Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-20th...

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-20th February

Topic: Direction

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

पायल बिंदु A से चलना शुरू करती है और पूर्व दिशा में 8मी चलती है और बिंदु B पर पहुचती है. बिंदु B से वह बाएं मुड़ती है और बिंदु C पर पहुचने के 10मी चलती है, फिर वह दो बार क्रमागत रूप से दायें मुड़ती है और क्रमश: 6मी और 14मी चलने के बाद अपनी सहेली निशा के घर पहुँचती है. अपर्णा बिंदु P से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करती है और बिंदु Q पर पहुँचने के लिए 5मी चलती है, फिर वह दायें मुड़ती है और बिंदु R पर पहुचने के लिए 6मी चलती है. बिंदु R से वह बाएं मुडती है और बिंदु S पर पहुचने के लिए 7मी चलती है. बिंदु S से वह दायें मुडती है और बिंदु T पर पहुचने के लिए 24मी चलती है, फिर अंत में वह बाएं मुड़ती है और अपनी दोस्त निशा के घर पहुँचने के लिए 7मी चलती है.

Q1. बिंदु C और बिंदु R के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 12 मी
(b) 28 मी
(c) 30 मी
(d) 20 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. बिंदु S और निशा के घर के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 49 मी
(b) 25 मी
(c) 16 मी
(d) 30 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. बिंदु B के सन्दर्भ में, बिंदु P की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. बिंदु B के सन्दर्भ में, बिंदु T की दिशा और दूरी क्या है?
(a) 3√5 मी, दक्षिण-पश्चिम
(b) 45 मी, पूर्व
(c) 3√5 मी, उत्तर-पूर्व
(d) 35, पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. बिंदु P के सन्दर्भ में, बिंदु T की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-9): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु B, A के 10मी उत्तर में है. बिंदु C,बिंदु D के 24 मी दक्षिण में है, बिंदु D जो बिंदु E के 5 मी पूर्व में है. बिंदु G, F के 5 मी पश्चिम में है. बिंदु C, B के 15 मी पूर्व में है. बिंदु F,बिंदु E के 12 मी दक्षिण में है.

Q6. G और B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 14 मी
(b) 11 मी
(c) 13 मी
(d)10 मी
(e) 5 मी

Q7. G के सन्दर्भ में, E की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
(e) उत्तर-पश्चिम

Q8. यदि बिंदु H, बिंदु C के 8 मी उत्तर में है, तो बिंदु B के सन्दर्भ में, बिंदु H किस दिशा में और कितनी दूरी पर है?
(a) 12 मी, उत्तर-पूर्व
(b) 7 मी, उत्तर
(c) 15 मी, दक्षिण-पश्चिम
(d) 17 मी, उत्तर-पूर्व
(e) 10 मी, उत्तर-पश्चिम

Q9. F के सन्दर्भ में, A की दिशा कौन सी है ?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर- पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर
(e) दक्षिण

Q10. यदि A@B का अर्थ है कि ‘B, A के पश्चिम में है’, A#B का अर्थ है कि ‘A, B के दक्षिण में है’, A%B का अर्थ है कि ‘A, B के पूर्व में है’ और A&B का अर्थ है कि ‘A, B के उत्तर में है’. तो, दिए गए व्यंजक P % Q # S @ R में, R के सन्दर्भ में P की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर- पूर्व
(d) दक्षिण- पश्चिम
(e) दक्षिण- पूर्व

Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
बिंदु D, बिंदु C के 7मी दक्षिण में है, बिंदु C जो बिंदु B के 5मी पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु G के 12मी पश्चिम में है. बिंदु E बिंदु D के 6मी पूर्व में है और बिंदु A, बिंदु B के 10मी उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु F के 17मी दक्षिण में है और बिंदु H, बिंदु E के 12मी उत्तर में है.

Q11. बिंदु H और G के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मी
(b) 25 मी
(c) 16 मी
(d) 13 मी
(e) 7 मी

Q12. बिंदु A के संदर्भ में, बिंदु E किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) उत्तर पश्चिम
(e) उत्तर

Q13. यदि बिंदु P, बिंदु D के 5 मी पश्चिम में है, तो बिंदु A के संदर्भ में बिंदु P किस दिशा में और कितनी दूरी पर है?
(a) 17 मी, दक्षिण
(b) 12 मी, दक्षिण-पश्चिम
(c) 10 मी, उत्तर
(d) 15 मी, पश्चिम
(e) 11 मी, उत्तर-पूर्व

Directions (14-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये:
बिंदु P, बिंदु Q के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु Q, बिंदु R के 9 मीटर उत्तर में है और साथ ही बिंदु S के 11मी दक्षिण में है।
बिंदु T , बिंदु S के 8 मीटर पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु U के 14 मीटर दक्षिण में है। बिंदु W, बिंदु R के 15 मी पश्चिम में स्थित है।

Q14. बिंदु S के सन्दर्भ में, बिंदु W किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. U और P के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √29 मी
(b) 13 मी
(c) √37 मी
(d) 6 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-20th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-20th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-20th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-20th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-20th February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-20th February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

LIC ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023-20th February | Latest Hindi Banking jobs_9.1

FAQs

FILE

Direction

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *