Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022-...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 26th November

Topic – Practice Set

Directions (1-3): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
परिवार में नौ सदस्य- D, F, M, N, P, R, T, U और Y हैं। T, M जो D का पिता है, की पुत्री है। U, R की डॉटर-इन-लॉ है। P, F का ग्रैंडफादर है। D, U का भाई है। Y, N का सन-इन-लॉ है। तीन विवाहित जोड़े हैं। N की केवल दो पुत्रियाँ हैं। F पुरुष नहीं है। N की केवल तीन संतानें हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन P की पत्नी है?
(a) N
(b) M
(c) F
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. F, D से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) पिता
(c) नीस
(d) नेफ्यू
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. M, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) फादर-इन-लॉ
(c) कजिन
(d) भाई
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q4. शब्द “PARLIAMENT” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?
(a) तीन से अधिक
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q5. यदि संख्या “39682147” में, प्रत्येक सम अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक विषम अंक में से 1 घटाया जाता है, फिर सभी अंकों को बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, तो नई संख्या में निम्नलिखित में से कौन सा अंक दायें से तीसरा है?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 6
(e) 8

Directions (6-7): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु E, बिंदु G के 10 मीटर पूर्व में है। बिंदु H, बिंदु G के 5 मीटर उत्तर में है। बिंदु D, बिंदु H के 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु D के 8 मीटर दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु C के 11 मीटर पूर्व में है। बिंदु K, बिंदु F के 6 मीटर उत्तर में है।

Q6. बिंदु E के संदर्भ में बिंदु K कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 5 मीटर, दक्षिण-पूर्व
(b) 8 मीटर, पश्चिम
(c) 5 मीटर, उत्तर-पश्चिम
(d) 8 मीटर, दक्षिण-पूर्व
(e) 6 मीटर, दक्षिण

Q7. यदि बिंदु K, बिंदु P के 2 मीटर दक्षिण में है, तो P और D के बीच की दूरी कितनी है?
(a) 11 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) 9 मीटर

Q8. एक परीक्षा में P, Q, R, S और T ने अलग-अलग अंक प्राप्त किए। P ने केवल T से अधिक अंक प्राप्त किए, R केवल Q से नीचे है। निम्नलिखित में से किसने तीसरा स्थान प्राप्त किया?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T

Q9. निम्नलिखित में से किस अभिव्यक्ति में अभिव्यक्ति ‘I≤K’ सत्य नहीं है?
(a) I≤G=M≤K≤H
(b) G>J=K≥L≥M=I
(c) M<K=H≥J=I
(d) G≥H=L≥I=K
(e) I≤H=K<G<J

Q10. यदि अभिव्यक्ति, ‘K<J≤I>H’, ‘I≥G’ और ‘N≥J’ सत्य हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सत्य होगा?
(a) N = I
(b) K < N
(c) G = N
(d) K < H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. एक कक्षा में दिनेश ऊपर से 18वें और नीचे से 24वें स्थान पर है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 42
(b) 43
(c) 41
(d) 39
(e) 40

Q12. यदि संख्या 8639726501 में, पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तीसरे और चौथे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए और इसी तरह 9वें और 10वें अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा अंक बायें छोर से छठा होगा?
(a) 7
(b) 1
(c) 3
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. शब्द “EARPHONE” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही अक्षर हैं जितने कि वर्णानुक्रम श्रृंखला में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढिए और फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा कथन दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है, भले ही वह सर्वज्ञात तथ्य न हों।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q14. कथन: केवल कुछ आम नारंगी हैं
कोई नारंगी हरी नहीं है
सभी हरे सफेद हैं
निष्कर्ष: I: कुछ सफेद नारंगी नहीं हैं
II: कुछ आम हरे हैं

Q15. कथन: केवल कुछ कार ट्रक हैं
सभी ट्रक जूते हैं
कुछ जूते बोतल हैं
निष्कर्ष: I: कुछ बोतल कार है
II: कोई बोतल कार नहीं है

Solutions

Solutions (1-3):
Sol.
SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 26th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans. (e)
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (b)

S4. Ans. (d)
Sol. PR

S5. Ans. (c)
Sol. Original Number- 39682147
New Number- 02356789

Solution (6-7):
Sol.
SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 26th November | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S6. Ans. (c)
S7. Ans. (a)

S8. Ans. (d)
Sol. Q > R > S > P > T

S9. Ans. (d)

S10. Ans. (b)

S11. Ans(c)
Number of students in the class= 18+24-1=41

S12.Ans (a)

S13.Ans (e)

S14. Ans (a)
Sol.

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 26th November | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S15. Ans(c)
Sol.
SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 26th November | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

prime_image