कम करने का निर्णय लिया है
निम्नलिखित में
से लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर कम करने के लिए संभावित कारण नहीं हो सकता
है?
से लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर कम करने के लिए संभावित कारण नहीं हो सकता
है?
(A) बैंक पूरी तरह से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्राहकों को
देने वाले ऋण की ब्याज दरो में की गयी कटौती को पारित करने में सक्षम नहीं है.
देने वाले ऋण की ब्याज दरो में की गयी कटौती को पारित करने में सक्षम नहीं है.
(B) अधिकांश लोग बैंक एफडी,
जो ब्याज दर कम देती है, के
बजाय डाकघर लघु बचत योजनाओं में निवेश की ओर उन्मुख है.
जो ब्याज दर कम देती है, के
बजाय डाकघर लघु बचत योजनाओं में निवेश की ओर उन्मुख है.
(C) जमाकर्ता अल्प अवधि में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं.
(D) जमाकर्ता बैंकों द्वारा प्रस्तुत
बचत योजनाओं में रुचि खो बैठे है.
बचत योजनाओं में रुचि खो बैठे है.
(E) बैंक को आम तौर पर लोगों
को ऋण प्रदान है, जबकि डाकघर ऐसी किसी प्रकार की सुविधा प्रदान नहीं करता है।
को ऋण प्रदान है, जबकि डाकघर ऐसी किसी प्रकार की सुविधा प्रदान नहीं करता है।
(a) केवल (B), (C) तथा (D)
(b) केवल (B)
तथा (C)
तथा (C)
(c) केवल (A) तथा (D)
(d) केवल (C) तथा (E)
(e) केवल (A),
(C) तथा (D)
(C) तथा (D)
Q5.कथन: भारत में सौर
बिजली उर्जा की दरों ने 4.63 रुपए प्रति यूनिट के निचले स्तर के रिकार्ड को को
छुआ, जिसके कारण भारत की स्वच्छ ऊर्जा ड्राइव 160 अरब डॉलर की तेजी से प्राप्त की है तथा जीवाश्म ईंधन हवा को प्रदूषित करते है
इनकी दरें भी काफी ज्यादा है.
बिजली उर्जा की दरों ने 4.63 रुपए प्रति यूनिट के निचले स्तर के रिकार्ड को को
छुआ, जिसके कारण भारत की स्वच्छ ऊर्जा ड्राइव 160 अरब डॉलर की तेजी से प्राप्त की है तथा जीवाश्म ईंधन हवा को प्रदूषित करते है
इनकी दरें भी काफी ज्यादा है.
निम्नलिखित में से किस
जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का तात्पर्य है कि दी गयी जानकारी से सीधे अर्थ
नहीं निकला जा सकता बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है)
जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का तात्पर्य है कि दी गयी जानकारी से सीधे अर्थ
नहीं निकला जा सकता बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है)
(a)बहुत-सी निजी कंपनियों ने
भारत में सौर ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश किया।
भारत में सौर ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश किया।
(b) सरकार स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
(c) भारत में कार्बन डाइऑक्साइड (CO_2) का स्तर बढ़ रहा है.
(d) सरकार सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए कार्य कर रही
है.
है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6.कथन: रेलवे ने टिकट रद्द करने का प्रभार दोगुना कर
दिया है रेलवे ने इस नियम में बदलाव में ईमानदार यात्रियों की सहायता के लिए किया
है, जिनके पास स्थायी टिकट है.
दिया है रेलवे ने इस नियम में बदलाव में ईमानदार यात्रियों की सहायता के लिए किया
है, जिनके पास स्थायी टिकट है.
निम्नलिखित कथन में से किस
कथन को ग्रहण किया जा सकता है? (ग्रहण का तात्पर्य है की कुछ ग्रहण करने की संभावना है न कि
कुछ सीधे रूप में ग्रहण किया गया है)
कथन को ग्रहण किया जा सकता है? (ग्रहण का तात्पर्य है की कुछ ग्रहण करने की संभावना है न कि
कुछ सीधे रूप में ग्रहण किया गया है)
(a) स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान के बाद किराये में कोई वापसी
होगी।
होगी।
(b) यह टिकट के दुरुपयोग की जांच में मदद करेगा।
(c) दलाल फर्जी नामों से अधिक टिकट बुक करने में सक्षम नहीं होंगे.
(d) टिकटों की कालाबाजारी बंद होगी.
(e) लोगों की अधिक संख्या स्थायी
टिकट प्राप्त करने में सक्षम होगी.
टिकट प्राप्त करने में सक्षम होगी.
Q7.Statement: भारत सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 1.60 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है तथा डीजल पर 40
पैसे की बढ़ोतरी की गयी है।
पैसे की बढ़ोतरी की गयी है।
निम्नलिखित में से किस
जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का तात्पर्य है कि दी गयी जानकारी से सीधे अर्थ
नहीं निकला जा सकता बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है)
जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का तात्पर्य है कि दी गयी जानकारी से सीधे अर्थ
नहीं निकला जा सकता बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है)
(a) सरकार ने देश में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए किया।
(b) सरकार ने चालू खाते के घाटे (सीएडी) के अंतराल को कम करने
के लिए किया है।
के लिए किया है।
(c) सरकार ने घाटे में चल रही भारतीय तेल कंपनियों की
क्षतिपूर्ति के लिए लिए किया है।
क्षतिपूर्ति के लिए लिए किया है।
(d) सरकार ने अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए किया है ताकि बजटीय
लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8.कथन: देश A की सरकार
ने अमीर परिवारों से एलपीजी सब्सिडी लेने का फैसला किया है ताकि मुक्त स्वच्छ रसोई
ईंधन अधिक से अधिक गरीब परिवारों तक उपलब्ध कराया जा सके और जनता के पैसे का
सामाजिक रूप से उपयोग किया जा सके ।
ने अमीर परिवारों से एलपीजी सब्सिडी लेने का फैसला किया है ताकि मुक्त स्वच्छ रसोई
ईंधन अधिक से अधिक गरीब परिवारों तक उपलब्ध कराया जा सके और जनता के पैसे का
सामाजिक रूप से उपयोग किया जा सके ।
उपरलिखित निष्कर्ष
के आधार पर निश्चित रूप से सत्य क्या है?
के आधार पर निश्चित रूप से सत्य क्या है?
(a) देश A के लोगो को को स्वेच्छा से सब्सिडी देना होगी.
(b) देश A की सरकार को गरीब और अमीर परिवारों के बीच अंतर करना
चाहिए.
चाहिए.
(c) देश A की सरकार इस कदम को लागू करने से लाखों रुपये को
बचाने में सक्षम हो जाएगी.
बचाने में सक्षम हो जाएगी.
(d) एक विशेष आय वर्ग के लोगों ने सब्सिडी की अनुमति नहीं दी
जानी चाहिए।
जानी चाहिए।
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन: बिहार राज्य निर्वाचन 2015, राज्य में आयोजित
विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा में समग्र 56.8% मतदान दिये गए यह 2000 के बाद से सबसे अधिक मतदान देने के आकडे दर्ज किये गये है
विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा में समग्र 56.8% मतदान दिये गए यह 2000 के बाद से सबसे अधिक मतदान देने के आकडे दर्ज किये गये है
निम्नलिखित में
से कौन सा वर्ष कारण 2015 में उच्च मतदान प्राप्त करने का संभावित
कारण हो सकता है?
से कौन सा वर्ष कारण 2015 में उच्च मतदान प्राप्त करने का संभावित
कारण हो सकता है?
(a) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था
(b) मतदाताओं की बड़ी संख्या का मतदाता सूची शामिल होना
(c) माओवादियों द्वारा चुनाव का बहिष्कार।
(d) निर्वाचन आयोग द्वारा
मतदान जागरूकता के अभियान चलाना
मतदान जागरूकता के अभियान चलाना
(e)केवल(a) तथा (d)
Q10. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर)
बिहार में विभिन्न स्थानों से दिवाली और छठ त्योहारों के कारण विशेष ट्रेनों के 22 जोड़े ट्रेन यात्रियों चलाने का निर्णय लिया है ताकि यात्रियों को सुविधा मिले
तथा भीड़ कम की जा सके है।
बिहार में विभिन्न स्थानों से दिवाली और छठ त्योहारों के कारण विशेष ट्रेनों के 22 जोड़े ट्रेन यात्रियों चलाने का निर्णय लिया है ताकि यात्रियों को सुविधा मिले
तथा भीड़ कम की जा सके है।
निम्नलिखित में से किस
जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का तात्पर्य है कि दी गयी जानकारी से सीधे अर्थ
नहीं निकला जा सकता बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है)
जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का तात्पर्य है कि दी गयी जानकारी से सीधे अर्थ
नहीं निकला जा सकता बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है)
(a) बिहार के लोग त्योहारों को प्यार करते है.
(b) अधिकांश लोग स्थायी टिकट मिल जाएगा.
(c) पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) यात्रियों की भीड़ स्पष्ट करने
में सक्षम हो जाएगा।
में सक्षम हो जाएगा।
(d) दिवाली और छठ बिहार के लोगों के लिए सबसे शुभ त्योहार हैं.
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें तथा नीचे
दिए प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
दिए प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
कथन: आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से एक रेलवे
टिकट बुकिंग करना कभी आसान अनुभव नहीं है परन्तु एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ
है कि तत्काल कोटे के अंतर्गत 2 लाख से अधिक रेलवे टिकटों को सिर्फ 30 सेकंड की वजह से ट्रेवल एजेंटों द्वारा बुक करवाया जाता है, जबकि दुसरे लोगो के
लिए इस साईट से टिकट बुक करना लगभग आसंभव जैसा है.
टिकट बुकिंग करना कभी आसान अनुभव नहीं है परन्तु एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ
है कि तत्काल कोटे के अंतर्गत 2 लाख से अधिक रेलवे टिकटों को सिर्फ 30 सेकंड की वजह से ट्रेवल एजेंटों द्वारा बुक करवाया जाता है, जबकि दुसरे लोगो के
लिए इस साईट से टिकट बुक करना लगभग आसंभव जैसा है.
Q11. निम्नलिखित में से किस जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है? (एक अनुमान का तात्पर्य है कि दी गयी जानकारी से सीधे अर्थ नहीं निकला जा सकता
बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है)
बल्कि इस से अनुमान लगाया जा सकता है)
(a) सबके लिये तत्काल टिकट बुक करना आसन नहीं है.
(b) लोगो को पहले से ही
टिकट बुक करवा लेनी चाहिए तत्काल टिकट पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.
टिकट बुक करवा लेनी चाहिए तत्काल टिकट पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.
(c) भारतीय रेलवे को देश भर में सभी ट्रेवल एजेंटों पर प्रतिबंध लगाने चाहिए।
(d) लोगो को अंतिम समय में
यात्रा के लिए रेलवे पर निर्भर नहीं करना चाहिए।
यात्रा के लिए रेलवे पर निर्भर नहीं करना चाहिए।
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. सरकार द्वारा आईआरसीटीसी के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए ताकि वह टिकट बुकिंग
को यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त बनाने कदम उठाये?
को यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त बनाने कदम उठाये?
(a) सरकार को आईआरसीटीसी का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए और टिकट रेलवे आरक्षण
काउंटरों पर बेचा जाना चाहिए।
काउंटरों पर बेचा जाना चाहिए।
(b) एक सख्त कार्रवाई आईआरसीटीसी अधिकारियों के खिलाफ लिया जाना चाहिए।
(c) आईआरसीटीसी किसी भी नए ट्रैवल एजेंट को लाइसेंस देने के लिए अनुमति नहीं दी
जानी चाहिए। (d) तत्काल टिकट रेलवे काउंटर
से ही बेचा जा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
जानी चाहिए। (d) तत्काल टिकट रेलवे काउंटर
से ही बेचा जा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
(e) केवल (b)तथा (d)
Q13.कथन: भारतीय कार निर्माता ने अक्टूबर के महीने प्रभावशाली
22% की बढ़ोतरी दर्ज की जिसमे उन्होंने 2.66 लाख यूनिट की बिक्री की, यह भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के इतिहास में तीसरे सबसे अधिक
बिक्री एक महीने में की गयी है.
22% की बढ़ोतरी दर्ज की जिसमे उन्होंने 2.66 लाख यूनिट की बिक्री की, यह भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के इतिहास में तीसरे सबसे अधिक
बिक्री एक महीने में की गयी है.
निम्नलिखित में से कौन सा कारण चौ-पहिया वाहन की
बिक्री में वृद्धि का संभावित कारण है?
बिक्री में वृद्धि का संभावित कारण है?
(A) चौ-पहिया वाहनों के नए खरीदारों पर नए करों का अधिरोपण.
(B) आयातित कारों की घरेलू मांग में वृद्धि
(C) निर्माता खुदरा ग्राहकों के लिए भारी छूट की पेशकश.
(D) कारों की डिलीवरी में प्रतीक्षा अवधि में कमी
(E) बाजार में नए मॉडलों के आगमन.
(a) केवल(A), (C)तथा (D)
(b) केवल (B), (C) तथा (E)
(c) केवल (C), (D) तथा (E)
(d) केवल (B), (C) तथा (D)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14कथन: भारतीय रेल एक नई योजना के अंतर्गत प्रतीक्षारत
यात्रियों के लिए अगले विकल्प ट्रेन में टिकट की पुष्टि करने के विकल्प दिये हैं, जब वह अपने ऑनलाइन टिकट बुक करते है।
यात्रियों के लिए अगले विकल्प ट्रेन में टिकट की पुष्टि करने के विकल्प दिये हैं, जब वह अपने ऑनलाइन टिकट बुक करते है।
निम्नलिखित उपर दी गयी सूचना का क्या निष्कर्ष
निकलता है?
निकलता है?
(a) एक ट्रेन की प्रतीक्षा में यात्रियों को एक ही मार्ग पर चलने वाली अगली ट्रेन
में स्थायी टिकेट प्रदान करने का विकल्प दिया जाएगा।
में स्थायी टिकेट प्रदान करने का विकल्प दिया जाएगा।
(b) उन यात्रियों को जिन्हें वैकल्पिक ट्रेन में टिकेट
प्रदान की जाएँगी उनका नाम उनकी मूल ट्रेन की प्रतीक्षा चार्ट में नहीं होगा.
प्रदान की जाएँगी उनका नाम उनकी मूल ट्रेन की प्रतीक्षा चार्ट में नहीं होगा.
(c) आरक्षित डिब्बे में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने वाले लोगों को बहुत
सख्ती से जुर्माना किया जाएगा।
सख्ती से जुर्माना किया जाएगा।
(d) इस पहल से रेलवे अधिक
यात्रियों को स्थाई सीटें पाने में आसानी होगी तथा रेलवे को रिक्त सीटों से अधिक राजस्व
कमाने में मदद मिलेगी
यात्रियों को स्थाई सीटें पाने में आसानी होगी तथा रेलवे को रिक्त सीटों से अधिक राजस्व
कमाने में मदद मिलेगी
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (15): महत्वपूर्ण प्रश्नों के उतर देने के निर्णय लेने में, यह
अपेक्षा की जाती है कि “मजबूत” तथा “कमजोर” निर्णय को वर्गीकृत किया जा सके. “मजबूत”
कथन वह कथन होते है जो बेहद महत्वपूर्ण तथा सीधे प्रश्न से सम्बंधित होते है. तथा “कमजोर” कथन वह कथन होते है जो कम महत्वपूर्ण
तथा प्रश्न से सम्बंधित नहीं होते है.
अपेक्षा की जाती है कि “मजबूत” तथा “कमजोर” निर्णय को वर्गीकृत किया जा सके. “मजबूत”
कथन वह कथन होते है जो बेहद महत्वपूर्ण तथा सीधे प्रश्न से सम्बंधित होते है. तथा “कमजोर” कथन वह कथन होते है जो कम महत्वपूर्ण
तथा प्रश्न से सम्बंधित नहीं होते है.
प्रत्येक प्रश्न नीचे दिए गये कथन संख्या I तथा II का अनुकरण करते है. आपको निर्णय लेना है कौन सा कथन “मजबूत” है तथा कौन सा कथन “कमजोर” है. उतर दीजिये
(a) यदि केवल कथन I “मजबूत” है.
(b) यदि केवल कथन II “मजबूत” है.
(c) यदि या तो I या II “मजबूत” है.
(d) Iयदि न तो I न तो II is “मजबूत”है.
(e) यदि दोनों Iतथा II “मजबूत”है.
Q15. Statement: हमारी संसद को
गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए?
गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए?
Arguments:
I. हाँ; गाय दूध देती है, जो अलग अलग उत्पादों के लिए कच्चे माल के रूप में प्रयोग किया जाता है।
II. नहीं; इस नीति हमें असामान्य रूप से उच्च राशि व्यय होगी
Solutions
1. Ans.(c)
2. Ans.(a)
3. Ans.(c)
4. Ans.(d)
5. Ans.(b)
6. Ans.(e)
7. Ans.(d)
8. Ans.(c)
9. Ans.(e)
10. Ans.(c)
11. Ans.(a)
12. Ans.(b)
13. Ans.(c)
14. Ans.(d)
15.
Ans. (d)
Ans. (d)