Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Ability Quiz For SBI PO...

Reasoning Ability Quiz For SBI PO Prelims 2022- 29th October

Directions (1-5): निम्न अंक-वर्ण-प्रतीक क्रम का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
H $ K 1 & O W © 3 X R L 2 ∞ D ∆ M # 8 C % P 4 E + Q @ 7 F

Q1. उपर्युक्त श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद में एक प्रतीक है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्न में से बाएं से अठाहरवे तत्व के बाएं से छठा तत्व कौनसा है?
(a) %
(b) L
(c) D
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि उपर्युक्त श्रृंखला विपरीत क्रम में लिखी जाती हैं तो निम्न में से कौनसा दायें छोर से 24वें के दायें से आठवां तत्व होगा?
(a) M
(b) P
(c) ∆
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. यदि उपर्युक्त श्रृंखला के पहले पन्द्रह तत्व विपरीत क्रम में लिखे जाते हैं तो निम्न में से कौनसा तत्व दायें छोर से इक्कीसवां होगा?
(a) W
(b) ©
(c) X
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. उपर्युक्त श्रृंखला के आधार पर प्रश्नचिहन के स्थान पर निम्न में से क्या आएगा?
K, O, X, D, ?
(a) 4
(b) E
(c) 8
(d) %
(e) None of these

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
रीना पश्चिम की ओर उन्मुख होकर बिंदु O से अपनी यात्रा शुरू करती है और बिंदु P पर पहुचने के लिए 4 किमी चलती है, फिर वह दायें मुडती है और बिंदु D पर पहुचने के लिए 3 किमी चलती है. इसके बाद, वह दायें मुडती है और 5 किमी चलती है. अब वह दोबारा दाएं मुड़ती है और 6 किमी चलती है, फिर वह दाएं मुडती है और 1 किमी चलती है.

Q6. बिंदु O के संदर्भ में, बिंदु O और उसकी अंतिम स्थिति किस दिशा में और कितनी न्यूनतम दूरी पर है?
(a) 1किमी, दक्षिण
(b) 2 किमी, उत्तर पूर्व
(c) 3 किमी, दक्षिण
(d) 2 किमी, दक्षिण पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बिंदु O और D के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 किमी
(b) 4 किमी
(c) 3 किमी
(d) 6 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि बिंदु M, बिंदु D के 4 मीटर पश्चिम में है, तो बिंदु P के सन्दर्भ में, बिंदु M किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. उत्कर्ष चलना आरम्भ करता है और उत्तर की ओर 11मी की दूरी तय करता है और उसके बाद पूर्व की ओर 14मी तय करता है. वह दक्षिण की ओर मुड़ता है और 8मी तय करता है. उसके बाद वह पूर्व की ओर मुड़ता है और 10मी चलता है और अंत में वह दायें मुड़ता है और 10मी चलता है. उसके अंतिम और आरंभिक बिंदु के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है और वह आरंभिक बिंदु से अंततः किस दिशा में है?
(a) 14 मी दक्षिणपूर्व
(b) 16 मी दक्षिणपूर्व
(c) 10 मी दक्षिणपश्चिम
(d) 25 मी दक्षिणपूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. शिवानी बिंदु P से चलना आरम्भ करती हैं, वह दक्षिण में बिंदु U की ओर चलती है जो 10 मी दूर है. फिर वह बाएं मुडती है और बिंदु T की ओर चलती है जो 8मी दूर है, उसके बाद वह दायें मुडती है और 5 मी बिंदु Q तक जाती है, फिर दायें मुडती है और 4 मी बिंदु M तक जाती है, फिर वह बाएं मुडती हैऔर बिंदु V तक जाती है, बिंदु V जो 3 मी दूरी पर है और दोबारा वह दायें मुडती है और बिंदु R तक जाती है, बिंदु R जो 6 मी दूरी पर है. बिंदु T और R के मध्य न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 4मी
(b) 5 मी
(c) √164 मी
(d) 8 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात खिलाड़ी P, Q, R, S, X, Y और Z विभिन्न खेल खेलते हैं अर्थात फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से कम से कम एक और तीन से कम व्यक्ति एक ही खेल खेलते हैं.
उनमें से प्रत्येक सोमवार आरम्भ होते हुए रविवार तक सप्ताह में टूर्नामेंट खेलने जाता है.
Q, X के साथ बास्केटबॉल खेलता है और वह P से ठीक पहले टूर्नामेंट के लिए जाता है. S सोमवार को टूर्नामेंट के लिए जाता है और वह न तो R न ही Q के साथ खेलता है. R, X के ठीक बाद और Q के ठीक पहले टूर्नामेंट के लिए जाता है. वह व्यक्ति जो बुधवार को टूर्नामेंट के लिए जाता है वह वॉलीबॉल खेलता है. वह व्यक्ति जो मंगलवार को टूर्नामेंट के लिए जाता है वह Q के साथ नहीं खेलता है. Z या तो बास्केटबॉल या वॉलीबॉल नहीं खेलता है. P, R के साथ फुटबॉल खेलता है.

Q11. S निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलता है?
(a) फुटबॉल
(b) वॉलीबॉल
(c) बास्केटबॉल
(d) या तो (a) या (b)
(e) आंकड़े अपर्याप्त

Q12. X निम्नलिखित में से किस दिन खेलता है?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) शनिवार
(d) वीरवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन शुकवार को खेलता है?
(a) Q
(b) R
(c) P
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा सयोंजन सत्य है?
(a) Z – बुधवार
(b) Y- फुटबॉल
(c) P – शनिवार
(d) Z – फुटबॉल
(e) शनिवार- वॉलीबॉल

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म फुटबॉल खेलता है?
(a) P, R, Y
(b) Z, Y
(c) P, R, Z
(d) S, R
(e) S, P, Z

Solutions:

Reasoning Ability Quiz For SBI PO Prelims 2022- 29th October | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1