TOPIC: Seating Arrangement, Coding-Decoding, Syllogism
Direction (1-5): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
सोलह व्यक्ति दो पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में – दीया, ईटी, फ़िज़ा, गीता, हरि, जैक, करण और लिज़ा दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं और पंक्ति 2 में – माही, नैना, ओम, पीहू, करीम, रिया, सनी और तारा बैठे हैं। और उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। इसलिए, दी गई बैठने की व्यवस्था में प्रत्येक सदस्य एक पंक्ति में दूसरी पंक्ति के दूसरे सदस्य की ओर मुख करके बैठा है।
करण हरि के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति, जो हरि के विपरीत बैठा है, सन्नी के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति, जो करण के विपरीत बैठा है, पीहू के दायें बैठा है। पीहू और माही के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, माही जो गीता के विपरीत नहीं है। फिजा और माही के विपरीत बैठे व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। दीया और फिजा के बीच चार व्यक्ति बैठते हैं। वह व्यक्ति जो दीया के विपरीत बैठा है, ओम से तीन स्थान दूर बैठा है। ईटी, लीज़ा के दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है, लीजा जो नैना के विपरीत नहीं है। करीम, तारा के ठीक दायें बैठा है।
Q1. नैना के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) फ़िज़ा
(b) ओम
(c) रिया
(d) सनी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ओम के विपरीत बैठे व्यक्ति से गीता का स्थान क्या है?
(a) बाएं से पांचवां
(b) दायीं ओर चौथा
(c) बाएं से तीसरा
(d) दाएं ओर पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. जैक के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठे व्यक्ति के दायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) छह
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से सही कथन ज्ञात कीजिए।
(a) लीजा और करण के बीच तीन लोग बैठे हैं।
(b) दीया के विपरीत बैठा व्यक्ति, तारा के बाईं ओर बैठा है।
(c) जैक के दायीं ओर तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं।
(d) नैना के दायीं ओर चार से कम व्यक्ति बैठे हैं।
(e) कोई भी सही नहीं है
Q5. विषम को पहचानें।
(a) गीता
(b) सनी
(c) फ़िज़ा
(d) पिहु
(e) रिया
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘The frequency of caring’ को ‘YY SS TT PP’ के रूप में लिखा जाता है,
‘These are frequency rights’ को ‘TT UU BB FF’ के रूप में लिखा जाता है,
‘The rights of human’ को ‘UU YY GG SS’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Are you of all’ को ‘BB MM ZZ YY’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. ‘Caring’ के लिए कूट क्या है?
(a) YY
(b) TT
(c) SS
(d) PP
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q7. यदि उसी कूट भाषा में ‘You are welcome’ को ‘BB WW ZZ’ के रूप में लिखा जाता है, तो ‘All’ का कूट क्या होगा?
(a) GG
(b) MM
(c) FF
(d) UU
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में कूट ‘FF’ के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) All
(b) Rights
(c) These
(d) The
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कूट भाषा में ‘Caring human’ के लिए क्या कूट है?
(a) SS ZZ
(b) GG SS
(c) GG BB
(d) PP GG
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘Frequency of Physics’ के लिए संभावित कोड क्या है?
(a) YY TT NN
(b) SS TT NN
(c) NN YY PP
(d) TT NN PP
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। दोनों निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Q11. कथन: कोई पेन वृत्त नहीं है। सभी पेन टैंक हैं। कुछ वृत्त वर्ग हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी वर्गों के पेन होने की संभावना है।
II. कुछ टैंक वर्ग हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q12. कथन:
केवल कुछ ओवल पैन हैं. कोई पैन बाउल नहीं है। सभी गन बाउल हैं। कुछ ओवल लैम्प हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी लैंप के बाउल होने की संभावना है।
II. सभी पैन ओवल हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q13. कथन: सभी बैट कैप हैं। कुछ कैप बॉक्स नहीं हैं। केवल कुछ कैप एग हैं. सभी पेन एग हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ एग बैट कभी नहीं हो सकते हैं।
II. सभी कैप बैट हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q14. कथन: केवल कुछ चाबियां मैट हैं। केवल कुछ मैट कैप हैं। सभी डेस्क चाबियां हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी चाबियों के डेस्क होने की संभावना है।
II. कुछ चाबियां कैप हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q15.कथन: केवल कुछ कैट टर्टल हैं। केवल कुछ टर्टल टाइगर हैं। सभी टाइगर कैमल हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ टर्टल टाइगर नहीं हैं।
II. कोई कैट कैमल नहीं हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Direction (16-20): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ दोस्त परी, कियारा, रामा, यामिनी, ज़ैद, मनु, नीता और टिया आठ अलग-अलग शहरों में रहते हैं, यानी कोलकाता, दिल्ली, भोपाल, केरल, बिहार, पुणे, चेन्नई और गोवा लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। वे शिक्षक, बैंकर, पेंटर, संपादक, शेफ, लेखक, गायक और नर्तक के रूप में कार्य करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो।
रामा केरल में रहता हैं। यामिनी एक संपादक हैं और भोपाल में रहती हैं। ज़ैद या तो कोलकाता या चेन्नई में रहता है। नीता एक शिक्षिका है और गोवा में नहीं रहती है। वह व्यक्ति जो एक नर्तक है, दिल्ली में रहता है। परी न तो दिल्ली में रहती है और न ही गोवा में। टिया शेफ है। वह जो एक बैंकर के रूप में कार्य करता है, चेन्नई में रहता है। वह व्यक्ति जो पेंटर है वह न तो केरल में रहता है और न ही कोलकाता में। कियारा जो एक गायक हैं, पुणे में रहती हैं।
Q16. दी गई व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) परी जो एक पेंटर है, बिहार में रहती है।
(b) न तो टिया और न ही नीता गोवा में रहती है।
(c) जैद कोलकाता में रहता है।
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q17. ज़ैद के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(1) ज़ैद जो बैंकर नहीं है वह चेन्नई में नहीं रहता है।
(2) ज़ैद न तो पेंटर है और न ही लेखक।
(3) जैद चेन्नई में रहता है।
(a) केवल (2)
(b) दोनों (2) और (3)
(c) केवल (3)
(d) केवल (1)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q18. लेखक के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?
(a) रामा – केरल- लेखक
(b) परी- बिहार- लेखक
(c) मनु – कोलकाता- लेखक
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q19. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए वे एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) मनु-दिल्ली
(b) टिया – कोलकाता
(c) ज़ैद- चेन्नई
(d) परी-बिहार
(e) रामा-केरल
Q20. निम्नलिखित में से कौन एक नर्तक है?
(a) ज़ैद
(b) मनु
(c) परी
(d) रामा
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material