Topic: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
एक आठ मंजिला इमारत में सात व्यक्ति रहते हैं। भूतल की संख्या एक और शीर्ष तल की संख्या आठ है। उनमें से प्रत्येक का जन्म अलग-अलग वर्षों 1976, 1938, 1959, 1964, 1974, 1981 और 1984 में समान दिन ओर समान महीने में हुआ है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो (उनकी उम्र एक ही महीने में मानी जाती है और 2019 का दिन उनकी जन्म तिथि के रूप में) इनमें से एक तल खाली है।
V, Q से छोटा है। R न तो पांचवे तल पर रहता है और न ही आठवे तल पर रहता है। पांचवे तल पर रहने वाले व्यक्ति S और R की आयु के बीच का अंतर दो वर्ष है। सबसे ऊपरी तल पर रहने वाले व्यक्ति की आयु उन लोगों में सबसे अधिक है जिनकी आयु पांच का गुणज है। U या तो छठे तल पर या सातवे तल पर रहता है, T उस व्यक्ति से बड़ा है जो तीसरे तल पर रहता है, जो सबसे छोटा नहीं है। T उस तल के ऊपर रहता है जिस पर U रहता है। Q, जो पहले तल पर रहता है और R की आयु के बीच का अंतर एक व्यक्ति की आयु के वर्गमूल से एक अधिक है। वह व्यक्ति जिसका जन्म 1974 में हुआ था, तीसरे तल पर नहीं रहता है। T की आयु एक सम संख्या नहीं है। V सबसे छोटा नहीं है। S, V के ऊपर रहता है तथा S और V के बीच केवल एक तल है। P और R के बीच केवल पांच तल हैं।
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का जन्म 1984 में हुआ था?
(a) R
(b) Q
(c) U
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन समूह का दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति है?
(a) V
(b) S
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा तल खाली है?
(a) दूसरा तल
(b) पांचवां तल
(c) तीसरा तल
(d) चौथा तल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. R और U के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किसका जन्म 1964 में हुआ था?
(a) S
(b) P
(c) R
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-9): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों #, &, @ और $ का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों के साथ किया गया है जैसा कि नीचे दिखाया गया है। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
नोट: जो दिशाएँ दी गई हैं वे सटीक दिशाओं को दर्शाती हैं।
A#B – A, B के दक्षिण दिशा में है।
A@B – A, B के उत्तर दिशा में है।
A&B – A, B के पूर्व दिशा में है।
A$B – A, B के पश्चिम दिशा में है।
A£BC- A लंबवत रूप से BC का मध्य-बिंदु है।
बिंदु M, बिंदु N के @16मी पर है। बिंदु O, बिंदु P के #5मी पर है।
बिंदु S, बिंदु R के $15मी है। बिंदु O, बिंदु N का & 8मी है।
बिंदु Q, बिंदु P का &4मी है। बिंदु R बिंदु Q का @3मी है।
बिंदु T£MN. बिंदु X, बिंदु S के #4मी पर है।
Q6. X और T के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 9 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 5 मीटर
(d) 16 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. N के सन्दर्भ में R की दिशा क्या है?
(a) R$#N
(b) R@&N
(c) R@#N
(d) R&@N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि K, बिंदु T का #2मी है, तो K और O के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 14 मीटर
(b) 13 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 10 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. M के सन्दर्भ में Q की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पूर्व
(e) पश्चिम
Q10. कथन: “सभी के लिए अच्छी खबर है, विकल्प उपलब्ध है और प्रत्येक यात्री को आरक्षित सीटें मिलेंगी। रेलवे मंत्रालय द्वारा उद्धृत आरक्षण चार्ट से प्रतीक्षा की स्थिति को हटा दिया जाएगा। रेलवे के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर वांछित ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है तो रिजर्वेशन के समय दूसरी ट्रेन में कंफर्म सीट का विकल्प दिया जाएगा.
दिए गए कथन से निम्नलिखित में से क्या माना जा सकता है?
(I) रेलवे विभाग द्वारा आरक्षित सीटों के किराये बढ़ाए जाएंगे।
(II) यात्रियों को रेलवे में कंफर्म सीट को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा होगा।
(III) रेलवे के माध्यम से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होगी।
(a) केवल I
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) केवल I और II
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथन पढ़े और उत्तर दे
(a) यदि केवल कथन I में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि केवल कथन II में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन I या कथन II में अकेले दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों दिया गया डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q11. M के ठीक बायें कौन बैठा है, यदि एक पंक्ति में सभी व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं?
I. A, N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। N और M के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं।
II. K, M के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। एक पंक्ति में आठ से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं।
Q12. P, Q, R, S, T और U में से सबसे छोटा व्यक्ति कौन है?
I. R, S से लम्बा है लेकिन केवल 2 व्यक्तियों से छोटा है। Q, P से छोटा है।
II. T, U जितना लंबा नहीं है, जो सबसे लंबा नहीं है।
Q13. A, B से किस प्रकार संबंधित है?
I. A के केवल दो बच्चे हैं। C, E की बहन है। D, B का फ़ादर-इन-लॉ है
II. E, B का पति है। A का विवाह D से हुआ है।
Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘today’ का कूट क्या है?
I. ‘today bank sector’ को ‘zq xr mz’ के रूप में और ‘public today never’ को‘mz yq hn’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
II. ‘today file send’ को ‘xr mz zq’ के रूप में और ‘email send today’ को ‘zq mz am’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
Q15. छह व्यक्ति- J, K, L, M, N एक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से कितने व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख है?
I. J और K के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। M, J के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है।
II. O, N के ठीक बायें बैठा है लेकिन J का निकटतम पडोसी नहीं है.
Solutions: