Topic – Practice Set
Direction (1-5): निम्नलिखित अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
S 5 O 4 T R 5 A 3 G 6 F D 2 E W 3 K 1 L 4 M B U 5 C X 8 Z I 9 N S 5 Q 7 Z
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बाएं छोर से पंद्रहवें तत्व के दायें से पंद्रहवां है?
(a) Z
(b) I
(c) 9
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. G और X के ठीक दायें स्थित तत्व के मध्य कितने तत्व हैं?
(a) उन्नीस
(b) अठारह
(c) सोलह
(d) सत्रह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) दो से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘B’ के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित तत्व के सन्दर्भ में ‘F’ का स्थान क्या है?
(a) दाएं से सातवां
(b) बाएं से आठवां
(c) बाएं से नौवां
(d) दाएं से आठवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ऐसे कितने स्वर हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘Elated endorse track’ को ‘su si ce’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Racket push undo’ को ‘ua oo qa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Close expand track push’ को ‘eo si qa qi’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Racket expand elated endorse’ को ‘su ce eo oo’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q6. ‘undo’ के लिए क्या कूट है?
(a) qa
(b) या तो (a) या (d)
(c) ua
(d) oo
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसे ‘eo’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Racket
(b) Endorse
(c) Expand
(d) Elated
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘push racket close’ के लिए क्या कूट है?
(a) eo oo qi
(b) oo su ce
(c) qa qi ua
(d) oo qa qi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किसे संभवतः ‘su eo’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Track elated
(b) Expand track
(c) Elated endorse
(d) Endorse expand
(e) Racket endorse
Q10. ‘push’ के लिए क्या कूट है?
(a) ua
(b) si
(c) eo
(d) qa
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात व्यक्ति A, C, G, K, S, M और X की आयु भिन्न-भिन्न है। K, S से बड़ा है लेकिन G से छोटा है। दूसरे सबसे बड़े और चौथे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु के मध्य का अंतर 7 वर्ष है। केवल दो ही व्यक्ति C से बड़े हैं। G , M से छोटा है, M जो सबसे बड़ा नहीं है। K की आयु, 5 वर्ष से अधिक नहीं है। X, G से बड़ा है, लेकिन C से छोटा है। दूसरे सबसे बड़े व्यक्ति की आयु, उस संख्या की वर्ग है, जो K की आयु है। X और तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु के मध्य का अंतर 10 वर्ष से अधिक है।
Q11. निम्न में से कौन चौथा सबसे छोटा है?
(a) A
(b) K
(c) C
(d) S
(e) X
Q12. M की आयु कितनी है?
(a) 36
(b) 64
(c) 25
(d) 30
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. C की सम्भावित आयु कितनी है?
(a) 28
(b) 30
(c) 15
(d) 22
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. समीकरण E ≤ Z ? W ? C ? D में हमेशा Z > D अनुसरित करने के लिए प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
(a) =, >, ≥
(b) =, <, ≥
(c) =, >, ≤
(d) =, ≥, ≥
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. शब्द COMMISSION में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें प्रत्येक के मध्य उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य हैं?
(a)एक
(b)तीन
(c) दो
(d) चार
(e) पांच से अधिक
S1. Ans. (b)
Sol. Clearly, ‘I’ is 15th to the right of 15th element from the left end.
S2. Ans. (d)
Sol. Clearly, there are seventeen elements between G and the element which is to the immediate right of X.
S3. Ans. (a)
Sol. Clearly, there is no number which is immediately preceded by a consonant and immediately followed by a number.
S4. Ans. (c)
Sol. Clearly, ‘F’ is ninth to the left of the one which is second to the left of ‘B’.
S5. Ans. (b)
S11. Ans. (e)
Sol. A > M (25) > C > X (18) > G > K (5) > S
S12. Ans. (c)
Sol. A > M (25) > C > X (18) > G > K (5) > S
S13. Ans. (d)
Sol. A > M (25) > C > X (18) > G > K (5) > S
S14. Ans. (a)