Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022-...

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 20th October

Topic – Puzzles, Direction

Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दिया गया है:
A*B का अर्थ B, A से 1 मीटर पूर्व की ओर है
A@B का अर्थ B, A से 1 मीटर पश्चिम की ओर है
A#B का अर्थ B, A से 1 मीटर दक्षिण की ओर है
A%B का अर्थ B, A से 1 मीटर उत्तर की ओर है
A!B का अर्थ B, A से 2 मीटर पूर्व की ओर है

Q1. यदि R @ P # Q ! S * T सत्य है, तो P के संदर्भ में, T किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि D ! O # R @ E % M ! N सत्य है, तो D के संदर्भ में, बिंदु M किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. छवि बिंदु-A से चलना आरंभ करती है। कुछ समय चलने के बाद, वह अपने बाएँ ओर मुड़ती है और चलना जारी रखती है, फिर वह कुछ समय बाद अपने दाएं ओर मुड़ती है। अब वह कुछ दूरी तक चलती है, फिर अपने बाएँ ओर मुड़ती है तथा इसके बाद वह अपने दाएं ओर मुड़ती है। अंतत: दोबारा दाएं ओर मुड़ने के बाद वह रुक जाती है। यदि अब वह पश्चिम दिशा की ओर चल रही है, बिंदु-A से उसने किस दिशा में चलना आरंभ किया था?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) पश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (4-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये:
बिंदु P, बिंदु Q के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु Q, बिंदु R के 9 मीटर उत्तर में है और साथ ही बिंदु S के 11मी दक्षिण में है।
बिंदु T , बिंदु S के 8 मीटर पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु U के 14 मीटर दक्षिण में है। बिंदु W, बिंदु R के 15 मी पश्चिम में स्थित है।

Q4. बिंदु S के सन्दर्भ में, बिंदु W किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. U और P के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √29 मी
(b) 13 मी
(c) √37 मी
(d) 6 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात छात्र A, B, C, P, Q, R और S सोमवार से रविवार तक अलग-अलग खेल खेलते हैं। विभिन्न खेल हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी, गोल्फ, फुटबॉल और टेनिस हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
C क्रिकेट खेलता है और C के बाद दो से अधिक छात्र नहीं खेलते है।S, बुधवार को खेलता है लेकिन फुटबॉल नहीं।R, बैडमिंटन खेलते हैं लेकिन हॉकी खेलने वाले से पहले खेलता है। P, B से ठीक पहले खेलता है, B जो गोल्फ खेलता है। Q, C के बाद टेनिस खेलता है।P, बृहस्पतिवार को नहीं खेलता है। A, न तो शुक्रवार और न ही रविवार को खेलता है।

Q6. P,निम्न में से कौन सा खेल खेलता है?
(a) तीरंदाजी
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) गोल्फ
(e)इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन हॉकी खेलता है?
(a) P
(b) S
(c) C
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्न में से किस दिन B खेलता है?
(a) बृहस्पतिवार
(b) शनिवार
(c) मंगलवार
(d) रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा खेल बृहस्पतिवार को आयोजित किया जाता है?
(a) तीरंदाजी
(b) गोल्फ
(c) हॉकी
(d) बैडमिंटन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) P – मंगलवार
(b) टेनिस – शनिवार
(c) C – शनिवार
(d) P – हॉकी
(e) तीरंदाजी – बुधवार

Q11. मीना, पश्चिम की ओर उन्मुख है और वह P पर पहुचने के लिए 2किमी चलती है, फिर वह बाएं मुडती है और 5 किमी चलती है. इसके बाद, वह दायें मुडती है और दोबारा 5 किमी चलती है. अब, वह दोबारा दायें मुडती है और 4 किमी चलती है, फिर दायें मुडती है और 5 किमी चलती है. अब बिंदु P और अंतिम स्थान के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है और वह P के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) 1 किमी, उत्तर
(b) 2 किमी, उत्तर पूर्व
(c) 1 किमी, दक्षिण
(d) 2 किमी, दक्षिण पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (12-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु B, बिंदु C के दक्षिण में है, बिंदु C जो बिंदु G के 5मी पश्चिम में है. बिंदु E, बिंदु B के 3मी दक्षिण में है. बिंदु C, बिंदु A के 13मी उत्तर-पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु E के 5मी पूर्व में है. बिंदु A, बिंदु B के 12मी पश्चिम में है.

Q12. बिंदु F के संदर्भ में, बिंदु C किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. बिंदु C और B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 4 मी
(b) 6 मी
(c) 5 मी
(d) 10 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु C, बिंदु B के 2 मीटर उत्तर में है। बिंदु A, B के 1 मीटर पूर्व में है और बिंदु H, बिंदु A के 2 मीटर दक्षिण में है. बिंदु G, बिंदु H के 1 मीटर पश्चिम में है, जबकि बिंदु D, बिंदु G के 3 मीटर पूर्व में है और बिंदु F , बिंदु D के 2 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु H और बिंदु D के ठीक मध्य में है।

Q14. यदि बिंदु K, बिंदु F से 2 मीटर उत्तर में है, तो बिंदु G से बिंदु K के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मी
(b) 7 मी
(c) 10 मी
(d) 5 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. D के सन्दर्भ में, C की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 20th October | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 20th October | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 20th October | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_140.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 3rd December_150.1

SBI Clerk Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 20th October | Latest Hindi Banking jobs_8.1