Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 7th January – Puzzle, Miscellaneous

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 7th January – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Miscellaneous 


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

आठ सदस्य अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार को फूल पसंद हैं अर्थात् लिली, रोज, ऑर्किड और सूरजमुखी और उनमें से चार फल पसंद करते हैं अर्थात् मैंगो, कीवी, सेब, केला लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो. जिन्हें फूल पसंद हैं वे कोने पर बैठे हैं और जिन्हें फल पसंद हैं वे मेज़ के मध्य में बैठे हैं. उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं, जबकि कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं. जो व्यक्ति केले पसंद करता है, वह F के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, F जो भीतर की ओर उन्मुख है. C, D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. जो व्यक्ति मैंगो पसंद करता है, वह C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. D को मैंगो पसंद नहीं है. जो व्यक्ति लिली पसंद करता है, वह B के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. E को सूरजमुखी पसंद है और मैंगो पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दाईं ओर बैठा है. H ऑर्किड पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. जो व्यक्ति कीवी पसंद करता है वह H के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. कीवी पसंद करने वाला व्यक्ति B की ओर उन्मुख है. जो व्यक्ति लिली पसंद करता है वह B के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. जो व्यक्ति ऑर्किड पसंद करता है वह सूरजमुखी पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. C को ऑर्किड पसंद नहीं है. जो व्यक्ति रोज पसंद करता है वह G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. G और E विपरीत दिशाओं की ओर उन्मुख है. 

Q1. निम्नलिखित वस्तुओं में से कौन-सा A पसंद करता है? 

(a) ऑर्किड

(b) रोज 

(c) कीवी 

(d) मैंगो 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन C के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) कीवी पसंद करने वाला व्यक्ति 

(b) G

(c) केला पसंद करने वाला व्यक्ति 

(d) लिली पसंद करने वाला व्यक्ति 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा F के संदर्भ में सत्य नहीं है? 

(a) F और G समान दिशा की ओर उन्मुख है. 

(b) F, सूरजमुखी पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. 

(c) F, ऑर्किड पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. 

(d) D और F निकटतम पड़ोसी हैं. 

(e) सभी सत्य हैं 

Q4. A के बाएं से गिनने पर A और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) तीन 

(b) एक 

(c) कोई नहीं 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से कौन G के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) B

(b) E

(c) A

(d) H

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. कथन: घर की बिक्री में मंदी ने बिल्डरों की इनवेंटरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में “अरक्षणीय स्तर” पर धकेल दिया है, जिससे वास्तविक मूल्य सुधार की स्थिति पैदा हो गई है जिसे डेवलपर्स अब तक बच रहे है.

दिए गए कथन के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सत्य है?

(a) अधिकांश बड़े शहरों में घरों की मांग काफी कम है.

(b) उच्च इन्वेंट्री स्तर बिल्डरों द्वारा नई परियोजनाओं को शुरू करने की क्षमता में बाधा उत्पन्न करेगा.

(c) बाजार में बिल्डर्स जिन्होंने समय पर और अपने वादों को पूरा करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड दिखाया है, इस धीमे बाजार में भी बिक्री बढ़ाने में सक्षम हैं.

(d) जब तक यह अनसोल्ड स्टॉक अवशोषित नहीं होता, तब तक उपभोक्ता विश्वास के लिए इस बाजार में वापस आना मुश्किल होगा.

(e) उच्च कीमतों ने औसत घर खरीदारों की पहुंच से परे अधिकांश ऑन-सेल अपार्टमेंट्स को पुश किया है.

Q7. कथन: जनशक्ति रोजगार आउटलुक सर्वेक्षण के अनुसार, वैश्विक स्तर पर, भारतीय नियोक्ता दिसंबर 2015 को समाप्त चौथी तिमाही में योजनाओं को काम पर रखने के लिए सबसे उत्साहित हैं.

दी गई जानकारी में निम्नलिखित में से कौन-सी एक धारणा हो सकती है? (एक धारणा मानित या ग्राह्य है)

(A) कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट  

(B) भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा अधिक शाखाओं की स्थापना  

(C) भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा सकारात्मक विकास दर का रखरखाव

(D) जून 2015 में सेवा क्षेत्र के विकास में वृद्धि

(a) केवल A और C

(b) केवल B और D

(c) केवल A और B

(d) केवल C और D

(e) केवल B और C

Q8. कथन: वैश्विक मांग में लगातार कमजोरी और तेल उत्पादों के कम मूल्य के कारण भारत का माल निर्यात मई में छठे सीधे महीने के लिए गिर गया, जबकि सोने के आयात में गिरावट से व्यापार घाटा तीन महीने के निचले स्तर तक सीमित हो गया.

उपर्युक्त कथन के अनुसार निम्नलिखित में से निकाला गया कौन सा निष्कर्ष, संभवत: गलत है?

(a) वैश्विक बाजार में तेल उत्पादों में नरमी आएगी.

(b) डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी आएगी.

(c) अप्रैल और मई के महीने में अप्रत्यक्ष करों के संग्रह में वृद्धि होगी. 

(d) सोने और आभूषणों की घरेलू मांग में वृद्धि होगी.

(e) केवल (b) और (d)

Q9. कथन: केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 91 मुख्य जलाशयों में कुल जल संग्रहण की स्थिति गंभीर होने के कारण पिछले 10 वर्षों के औसत से कम हो गया है.

जलाशयों के स्तर में गिरावट के लिए सबसे संभावित कारण निम्न में से कौन-सा हो सकता है? 

(a) देश भर में कम बारिश  

(b) सिंचाई विभाग द्वारा पानी का अधिक उपयोग  

(c) देश में जमीनी स्तर का अभाव  

(d) देश में कम वृक्षारोपण 

(e) देश के लोगों द्वारा पानी की बर्बादी  

Direction (10-12): निम्नलिखित प्रश्नों में, #, &, @, * , $, % और © प्रतीकों का नीचे दिए गए उदाहरण के रूप से निम्नलिखित अर्थों में उपयोग किया जाता है. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

A@B- A, B की सन्तान है.

A©B- A, B के माता-पिता है. 

A%B- A, B से बड़ा है. 

A&B- A, B से छोटा है. 

A$B- A, B का भाई है. 

A*B- A, B की पत्नी है. 

A#B- A, B की बहन है. 

A € B- A, B की सिस्टर-इन-लॉ है.

Q11. यदि V#C©M@A©O&M, A की आयु 33 वर्ष है और O की आयु 19 वर्ष है, तो M की आयु क्या हो सकती है? 

(a)27 वर्ष

(b)33 वर्ष

(c)69 वर्ष

(d)18 वर्ष

(e)14 वर्ष

 

Q12. यदि U*Q©V#C©M@A है, तो A, Q से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) पुत्र 

(b) दामाद 

(c) पुत्रवधू 

(d) पुत्री 

(e) या तो (b) या (c) 

Q13. यदि L*J$P©Y@F@S और P का कोई पुत्र नहीं है, तो Y, क्रमश: S और J से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) ग्रैंडडॉटर, पुत्री 

(b) नीस, पुत्री 

(c) ग्रैंडडॉटर, नीस 

(d) बहन, पुत्री 

(e) पुत्रवधू, नीस 

Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, H एक शहर में विभिन्न स्थानों पर उनका कार्यालय हैं.

A का कार्यालय, H के दक्षिण पूर्व में है. H का कार्यालय, उर्ध्वाधर रूप से B और C के कार्यालयों के ठीक मध्य में है.

D का कार्यालय, G के उत्तर में 5 मी की दूरी पर है. F और G के कार्यालयों के बीच की दूरी 8 मी है.

B और C के कार्यालयों के बीच की कुल दूरी 10 मी है।

E का कार्यालय H के कार्यालय के पूर्व में 4 मी की दूरी पर है. E का कार्यालय F के कार्यालय के उत्तर में है.

यदि H अपने कार्यालय से C के कार्यालय के लिए चलना शुरू करता है और वहाँ से दोनों दाईं ओर मुड़ते हैं और 4मी चलते हैं, फिर वह D के कार्यालय पहुंचता है.

A के कार्यालय और E के कार्यालय के बीच की दूरी 5 मी है. A का कार्यालय और F का कार्यालय उर्ध्वाधर रूप से एक-दूसरे की सीध में हैं.

Q13. B का कार्यालय, G के कार्यालय से किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पश्चिम

(b) दक्षिण-पूर्व 

(c) पूर्व 

(d) उत्तर-पूर्व 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. D का कार्यालय A के कार्यालय से कितनी दूर है?

(a) 10 मी 

(b) 2√2 मी

(c) 8 मी

(d) 2√3 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. E का कार्यालय, F के कार्यालय से कितनी दूर और किस दिशा में है?

(a) 5मी, उत्तर 

(b) √11मी, दक्षिण 

(c) 7मी, उत्तर 

(d) 10मी, उत्तर 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions:

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 7th January – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 7th January – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 7th January – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 7th January – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 27th December_170.1

Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 27th December_180.1

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2022 : 7th January – Puzzle, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_10.1