Topic – Puzzles, Blood Relation
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।
आठ खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G और H आठ मंजिला ईमारत की अलग अलग मंजिलों पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे समान क्रम में हों। सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है, पहली मंजिल की संख्या 2 है और सबसे ऊपरी मंजिल को संख्या 8 के रूप में गिना जाता है। वे सभी विभिन्न ब्रांड- रोडस्टर, एलन सोली, लेविस, प्यूमा, एडिडास, रीबॉक, ब्लैकबेरी और एरो पसंद करते हैं (लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो)।
G, लेविस को पसंद करता है और एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन पहली मंजिल से ऊपर है। रीबॉक पसंद करने वाला व्यक्ति, G के ऊपर एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। रीबॉक पसंद करने वाले और प्यूमा को पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। F को रोडस्टर पसंद है। H और F के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं, F जो H के ऊपर रहता है। F एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। C, E के ठीक ऊपर रहता है। D को एरो पसंद है। एलन सोली को पसंद करने वाले और एरो को पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। B, A से ऊपर रहता है, लेकिन शीर्ष मंजिल पर नहीं। एडिडास को पसंद करने वाला व्यक्ति, एलन सोली को पसंद करने वाले के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
Q1. तीसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति, निम्न में से कौन सा ब्रांड पसंद करता है?
(a)एरो
(b)रोडस्टर
(c) एलन सोली
(d)प्यूमा
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. D और एडिडास को पसंद करने वाले के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) चार से अधिक
Q3. G किस मंजिल पर रहता है?
(a) मंजिल 5
(b) मंजिल 3
(c) मंजिल 7
(d) मंजिल 1
(e) मंजिल 4
Q4. निम्न में से कौन सा B के विषय में सत्य है?
(a) B को ब्लैकबेरी पसंद है
(b) B, A के ठीक ऊपर रहता है
(c) B और E के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं
(d) रोडस्टर को पसंद करने वाला व्यक्ति B के ठीक ऊपर रहता है
(e) B चौथी मंजिल पर रहता है
Q5. F और प्यूमा को पसंद करने वाले के ठीक बीच में कौन रहता है?
(a) A
(b) C
(c) वह जो लेविस पसंद करता है
(d) B
(e) वह जो एरो पसंद करता है
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्त्तर दीजिए :
तीन पीढ़ियों वाले नौ सदस्यों के एक परिवार में J, T, U, C, M, Q, E, S, और G हैं. इनमें 3 विवाहित युगल है और केवल चार महिलाएं हैं. J, Q का पटेर्नल अंकल है. U की केवल दो सन्तान हैं. S , M की पुत्रवधू है और M, T का दामाद है. C, M से विवाहित है. E और G, C के पुत्र हैं. E विवाहित नहीं है. T, S के ससुर का ससुर है. T, U से विवाहित है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन Q का पिता है ?
(a) T
(b) U
(c) G
(d) S
(e) M
Q7. G, T से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) ग्रैंडसन
(b) पुत्री
(c) पुत्रवधू
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्न में से कौन सा U के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) U, Q की आंट है
(b) M, U की पुत्री है
(c) J, U की बहन है
(d) S, U का ग्रैंडसन है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q9. S, T के दामाद से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पिता
(b) पुत्रवधू
(c) पुत्र
(d) सिस्टर इन लॉ
(e) पत्नी
Q10. M की सिस्टर-इन-लॉ, J से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) दामाद
(b) नेफ्यू
(c) नीस
(d) पुत्रवधू
(e) सिस्टर-इन-लॉ
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात डिब्बे एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं प्रत्येक का भार अलग है. सभी डिब्बों को इस प्रकार रखा गया है जिससे सबसे हल्के डिब्बे को सबसे ऊपर और सबसे भारी डिब्बे को सबसे नीचे रखा गया है. उनमें से किसी एक डिब्बे का भार 75किग्रा है.
डिब्बे F और डिब्बे G के मध्य तीन से अधिक डिब्बे रखे गए हैं. D और A के मध्य केवल दो डिब्बे रखे गए हैं, A जो 60 किग्रा का है. B और C के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं. तीसरा सबसे हल्का डिब्बा 35 किग्रा का है. डिब्बा F, D से हल्का है. डिब्बा C, B से भारी है. डिब्बे E का भार, डिब्बे D के भार का दो गुना है. डिब्बा F, डिब्बे B से 13 किग्रा हल्का है, डिब्बा B जो डिब्बा D से 10 किग्रा भारी है. डिब्बे A और C के भार के मध्य 21 किग्रा का अंतर है.
Q11. दूसरे सबसे हल्के डिब्बे का भार कितना है?
(a) 28 किग्रा
(b) 25 किग्रा
(c) 30 किग्रा
(d) 21 किग्रा
(e) 20 किग्रा
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा B से भारी लेकिन A से हल्का है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) G
Q13. कितने डिब्बे D से हल्के हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q14. स्टैक के ठीक मध्य में रखे गए डिब्बे का भार कितना है?
(a) 50 किग्रा
(b) 55 किग्रा
(c) 60 किग्रा
(d) 58 किग्रा
(e) 45 किग्रा
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा स्टैक के सबसे नीचे रखा गया है?
(a) G
(b) D
(c) F
(d) A
(e) C
Solutions