Latest Hindi Banking jobs   »   SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023-...

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 16th January

Topic – Puzzle, Input-Output, Inequality

Direction (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
दस व्यक्ति अर्थात पांच महीने अर्थात् मार्च, अप्रैल, जुलाई, अगस्त और सितंबर दो अलग-अलग तिथियों 13 और 22 तारीख को छुट्टियों पर जा रहे हैं।
J और L के बीच चार व्यक्ति जाते हैं, L जो J के बाद जाता है। Q, J से पहले किसी एक महीने में छुट्टी पर जाता है। J और Q दोनों एक ही तारीख को जाते हैं। D और Q के बीच दो व्यक्ति जाते हैं। N किसी एक महीने में छुट्टी पर जाता है जिसमें 30 दिन होते हैं लेकिन 22 तारीख को नहीं। K, Q के ठीक बाद जाता है। C और P के बीच चार व्यक्ति जाते हैं। P, O से पहले और M के बाद छुट्टी पर जाता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन 13 अप्रैल को जाता है?
(a) Q
(b) J
(c) N
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक पहले जाता है?
(a) N
(b) J
(c) K
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन 22 अगस्त को जाता है?
(a) M
(b) C
(c) O
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. C निम्नलिखित में से किस तारीख को छुट्टी पर जाता है?
(a) 13 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 13 अगस्त
(d) 22 अगस्त
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q5. P से पहले कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) पाँच
(d) छह
(e) या तो एक या छह

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।

इनपुट: finance 66 price lost 25 12 performed 9 drops 57 48 shopping
चरण I: 67 finance price 25 12 performed 9 drops 57 48 shopping lost
चरण II: 67 55 finance price 25 12 performed 9 48 shopping drops lost
चरण III: 67 55 49 finance 25 12 performed 9 shopping price drops lost
चरण IV: 67 55 49 23 12 performed 9 shopping finance price drops lost
चरण V: 67 55 49 23 13 9 performed shopping finance price drops lost
चरण VI: 67 55 49 23 13 7 performed shopping finance price drops lost

और चरण VI उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है। उपरोक्त चरण में अनुसरण किए गए नियमों के अनुसार, दिए गए आउटपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए।

Input: rise 56 7 today pollution 88 33 bank highest 22 budget 46

Q6. चरण IV में बाएं छोर से तीसरे तत्व और दायें छोर से चौथे तत्व के ठीक बीच कौन सा तत्व है?
(a) rise
(b) 22
(c) Pollution
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्न में से किस चरण संख्या का निम्नलिखित आउटपुट होगा?
89 57 47 31 7 pollution 22 highest budget today rise bank
(a) Step III
(b) Step IV
(c) Step I
(d) Step II
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. चरण II में ’22’ का स्थान क्या है?
(a) बाएँ छोर से सातवाँ
(b) दाएं छोर से पाँचवां
(c) दाएं छोर से तीसरा
(d) बाएँ छोर से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. चरण III में, बाएं छोर से तीसरे और आठवें तत्व का योग क्या है?
(a) 87
(b) 78
(c) 70
(d) 69
(e) 49

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण V में बाएं छोर से पांचवें स्थान पर होगा?
(a) 23
(b) bank
(c) budget
(d) 5
(e) highest

Directions (11-15): इन प्रश्नों में कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष निकलते हैं:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q11. कथन: A≥B, C>D, C≥B, K=A<E
निष्कर्ष: I. C>A
II. E>B
Q12. कथन: A=D, B<L, C≥A, D≤B
निष्कर्ष: I. D≤C
II. L>D
Q13. कथन: G≥Q, S<K, Q≥S, K<M>I
निष्कर्ष:: I. Q>I
II. M≥S
Q14. कथन: J>N, M>Q, N=P, R≥P, M=R
निष्कर्ष:: I. J≥Q
II. Q>J
Q15. कथन: P=N, R≤Q, M<J, R≤J, Q>N
निष्कर्ष: I. N≥R
II. N<R

Solutions

 SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 16th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 16th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 16th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 16th January | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 16th January | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Input-Output, Inequality