Topic – Puzzle, Direction, Syllogism
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक इमारत की सात विभिन्न मंजिलों में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 7 है। उनमें से प्रत्येक विभिन्न रंग अर्थात् लाल, नीला, हरा, पीला, गुलाबी, संतरी और सफ़ेद पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी समान क्रम में हों।
U सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। U और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक मंजिल है। सफ़ेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, P के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है। नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, दूसरी मंजिल पर रहता है। Q लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ऊपर रहता है। R, Q के ठीक नीचे रहता है। T, Q के ऊपर रहता है। सफ़ेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति पांचवीं मंजिल पर रहता है। R सफ़ेद रंग पसंद नहीं करता है। T और V के मध्य चार से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं, V जो S के नीचे रहता है। S हरा रंग पसंद करता है। पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) R
(b) S
(c) Q
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितनी मंजिलें हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) दो
Q3. निम्नलिखित में से कौन लाल रंग पसंद करता है?
(a) U
(b) S
(c) T
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) P
(b) S
(c) R
(d) Q
(e)T
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति शीर्ष मंजिल पर रहता है?
(a) U
(b) Q
(c) T
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(c) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
Q6. कथन:
कुछ ऑडियो, विडियो हैं
सभी विडियो, मूवी हैं
कोई मूवी, बेड नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ ऑडियो, बेड नहीं हैं
II: कोई विडियो, बेड नहीं है
Q7. कथन:
केवल कुछ आम, सेब हैं
कुछ सेब, अंगूर हैं
कोई अंगूर, फल नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ आम, फल नहीं हैं
II: सभी सेब कभी फल नहीं हो सकते
Q8. कथन:
केवल रेड, ब्लू है
केवल कुछ रेड, ग्रीन है
कोई ग्रीन, पिंक नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ ब्लू, ग्रीन हो सकते हैं
II. सभी पिंक कभी रेड नहीं हो सकते
Q9. कथन:
सभी पोटैटो, अनियन है
कुछ अनियन, कॉस्टली है
सभी कॉस्टली, टोमेटो है
निष्कर्ष:
I. कुछ टोमेटो, पोटैटो हैं
II. कोई पोटैटो, टोमेटो नहीं हैं
Q10. कथन:
सभी नाइफ, वुड है
सभी वुड, ग्रास है
सभी ग्रास, नेचर है
निष्कर्ष:
I: कुछ नेचर, वुड हैं
II: सभी ग्रास, नाइफ है
Directions (11-12): नीचे दिया गया प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) R & S का अर्थ R, S के 5मी पश्चिम में है.
(ii) R % S का अर्थ R, S के 8मी पूर्व में है.
(iii) R * S का अर्थ R, S के 6मी उत्तर में है.
(iv) R @ S का अर्थ R, S के 4मी दक्षिण में है.
Q11. यदि समीकरण ‘W@L%K@N%G*H’ सत्य है, तो H और K के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) √64 मी
(b) 7 मी
(c) √68 मी
(d) 8 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि समीकरण ‘R&T*U%I@S%V’ सत्य है, तो V के संदर्भ में U की दिशा क्या है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक पुरुष बिंदु D से उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है और 12 किमी चलने के बाद वह बिंदु G पर पहुँचता है फिर वह दायें मुड़ता है और 8 किमी की दूरी तय करता है उसके बाद वह बाएं मुड़ता है और बिंदु F पर पहुँचने के लिए 6 किमी चलता है. अंत में, वह बाएं मुड़ता है और बिंदु V पर पहुँचने के लिए 10 किमी चलता है.
Q13. यदि बिंदु L, बिंदु V के 18 किमी दक्षिण में है तो बिंदु D और L के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 5 किमी
(b) 7 किमी
(c) 2 किमी
(d) 4 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिंदु G और बिंदु F के मध्य न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 8 किमी
(b) 9 किमी
(c) 7 किमी
(d) 10 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु D के संदर्भ में बिंदु V की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions