Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज...

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 12th January – Puzzle, Alphabet Series and Miscellaneous

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 12th January – Puzzle, Alphabet Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Alphabet Series and Miscellaneous


 Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

आठ प्रोफेसर- A, B, C, D, M, N, O,  और P एक संस्थान के तीन विभागों; इंजीनियरिंग, मेडिकल, और प्रबंधन में काम करते हैं, जिनमें से प्रत्येक में कम से कम दो व्यक्ति काम करते हैं और तीन से अधिक व्यक्ति समान विभाग में काम नहीं करते हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग अलग खेल गोल्फ, वॉलीबॉल, आर्चरी, बॉक्सिंग, टेनिस, रग्बी, बास्केटबॉल और क्रिकेट पसंद है लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो। P को आर्चरी पसंद है और वह प्रबंधन विभाग में केवल N के साथ काम करता है। B और M एक ही विभाग में काम नहीं करते हैं। O को बॉक्सिंग पसंद है और वह मेडिकल विभाग में काम नहीं करता है। M और C एक साथ काम करते हैं लेकिन इंजीनियरिंग विभाग में नहीं। D समान विभाग में C के साथ काम करता है और उसे गोल्फ पसंद है। B को बास्केटबॉल पसंद है और विभाग में उसके किसी भी सहकर्मी को टेनिस और रग्बी पसंद नहीं है। N को वॉलीबॉल पसंद है और M को टेनिस पसंद नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन B के समान विभाग में काम करता है? 

(a) C

(b) D

(c) M

(d) O

(e) P

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल M को पसंद है?

(a) क्रिकेट

(b) रग्बी

(c) बास्केटबॉल

(d) वॉलीबॉल

(e) टेनिस

Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?

(a) D-मेडिकल

(b) C-टेनिस

(c) N-प्रबंधन

(d) A-बास्केटबॉल

(e) O-इंजीनियरिंग

Q4. निम्नलिखित में से कौन टेनिस पसंद करता है? 

(a) C

(b) A

(c) M

(d) O

(e) N

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति समूह समान विभाग में काम करते हैं? 

(a) N-O

(b) P-C

(c) A-M

(d) O-B

(e) D-A

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए प्रत्येक तीन अक्षरों में पाँच शब्दों पर आधारित हैं।

                       TRA  PTQ YTV        WEN           CBN

 

Q6. यदि प्रत्येक शब्द के सभी अक्षरों को शब्द के भीतर वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने सार्थक शब्द बनेंगे?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं   

 

Q7. यदि प्रत्येक शब्द का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला में अगले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो कितने शब्दों में एक से अधिक स्वर होंगे?

(a) तीन

(b) दो

(c) एक

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं   

Q8. यदि सभी शब्दों को वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने शब्द समान स्थान पर रहेंगे?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक   

Q9. यदि प्रत्येक शब्द के पहले और अंतिम अक्षर का स्थान आपस में बदल दिया जाता है, तो कितने सार्थक शब्द बनेंगे?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं   

 

Q10. यदि सभी शब्दों को प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे अक्षर को आपस में बदलने के बाद बाएं से वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा शब्द दाएं से तीसरे स्थान पर होगा?

(a) YTV

(b) TRA

(c) WEN

(d) CBN

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूटभाषा में,

‘police citizenship act protest’ को ‘ri ct ci hs’ के रूप में लिखा जाता है,

‘during protest medical relative’ को ‘kp lm ts ri’ के रूप में लिखा जाता है,

‘relative medical kept others’ को ‘rs kp ve lm’ के रूप में लिखा जाता है,

‘police act science kept’ को ‘nc ct ci rs’ के रूप में लिखा जाता है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘police relative act’ के लिए कूट हो सकता है?

(a) kp ct rs

(b) ve ci kp

(c) ct ci rs

(d) ct kp ci

(e) या तो (c) या (d)

Q12. ‘Citizenship’ के लिए क्या कूट है? 

(a) ci

(b) ct

(c) ri

(d) hs

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. ‘Science’ के लिए क्या कूट है? 

(a) rs

(b) ct

(c) nc

(d) ve

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. ‘Police’ के लिए क्या कूट है? 

(a) ct

(b) ci

(c) ri

(d) nc

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q15. ‘lm’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) Medical

(b) Relative

(c) Kept

(d) या तो (a) या (c)

(e) या तो (a) या (b)

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 12th January – Puzzle, Alphabet Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_9.1