Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 27...
Top Performing

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 27 जुलाई, 2021 – Direction Sense

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 27 जुलाई, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 27 july 2021 की क्विज़ Direction Sense based questions  based questions पर आधारित है… 

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

आदर्श, बिंदु D से अपनी यात्रा शुरू करता है, बिंदु F पर पहुंचने के लिए पश्चिम की ओर 10 मीटर चलता है, फिर बायें मुड़ता है और बिंदु G पर पहुंचने के लिए 15 मीटर चलता है। बिंदु G से वह दायें मुड़ता है और बिंदु C पर पहुंचने के लिए 8 मीटर चलता है, बिंदु C से वह बायें मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुंचने के लिए 5 मीटर चलता है, फिर बायें मुड़ता है और बिंदु M पर पहुंचने के लिए 14 मीटर चलता है। बिंदु M से, वह उत्तर दिशा में 23 मीटर चलता है और बिंदु H पर पहुंचता है। बिंदु H से, वह बायें मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुंचने के लिए 8मी चलता है। बिंदु Y से, वह बायें मुड़ता है और बिंदु J पर पहुंचने के लिए 3मी चलता है।

Q1. J और C के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) √261  मी

(b) 18 मी

(c) 16 मी

(d) √225 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. बिंदु J के सन्दर्भ में बिंदु D किस दिशा में है?

(a) पश्चिम

(b) पूर्व 

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. M के सन्दर्भ में बिंदु F किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. D और M के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) √418 मी

(b) 21 मी

(c) 4√26 मी

(d) 22 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. यदि बिंदु N, बिंदु C के 6मी उत्तर में है, तो G और N के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 7 मी

(b) 8 मी

(c) 10 मी

(d) 4 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-8): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

बिंदु J, बिंदु M के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु B, बिंदु V के 7 मीटर पूर्व में है। बिंदु J, बिंदु H के 10 मीटर पश्चिम में है। बिंदु L, बिंदु X के 19 मीटर दक्षिण में है। बिंदु H, बिंदु G के 15 मीटर उत्तर में है, जो बिंदु L से 7 मीटर पूर्व में है। बिंदु X, बिंदु B के 8मी उत्तर में है।

Q6. V और L के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 14 मी

(b) 13 मी

(c) √170  मी

(d) 21 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. बिंदु V, H के सन्दर्भ में किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) पश्चिम

Q8. बिंदु M और बिंदु V के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 8 मी

(b) 5 मी

(c) √65 मी

(d) 37 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (9-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये।

एक व्यक्ति, बिंदु P से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और 8मी चलता है, फिर दायें मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुंचने के लिए 5मी चलता है। बिंदु Q से वह क्रमागत दो बायें मुड़ लेता है और बिंदु R पर पहुंचने के लिए क्रमशः 10मी और 3मी चलता है, फिर अंत में बायें मुड़ता है और बिंदु S पर पहुंचने के लिए 4मी चलता है।

Q9. बिंदु S और Q के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 10 मी

(b) √21 मी

(c) 16 मी

(d) √45 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. बिंदु P के सन्दर्भ में बिंदु R की दिशा क्या है?

(a) पूर्व

(b) उत्तर

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (11-14): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

एक व्यक्ति A से B पर पहुँचने के लिए चलना शुरू करता है, जो A से 15 मीटर पूर्व में  है। फिर वह दायें मुड़ता है और बिंदु C पर पहुँचने के लिए 20 मीटर चलता है। C से, वह बायें मुड़ता है और बिंदु D तक 15 मीटर चलता है, फिर बायें मुड़ता है और बिंदु E तक 10 मीटर चलता है। E से, वह बायें मुड़ता है और बिंदु F पर पहुंचने के लिए 20 मीटर चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और G तक पहुंचने के लिए 5 मीटर चलता है और अंत में बिंदु H तक पहुंचने के लिए बायें मुड़ता है, जो G से 10 मीटर दूर है।

Q11. यदि J, G से 5मी उत्तर में है, तो A और J के बीच की दूरी क्या है?

(a) 5 मी

(b) 10 मी

(c) 15 मी

(d) 20 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से संबंधित हैं, ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) A, G

(b) F, C

(c) B, H

(d) E, C

(e) D, E

Q13. बिंदु A और H के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 5 मी

(b) 10 मी

(c) 15 मी

(d) 20 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा X का निकटतम बिंदु है, जो BC का मध्य-बिंदु है?

(a) E

(b) F

(c) H

(d) B

(e) H

Q15. अपने घर से, मैंने पूर्व दिशा में चलना शुरू किया और 14 मीटर की दूरी तय करी, फिर दक्षिण की ओर चलता हूं और 20 मीटर की दूरी तय करता हूं और फिर से पश्चिम की ओर चलता हूं और 9 मीटर की दूरी तय करता हूं और अंत में उत्तर की ओर चलता हूं और 8 मीटर की दूरी तय करता हूं। अपने दोस्त के घर पहुंचता हूं। मेरे दोस्त का घर मेरे घर से किस दिशा में है?

(a) दक्षिण

(b) पूर्व

(c) दक्षिण -पश्चिम

(d) दक्षिण – पूर्व

(e) उत्तर- पश्चिम

SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 27 जुलाई, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_9.1