Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 अगस्त, 2021 – Revision Test

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 7 August 2021 की क्विज़ Revision Test based questions पर आधारित है… 


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ प्रोफेसर- A, B, C, D, M, N, O, और P एक संस्थान के इंजीनियरिंग, चिकित्सा और प्रबंधन के तीन विभागों में काम कर रहे हैं, जिनमें से कम से कम दो प्रत्येक विभाग में काम करते हैं और तीन से अधिक व्यक्ति एक ही विभाग में काम नहीं करते हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग खेल गोल्फ, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, टेनिस, रग्बी, बास्केटबॉल और क्रिकेट पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। P को तीरंदाजी पसंद है और वह केवल N के साथ प्रबंधन विभाग में कार्य करता है। B और M एक ही विभाग में कार्य नहीं करते हैं। O को बॉक्सिंग पसंद है और वह चिकित्सा विभाग में कार्य नहीं करता है। M और C एक साथ कार्य करते हैं लेकिन इंजीनियरिंग विभाग में नहीं। D, C के साथ समान विभाग में कार्य करता है और उसे गोल्फ पसंद है। B को बास्केटबॉल पसंद है और विभाग में उसके किसी भी सहयोगी को टेनिस और रग्बी पसंद नहीं है। N को वॉलीबॉल पसंद है और M को टेनिस पसंद नहीं है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन B के समान विभाग में कार्य करता है?

(a) C

(b) D

(c) M

(d) O

(e) P


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा खेल M को पसंद है?

(a) क्रिकेट

(b) रग्बी

(c) बास्केटबॉल

(d) वॉलीबॉल

(e) टेनिस


Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) D- चिकित्सा

(b) C-टेनिस

(c) N-प्रबंधन

(d) A-बास्केटबाल

(e) O- इंजीनियरिंग


Q4. निम्नलिखित में से किसे टेनिस पसंद है?

(a) C

(b) A

(c) M

(d) O

(e) N


Q5. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा समूह एक ही विभाग में कार्य करता है?

(a) N-O

(b) P-C

(c) A-M

(d) O-B

(e) D-A


Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए तीन वर्णों में से प्रत्येक में पांच शब्दों पर आधारित हैं।

                       TRA  PTQ YTV        WEN           CBN

 

Q6. यदि प्रत्येक शब्द के सभी वर्णों को शब्द के भीतर वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक 

(e) कोई नहीं 

 

Q7. यदि प्रत्येक शब्द के पहले वर्ण को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले वर्ण से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो कितने शब्दों में एक से अधिक स्वर हैं?

(a) तीन

(b) दो

(c) एक

(d) तीन से अधिक 

(e) कोई नहीं 

 

Q8. यदि सभी शब्दों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने शब्द समान स्थान पर रहते हैं? 

(a) कोई नहीं 

(b) एक 

(c) दो 

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक 


Q9. यदि प्रत्येक शब्द के पहले और अंतिम वर्ण को आपस में बदल दिया जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनते हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन 

(d) तीन से अधिक 

(e) कोई नहीं 


Q10. यदि प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे वर्ण को आपस में बदलने के बाद सभी शब्दों को बायें से वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा शब्द दायें से तीसरा है?

(a) YTV

(b) TRA

(c) WEN

(d) CBN

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

एक निश्चित कूट भाषा में, 

‘police citizenship act protest’ को ‘ri ct ci hs’ के रूप में लिखा जाता है,

‘during protest medical relative’ को ‘kp lm ts ri’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘relative medical kept others’ को ‘rs kp ve lm’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘police act science kept’ को ‘nc ct ci rs’ के रूप में लिखा जाता है.


Q11. निम्न में से कौन सा ‘police relative act’ के लिए कूट हो सकता है?

(a) kp ct rs

(b) ve ci kp

(c) ct ci rs

(d) ct kp ci

(e) या तो (c) या (d)


Q12. ‘Citizenship’ के लिए कूट क्या है?

(a) ci

(b) ct

(c) ri

(d) hs

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. ‘Science’ के लिए कूट क्या है?

(a) rs

(b) ct

(c) nc

(d) ve

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Q14. ‘Police’ के लिए कूट क्या है?

(a) ct

(b) ci

(c) ri

(d) nc

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q15. ‘lm’ का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Medical

(b) Relative

(c) Kept

(d) या तो (a) या (c)

(e) या तो (a) या (b)

Solutions

Solutions (1-5):
Sol.

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(d)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(d)

S6.Ans (a)
Sol. ART

S7.Ans (c)

S8.Ans (c)

S9.Ans (b)

S10.Ans (b)

Solutions (11-15):
Sol.

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S11. Ans. (d)
S12. Ans. (d)
S13. Ans. (c)
S14. Ans. (e)
S15. Ans. (e)

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 7 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1