Topic – Coding- Decoding
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
निम्नलिखित शब्दों को इस प्रकार कूटबद्ध किया गया है:
‘Reasoning Mathematics English’ को ‘I#7 N#19 V#8’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Word Letters Number’ को ‘D@4 O#19 M@18’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Actors Singers Dancer’ को ‘Z@19 H#19 W@18’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Obstacles Hurd Riddle’ को ‘L#19 S@4 I@5’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
Q1. ‘Satellite’ के लिए क्या कूट है?
(a) H#5
(b) H@5
(c) E#5
(d) E@5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘X@25’ को किस शब्द के लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) Crisis
(b) Cry
(c) Criteria
(d) Chronology
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘Quality Analyst’ के लिए क्या कूट है?
(a) J@25 Z#20
(b) J#25 Z#20
(c) J#25 Z@20
(d) J@25 Z@20
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘G#25’ को किस शब्द के लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) Transistors
(b) Transactions
(c) Terminology
(d) Transport
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘Verbal Ability’ के लिए क्या कूट है?
(a) E#12 Z@25
(b) E@12 Z#25
(c) E@25 Z#12
(d) E#25 Z#12
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘Training is always necessary’ को ‘ba ca da ea’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Teacher perception always right’ को ‘ea ka ma ta के रूप में लिखा जाता है,
‘Teacher can stop training’ को ‘da ma na sa’ के रूप में लिखा जाता है
‘Stop bad perception necessary’ को ‘ka fa ca na’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. ‘right’ के लिए क्या कूट उपयोग किया गया है?
(a) ea
(b) ta
(c) ka
(d) ma
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘fa’ कूट निम्नलिखित में से किस शब्द के लिए उपयोग किया गया है?
(a) Stop
(b) Perception
(c) Bad
(d) Necessary
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘ta ba fa’ निम्नलिखित में से किन शब्दों के कूट हैं?
(a) Is right training
(b) Bad is right
(c) Training is bad
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘Teacher is always linguist’ को संभवतः ___________ के रूप में लिखा जाएगा?
(a) ba ma pa ea
(b) da ca ea ma
(c) ea ba ma na
(d) ba na ka ca
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘na’ किस शब्द का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) Necessary
(b) Stop
(c) Right
(d) Perception
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Eyes see beautiful thing’ को ‘wz mq nu rx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Beautiful thing are catching’ को ‘rx ce fh mq’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Every attention eyes drama’ को ‘nu tl pv jl’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Dramatic catching every eyes’ को ‘fh nu ds pv’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Every good see beautiful’ को ‘ax rx pv wz’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. ‘every’ और ‘beautiful’ के लिए क्या कूट हैं?
(a) rx और ax
(b) wz और pv
(c) mq और ce
(d) pv और rx
(e) nu और mq
Q12. यदि ‘See eyes drama catching’ को ‘tl wz nu fh’ रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो ‘thing are attention’ के लिए सम्भावित कूट क्या होगा?
(a) wz ds pv
(b) ce rx jl
(c) mq jl ce
(d) ax mq ds
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. कूट ‘wz’ के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द है?
(a) Good
(b) Eyes
(c) Thing
(d) Beautiful
(e) See
Q14. निम्नलिखित में से किन शब्दों को ‘pv gt ds jl ce’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Dramatic drama are every kind
(b) Attention wonders dramatic are drama
(c) every attention wonderful are dramatic
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) या तो (a) या (c)
Q15. यदि ‘see’ के कूट को ‘eyes’ के कूट से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो ‘beautiful eyes’ और ‘see thing’ के क्रमशः कूट क्या होंगें?
(a) ‘fh ds’ और ‘nu ce’
(b) ‘ax nu’ और ‘ce rx’
(c) ‘wz mq’ और ‘ax fh’
(d) ‘rx wz’ और ‘nu mq
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solutions: