Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज...

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 4th January – Puzzle, Coding-Decoding and Miscellaneous

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 4th January – Puzzle, Coding-Decoding and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Coding-Decoding and Miscellaneous


 Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 

आठ बॉक्स J, K, L, M, N, O, P और Q एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं। बॉक्स K और बॉक्स N के बीच में दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स Q को बॉक्स N के ठीक नीचे रखा गया है। बॉक्स P और बॉक्स L के बीच एक बॉक्स रखा गया है। बॉक्स M को N के ऊपर के किसी एक स्थान पर और बॉक्स O के नीचे किसी स्थान पर रखा गया है लेकिन ठीक ऊपर या नीचे नहीं। बॉक्स J और बॉक्स O को बॉक्स P के ऊपर नहीं रखा गया है। 

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स, बॉक्स L के ठीक नीचे रखा गया है? 

(a) N 

(b) Q

(c) M

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स, बॉक्स N के ठीक ऊपर रखा गया है?  

(a) Q

(b) L

(c) M

(d) J

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. बॉक्स O और N के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं?

(a) तीन 

(b) दो 

(c) एक 

(d) चार 

(e) कोई नहीं 

 

Q4. बॉक्स M का क्या स्थान है?

(a) ऊपर से तीसरा 

(b) ऊपर से दूसरा 

(c) नीचे से तीसरा 

(d) नीचे से दूसरा 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से एक निश्चित तरीके से समान है, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) P-L

(b) O-K

(c) N-M

(d) L-N

(e) Q-J


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

एक निश्चित कूटभाषा में 

‘where house plan army’ को ‘nl am hrou’ के रूप में लिखा जाता है,

‘ball house birth data’ को ‘tm rblbhr’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘army plan register already’ को ‘ed nl am tr’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘fade plan data ball’ को ‘tm lbnl dm’ के रूप में लिखा जाता है।

Q6. ‘Fade’ के लिए क्या कूट है? 

(a) dm

(b) nl

(c) lb

(d) tm

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘already house plan’ के लिए कूट हो सकता है?

(a) ed hr rb

(b) tr nl hr 

(c) rb hr tr

(d) ed nl hr

(e) या तो (b) या (d)

Q8. ‘Register’ के लिए क्या कूट है? 

(a) tr

(b) am

(c) nl

(d) ed

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q9. ‘rb’ का क्या अर्थ है? 

(a) House

(b) Ball

(c) Birth

(d) Data

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. ‘Plan’ के लिए क्या कूट है? 

(a) am

(b) hr

(c) lb

(d) nl

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

सात व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U और V एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त करते हैं। P, R की तुलना में अधिक अंक प्राप्त करता है। T, V की तुलना में अधिक अंक और U की तुलना में कम अंक प्राप्त करता है। P सबसे अधिक अंक प्राप्त नहीं करता है। S, T की तुलना में कम और केवल एक व्यक्ति से अधिक अंक प्राप्त करता है। R, U की तुलना में अधिक अंक प्राप्त करता है। 

Q11. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन सबसे अधिक अंक प्राप्त करता है? 

(a) U

(b) R

(c) Q

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. कितने व्यक्ति V की तुलना में कम अंक प्राप्त करते हैं?

(a) एक 

(b) कोई नहीं 

(c) दो 

(d) तीन 

(e) पांच 

Q13. निम्नलिखित व्यक्तियों में से तीसरा सबसे अधिक अंक प्राप्त करता है? 

(a) V

(b) P

(c) R

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. एक पंक्ति में आँचल बाएँ छोर से 30वें स्थान पर है और टीना पंक्ति के दाएं छोर से 21वें स्थान पर है। यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो आँचल का स्थान बाएँ छोर से 32वां हो जाएगा। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।  

(a) 51

(b) 47

(c) 58

(d) 52

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. 64 विद्यार्थियों की कक्षा में डिमोन का स्थान शीर्ष से 24वां है। नीचे से डिमोन का स्थान क्या होगा?

(a) 40

(b) 32

(c) 41

(d) 29

(e) इनमें से कोई नहीं 


Solutions:


ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 4th January – Puzzle, Coding-Decoding and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 4th January – Puzzle, Coding-Decoding and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 4th January – Puzzle, Coding-Decoding and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 27th December_170.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 27th December_180.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 4th January – Puzzle, Coding-Decoding and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_9.1