Topic – Seating Arrangement
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग देशों जैसे इटली, तुर्की, ईरान, यूएस, यूके, चीन, जापान, रूस, नॉर्वे और चिली को पसंद करता है। यह आवश्यक नहीं कि दी गई सभी जानकारी इसी क्रम में हो।
ईरान पसंद करने वाले और तुर्की पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच एक व्यक्ति बैठा है। A को ईरान पसंद नहीं है। H को चिली पसंद नहीं है। A बाएं छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और E के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं, E जिसे यूएस पसंद है। G और D दोनों E के निकटतम पडोसी हैं. F और A एक दूसरे के निकट नहीं बैठे हैं. C, B के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। G जिसे नॉर्वे पसंद है और रूस पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य छह व्यक्ति बैठे हैं। I इटली पसंद करता है और D के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। I और A एक दूसरे के पास नहीं बैठे हैं। J जिसे जापान पसंद है और F जिसे यूके पसंद है, के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं।
Q1. F के बायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) सात
(b) पाँच
(c) छह
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि F, यूएस से संबंधित है और J, चीन से संबंधित है, तो उसी प्रकार B ____ से संबंधित है?
(a) चिली
(b) ईरान
(c) इटली
(d) यूके
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. इटली पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में J का स्थान क्या है?
(a) बाएं से चौथा
(b) बाएँ से तीसरा
(c) दाएं से छठा
(d) दाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) रूस, तुर्की
(b) इटली, नॉर्वे
(c) चीन, जापान
(d) चिली, यूके
(e) यूके, यूएस
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) A को तुर्की पसंद है और वह F से तीन स्थान दूर बैठा है
(b) B, J के दायें से चौथे स्थान पर बैठता है
(c) वह व्यक्ति जिसे यूएस पसंद है, G और D के मध्य बैठा है
(d) H, F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं जिनमें से प्रत्येक में छह सीटें हैं। प्रत्येक पंक्ति में एक खाली सीट है। खाली सीटें एक दूसरे के विपरीत नहीं हैं। M, N, P, R, और L पंक्ति 1 में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। Y, Z, B, D और E पंक्ति 2 में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। N, P के बायें बैठा है। Y के बाएं कम से कम दो व्यक्ति बैठे हैं। E, D के ठीक बाएं बैठा है। M, P के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, P जो खाली सीट के निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख है। B, Y के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, Y जो N के निकटतम पड़ोसी की ओर उन्मुख है। पंक्ति 1 की खाली सीट की ओर उन्मुख व्यक्ति, B के निकटतम पड़ोसी के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। R, E की ओर उन्मुख नहीं है। P दायें छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। B अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। पंक्ति 2 में खाली सीट, Y के दायीं ओर है।
Q6. R के दायीं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन L के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) R और P के बीच बैठा व्यक्ति
(b) Y के विपरीत बैठा व्यक्ति
(c) बाएँ छोर से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(d) M के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. यदि P, B से संबंधित है और R, Y से संबंधित है, तो उसी प्रकार, निम्नलिखित में से कौन E से संबंधित होगा?
(a) L
(b) N
(c) P
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. N के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या, _____ के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है?
(a) D
(b) P
(c) B
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) E, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है
(b) R, Y के ठीक दाएं बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है
(c) P, N और L के मध्य बैठा है
(d) D के दाएं चार व्यक्ति बैठे हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पांच व्यक्ति B, L, T, K और D एक पंचभुज के आकार की मेज के चारों ओर (प्रत्येक कोने पर) बैठे हैं, यह आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों। उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख है जबकि अन्य केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक का पेशा अलग-अलग अर्थात डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, प्रबंधक और अभिनेता है, यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो।
D जो अभिनेता नहीं है और B जो एक इंजीनियर है, समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। B शिक्षक के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। K, T का निकटतम पडोसी है, T जो केंद्र की ओर उन्मुख है. T, L के दायें से दूसरे स्थान पर नहीं बैठा है। D, K के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, K जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। D, डॉक्टर और प्रबंधक के ठीक बीच में बैठा है। T डॉक्टर नहीं है। इंजीनियर D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन अभिनेता है?
(a) K
(b) T
(c) L
(d) या तो K या L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) प्रबंधक
(b) B
(c) शिक्षक
(d) L
(e) अभिनेता
Q13. L के ठीक बायें कौन बैठा है?
(a) B
(b) T
(c) D
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. शिक्षक के बायें से गिने जाने पर, शिक्षक और T के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजन सही नहीं है?
(a) K-अभिनेता
(b) T-प्रबंधक
(c) L- प्रबंधक
(d) D-शिक्षक
(e) B-इंजीनियर
SOLUTIONS: