Topic – Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘masked peace night property’ को ‘la ja ta sa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘senior peace property’ को ‘sa ty ta’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘masked peace science wing’ को ‘ja sa op nm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘water save wing’ को ‘op vs rt’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘night’ को निरुपित करता है?
(a) sa
(b) ta
(c) la
(d) ja
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई कूट भाषा में ‘peace’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाता है?
(a) ja
(b) sa
(c) op
(d) nm
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. दी गई कूट भाषा में ‘property’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाता है?
(a) la
(b) ja
(c) sa
(d) ta
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. निम्नलिखित में से ‘senior wing science’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) op ja nm
(b) op ta nm
(c) ty nm op
(d) sa ta op
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. दी गई कूट भाषा में ‘water’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाता है?
(a) vs
(b) rt
(c) op
(d) nm
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-8): नीचे दी गई गई सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु K, बिंदु B के 9 मीटर पश्चिम की ओर है। बिंदु I, बिंदु C के 16 मीटर उत्तर की ओर है। बिंदु K, बिंदु D के 6 मीटर उत्तर की ओर है। बिंदु F, बिंदु D के 11 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु D के 4 मी दक्षिण में है। बिंदु L, बिंदु D के 4 मीटर पूर्व की ओर है।
Q6. बिंदु D, I के सन्दर्भ में किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. बिंदु L और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 2√10 मीटर
(b) 2√5 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) √61 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. C के सन्दर्भ में बिंदु K की दिशा क्या है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाए गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर को चिह्नित कीजिए
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q9. कथन: A > B ≤ C = D ≤ E, C ≥ F = G > H
निष्कर्ष: I. G ≤ E II. A > H
Q10. कथन: H ≥ T > S ≤ Q, T ≥ U = V > B
निष्कर्ष: I. V > S II. B ≤ H
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q11. कथन:
कुछ टॉम, जेरी हैं
सभी जेरी, कैट हैं
सभी कैट, जानवर हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ टॉम, जानवर नहीं हैं
II: सभी टॉम, जानवर हैं
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q12. कथन:
कुछ बॉय, क्रिकेटर हैं
सभी क्रिकेटर, बल्लेबाज हैं
कोई बॉय, बॉलर नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ क्रिकेटर, बॉलर नहीं हैं
II: सभी बल्लेबाज कभी भी बॉलर नहीं हो सकते
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q13. कथन:
सभी कॉफ़ी, समर है
कुछ चाय, कॉफ़ी है
कुछ समर, कोल्ड हैं
निष्कर्ष:
I. सभी चाय के कोल्ड होने की संभावना है
II. कुछ कॉफ़ी निश्चित रूप से कोल्ड नहीं है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q14. कथन:
कुछ नीले, हरे हैं
कुछ ग्रे, नीले हैं
सभी हरे, सफ़ेद हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ ग्रे के सफ़ेद होने की संभावना है
II. सभी हरे के ग्रे होने की संभावना है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q15. कथन:
सभी सोइल, प्लांट है
कोई पृथ्वी, प्लांट नहीं है
सभी पृथ्वी, पानी है
निष्कर्ष:
I. कुछ प्लांट जो पानी है वो सोइल भी है.
II. कोई पानी सोइल नहीं है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solutions:







IBPS RRB Clerk Mains Exam GA Capsule PDF...
UP LT Grade Teacher Answer Key 2026 हुई ...
BPSC Auditor Recruitment 2026 Notificati...



