Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022-...

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 15th November

Topic: Puzzle, Coding-Decoding and Miscellaneous

 

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P एक आठ मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों। मंजिलों में से एक मंजिल रिक्त है।
L और O के मध्य तीन मंजिलें हैं, O जो मंजिल संख्या 4 के नीचे विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है, । J रिक्त मंजिल के ठीक उपर रहता है। J और M के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। L, O के ऊपर रहता है। J विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। रिक्त मंजिल, L की मंजिल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं है। K, M की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है। K और N के मध्य दो से अधिक मंजिलें हैं। P, N के ऊपर रहता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति पाँचवीं मंजिल पर रहता है?
(a) K
(b) M
(c) O
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन रिक्त मंजिल के ठीक नीचे रहता है?
(a) P
(b) K
(c) L
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. N निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पाँचवीं
(d) सातवीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. L और M के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन L के ठीक ऊपर रहता है?
(a) P
(b) O
(c) N
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘abroad return happy start’ को ‘mt gu hb st’ के रूप में लिखा जाता है,
‘return justice dispute peace’ को ‘tk hb da pu’ के रूप में लिखा जाता है,
‘dispute abroad decide verdict’ को ‘nh pt tk gu’ के रूप में लिखा जाता है,
‘peace special happy dispute’ को ‘da st rx tk’ के रूप में लिखा जाता है।

Q6. दी गई कूट भाषा में, कूट ‘pt’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) या तो ‘abroad’ या ‘happy’
(b) start
(c) dispute
(d) या तो ‘verdict’ या ‘decide’
(e) special

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘peace’ के लिए क्या कूट है?
(a) tk
(b) rx
(c) st
(d) da
(e) दिए गए विकल्पों से अन्य

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘return’ के लिए क्या कूट है?
(a) nh
(b) hb
(c) gu
(d) pu
(e) rx

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘peace justice’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ve bd
(b) da nh
(c) nh ve
(d) pu da
(e) mt da

Q10. यदि दी गई कूट भाषा में ‘dispute happy home’ को ‘aj tk st’ के रूप में लिखा जाता है, तो ‘home justice start’ के लिए क्या कूट है?
(a) aj gu nh
(b) pu aj mt
(c) nh mt pu
(d) mt da aj
(e) aj hb pu

Q11. “THROUGHOUT” शब्द में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण है जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक

Q12. निम्नलिखित में से प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सा तत्व आना चाहिए-
EV21 HS18 KP15 ?
(a) MN12
(b) OP11
(c) NO12
(d) NM12
(e) NP11

Q13. निम्नलिखित प्रतीकों में से कौन सा दिए गए व्यंजक में क्रमश: चिह्न ($) और (*) को व्यंजक Q≥M और F<N को निश्चित रूप से सत्य बनाने के लिए प्रतिस्थापित करना चाहिए?
Q≥E=S$M<N=I>O*D>F
(a) >,=
(b) =,>
(c) ≤, =
(d) >, ≤
(e) =, <

Q14. यदि दिया गया व्यंजक W>H<U=S≥K>D≤L=F>E>G निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रूप से सत्य नहीं होगा?
(a) U>D
(b)S>H
(c) F>D
(d) L>G
(e) None is true

Q15. मंच पर एक व्यक्ति को दिखाते हुए, करण ने कहा, “वह मेरी पत्नी की पुत्रवधू का एकमात्र पुत्र है”। मंच पर उपस्थित व्यक्ति, करण से किस प्रकार संबंधित है?
(a) कजिन
(b) भाई
(c) पुत्र
(d) ग्रैंडसन
(e) नेफ्यू

Solutions

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 15th November | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 15th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 15th November | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 15th November | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 15th November | Latest Hindi Banking jobs_7.1