Topic – Series, Syllogism
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथन दिए गए है जो निष्कर्ष/ निष्कर्षों के समूह का अनुसरण करते हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और इसके बाद निर्णय लेना है कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तार्किक रुप से अनुसरण करते हैं।
Q1. कथन:कुछ जैम, ज़िप हैं।
कुछ ज़िप, जॉ हैं।
कोई भी जैम, जॉ नहीं हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ ज़िप, जॉ नहीं हैं।
II. सभी जॉ के ज़िप होने की सम्भावना है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
Q2. कथन: केवल कुछ कप, फॉक्स हैं।
सभी जग, फॉक्स हैं।
कुछ जग, पॉट हैं। . .
निष्कर्ष: I. कुछ पॉट, कप हैं।
II. सभी जग के कप होने की सम्भावना हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
Q3. कथन: कुछ जिम, मेप हैं।
सभी जिम, मिक हैं।
कोई भी गम, मिक नहीं हैं।
निष्कर्ष: I. कोई भी जिम, गम नहीं हैं।
II. कोई भी गम, मेप नहीं हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
Q4. कथन : कुछ मॉप, पिग हैं।
कोई भी पिग, कब नहीं हैं।
कोई भी कब, पब नहीं हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ मॉप के पब होने की सम्भावना है।
II. कोई पब, पिग नहीं हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
Q5. कथन : केवल स्पाई, बैग हैं।
कुछ बड, स्पाई हैं।
कोई भी टी, स्पाई नहीं हैं।
निष्कर्ष : I. सभी टी, बड हैं।
II. कुछ बड के बैग होने की सम्भावना हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन / चार कथन के बाद तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और इसके बाद निर्णय लेना है कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तार्किक रुप से अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन :
कुछ कैट, डॉग नहीं हैं
सभी डॉग, एंट हैं
कोई एंट, बीयर नहीं है
निष्कर्ष :
I. सभी एंट के कैट होने की सम्भावना है
II. कुछ कैट, बीयर नहीं हैं
III. कुछ एंट के डॉग होने सम्भावना है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है
Q7. कथन :
कोई ईगल, फिश नहीं है
कुछ फिश, गिल हैं
कुछ गिल, यीस्ट नहीं हैं
केवल यीस्ट, काइट हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ गिल के ईगल होने की सम्भावना है
II. कुछ फिश, यीस्ट हैं
III. कोई काइट के ईगल होने की सम्भावना है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन :
सभी एप्पल, बॉक्स हैं
सभी बॉक्स, कार्ट हैं
कोई एप्पल, इनेमल नहीं है
कुछ बॉक्स, इनेमल हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ बॉक्स, इनेमल नहीं हैं
II. कुछ इनेमल, कार्ट हैं
III. कुछ कार्ट निश्चित ही बॉक्स हैं
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कथन :
कोई आलमंड, राइस नहीं है
कुछ डस्ट, आलमंड हैं
कुछ डस्ट, फ्लेक्स नहीं हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ डस्ट, राइस नहीं हैं
II. कुछ फ्लेक्स के राइस होने की सम्भावना है
III. कोई आलमंड फ्लेक्स नहीं हैं
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और या तो II या III अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन :
कुछ क्वीन, जैक हैं
सभी नाईट, मून हैं
कुछ जैक, नाईट हैं
कुछ किंग, मून है
निष्कर्ष :
I. कुछ क्वीन, किंग हैं
II. कोई किंग, क्वीन नहीं हैं
III. कुछ मून के जैक होने की सम्भावना है
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित श्रंखलाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
S * 7 B $ * G 2 8 U 1 & A V # F 3 5 H @ 5 Y 5 M 3 2 D 8 % N 2 4
Q11. दी गई श्रंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक वर्ण और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रृंखला में दायें छोर से 19वें स्थान पर है?
(a) #
(b) F
(c) 3
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई श्रंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक स्वर है?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन
Q14. दी गई श्रंखला में ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके ठीक पहले और बाद समान संख्या है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q15. यदि दी गई श्रंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाये, तो परिणामी श्रृंखला में कौन सा तत्व दायें छोर से 11वें स्थान पर होगा?
(a) V
(b) A
(c) &
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:







IBPS RRB Clerk Mains Exam GA Capsule PDF...
IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2025-26 डा...
RBI Office Office Attendant Cut-Off 2026...



