Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th May – Practice Set

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Practice Set

Direction (1-3): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

P, Q, R, S, U, V और T एक परिवार के सदस्य हैं। इस परिवार में तीन पीढ़ियाँ हैं। P, T की सास है। V, S की बहन है, S जो R का नेफ्यू है। U, Q की ग्रैंडडॉटर है। T, V से विवाहित नहीं है। T एक विवाहित महिला है। R, P का सहोदर नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से V का नीस कौन है?

(a) U

(b) Q

(c) R

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. R, V से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) नीस

(b) पिता

(c) आंट

(d) अंकल

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q3. निम्नलिखित में से U की माता कौन है? 

(a) V

(b) R

(c) P

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. एक व्यक्ति बिंदु Y की ओर चलना आरम्भ करता है, बिंदु Y जो आरंभिक बिंदु की उत्तर दिशा में है. बिंदु Y से वह पश्चिम दिशा की और चलना आरम्भ करता है और फिर बिंदु W पर पहुँचने के लिए दायें मुड़ता है, बिंदु W से वह दायें मुड़ता है और बिंदु J पर रुकता है. ज्ञात कीजिए कि वह व्यक्ति किस दिशा की और उन्मुख है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. बिंदु H, बिंदु J के 5 मीटर पश्चिम में है. बिंदु J, बिंदु T के 10 मीटर दक्षिण में है. बिंदु T, बिंदु G के 12 मीटर पश्चिम में है. बिंदु G, बिंदु D के 6 मीटर उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु Y के 15 मीटर पूर्व में है. बिंदु J और बिंदु Y के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 10 मी

(b) 4 मी

(c) 9 मी

(d) 7 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है. 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(d) यदि ना तो निष्कर्ष I ना ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.

Q6. कथन:

केवल कुछ गेम्स एप्पल है.

सभी मैंगो ऑरेंज हैं.

कोई एप्पल ऑरेंज नहीं है.

निष्कर्ष:

I: सभी गेम्स कभी भी ऑरेंज नहीं हो सकते.

II: कुछ मैंगो गेम्स नहीं है. 

Q7. कथन:

केवल ग्रेप्स पपाया है.

कुछ ग्रेप्स मैंगो हैं.

कोई मैंगो लीची नहीं है. 

निष्कर्ष:

I: कुछ पपाया लीची नहीं है.

II: कुछ पपाया मैंगो है.

Q8. कथन: 

कुछ वर्ड सेंटेंस है.

सभी सेंटेंस लैंग्वेज हैं.

कोई सेंटेंस रेडियो नहीं है.

निष्कर्ष: 

I. सभी रेडियो के लैंग्वेज होने की सम्भावना है. 

II. कुछ लैंग्वेज रेडियो नहीं है. 

Q9. कथन: 

कुछ नार्थ साउथ है.

केवल कुछ साउथ वेस्ट हैं.

केवल कुछ वेस्ट ईस्ट हैं.

निष्कर्ष:  

I. सभी वेस्ट ईस्ट हो सकते हैं.

II. सभी नार्थ साउथ हो सकते हैं.

Q10. कथन:  

सभी वर्ड जूस हैं. 

कुछ जूस शेक्स हैं.

कुछ वर्ड प्योर हैं. 

निष्कर्ष:  

I. कुछ शेक्स प्योर हैं.

II. कोई प्योर शेक्स नहीं है.

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

मार्च से सितंबर तक शुरू होने वाले सात अलग-अलग महीनों में सात व्यक्ति क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं.  D उस महीने में जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है. D और C के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति जाते हैं. F और C के मध्य केवल दो व्यक्ति जाते हैं. E, G के बाद जाता है G जो मार्च में नहीं जाता है. A और B के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं. A, C के बाद नहीं जाता है. A और F के मध्य क्विज में भाग लेने के लिए एक से अधिक महीने का अंतर है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन अप्रैल में जाता है? 

(a) E

(b) D

(c) A

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. निम्नलिखित में से कौन E के महीने के ठीक अगले महीने जाता है?

(a) B

(b) D

(c) G

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?

(a) E

(b) A

(c) F

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. C के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) C, F के पहले जाता है

(b) C और G के मध्य केवल तीन व्यक्ति जाते हैं

(c) G, C के ठीक पहले जाता है

(d) C सितम्बर में जाता है

(e) दोनों (b) और (d)

Q15.  G और B के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?

(a) दो 

(b) एक 

(c) तीन 

(d) तीन से अधिक 

(e) कोई नहीं 

Solutions:


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S11. Ans.(c)
Sol. E3L, A5T

S12. Ans.(c)
Sol. 5th to the left of the 12th from the right end= 17th from the right end= X

S13. Ans.(e)
Sol. M%J, K@H, I©A, W$X, C&O

S14. Ans.(b)
Sol. 7th to left of 17th from left end= 10th from the left end= K

S15. Ans.(a)

 

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1