Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March

Topic – Seating arrangement, Inequality

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
व्यक्तियों की एक निश्चित संख्या आयताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। प्रत्येक भुजा पर कम से कम 1 व्यक्ति और प्रत्येक भुजा पर अधिक से अधिक 3 व्यक्ति बैठे हैं। प्रत्येक कोने पर एक व्यक्ति बैठा है।
U, P के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है, P जो लंबी भुजा पर बैठा है। T उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है, जो मेज के कोने पर बैठा है। R, W के दायें से दूसरे स्थान पर इस प्रकार बैठा है कि दोनों एक ही भुजा पर बैठे हैं। U और W के बीच एक व्यक्ति बैठा है। Q, T के ठीक दायें बैठा है। कोई भी Q की समान भुजा पर नहीं बैठा है। Q और P के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। V, U के ठीक बायें बैठा है। S, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। V के आसन्न केवल एक व्यक्ति भुजा पर बैठा है।

Q1. मेज के चारों ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 20
(b) 13
(c) 12
(d) 10
(e) 9

Q2. T के ठीक बायें कौन बैठा है?
(a) R
(b) W
(c) U
(d) V
(e) P

Q3. R के बायें से गिने जाने पर R और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) छह
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) पांच

Q4. P के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) S
(b) Q
(c) T
(d) R
(e) W

Q5. W के बायें से गिने जाने पर W और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) छह
(b) पांच
(c) चार
(d) आठ
(e) दस

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार में आठ सदस्य हैं – V, W, O, B, U, C, K, और Z। उनमें से प्रत्येक का V के साथ संबंध है – माता, बहन, पत्नी, पुत्र, पिता, भाई और पुत्री लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। वे एक ही पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं।
C, V के पिता का निकटतम पड़ोसी है। U और W के भाई के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। V के पुत्र और V के पिता के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। C पंक्ति के दायें छोर पर बैठा है। Z के पिता, V की पुत्री के ठीक दायें बैठे हैं। V, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। V की पत्नी Z की निकटतम पड़ोसी है। K, O से छोटा है। V की माता पंक्ति के किसी एक छोर पर बैठी है। U, V के पुत्र के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B और V का भाई एक साथ बैठे हैं। V का भाई V के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B और V की बहन के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं।

Q6. U की माता और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q7. V के भाई की बहन कौन है?
(a) O
(b) C
(c) Z
(d) U
(e) W

Q8. V की पत्नी कौन है?
(a) B
(b) W
(c) C
(d) U
(e) Z

Q9. V की बहन के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) V
(b) C
(c) U
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. B और V की पुत्री के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पांच
(d) छह
(e) एक

Direction (11-13): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और फिर तदनुसार अपने उत्तर दें।

Q11. कथन: F = A > B; C ≥ D; G < E ≤ D; C ≤ B; G=R >H
निष्कर्ष: I. C ≥ R
II. A > G
III. F ≥ D
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या III सत्य है
(d) कोई भी सत्य नहीं है
(e) दोनों II और III सत्य हैं

Q12. कथन: R > C ≥M = N < T ≤ S; A ≥ B =D < N = J ≥P
निष्कर्ष: I. P < S
II. A > T
III. R ≥ D
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) II और III दोनों सत्य हैं
(e) I और II दोनों सत्य हैं

Q13. कथन: O > M = P ≤ W < K; P > F ≥ U; S <U
निष्कर्ष: I. O > U
II. M > K
III. S ≤ W
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो II या III सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं

Directions: (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A % B अर्थात् A, B से छोटा नहीं है
A@B अर्थात् A न तो B से छोटा है और न ही बराबर है
A & B अर्थात् A न तो B से बड़ा है और न ही बराबर है
A$B अर्थात् A, B से बड़ा नहीं है
A# B अर्थात् A न तो B से छोटा है और न ही बड़ा है

Q14. कथन: A%B#R@Q&S$N, N%M@P$O@L
निष्कर्ष: I. A@Q
II. N@P
III. N & R
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है
(d) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(e) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं

Q15. कथन: S%A#V&U&H$N, P%Q#R$O&J
निष्कर्ष: I. J & P
II. A@N
III. Q & J
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है
(d) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(e) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं

Solutions:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S11. Ans. (b)
Sol. I. C ≥ R – False
II. A > G – True
III. F ≥ D – False

S12. Ans. (a)
Sol. I. P < S – True
II. A > T – False
III. R ≥ D – False

S13. Ans. (a)
Sol. I. O > U – True
II. M > K – False
III. S ≤ W – False

Solution (14-15):
S14. Ans. (d)
Sol. I. A@Q – A>Q – True
II. N@P – N>P – True
III. N & R – N<R – False

S15. Ans. (c)
Sol. I. J & P – J < P – False
II. A@N – A>N – False
III. Q & J – Q <J – True

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023