Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 23rd...

बैंक प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 23rd December -Puzzle, Inequalities and Alphanumeric Series

बैंक प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 23rd December -Puzzle, Inequalities and Alphanumeric Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC :Puzzle, Inequalities and Alphanumeric Series

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। 

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H आठ मंजिला इमारत में रहते हैं (सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 8 है।) लेकिन आवश्यक नहीं की सभी समान क्रम में हो। F, मंजिल संख्या 4 पर रहता है। G, 6 मंजिल से नीचे विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। D विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है, लेकिन G की मंजिल से नीचे नहीं रहता है। C और A के बीच एक व्यक्ति रहता है A जो E के ठीक ऊपर रहता है। B, H के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। C, A के ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। A और G के बीच दो से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं।

Q1. निम्नलिखित में से किस मंजिल पर G रहता है? 

(a) 4

(b) 5

(c) 7 

(d) 1

(e) 3 

Q2. D और C के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 

(a) एक

(b) दो

(c) तीन 

(d) चार

(e) कोई नहीं 

Q3. यदि सभी व्यक्तियों को ऊपर से नीचे तक वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो समान मंजिल पर कितने व्यक्ति होंगे?

(a)  एक

(b) दो

(c) तीन 

(d) चार

(e) कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार उनकी व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं, इनमें से कौन उस समूह सम्बन्धित नहीं हैं? 

(a) B

(b) A

(c) F

(d) C

(e) G

Q5. यदि C, A से सम्बंधित है उसी प्रकार D, E से सम्बंधित है, तो निम्नलिखित समान प्रारूप के अनुसार F  किससे सम्बंधित है?  

(a) B

(b) A

(c) E

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6–10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

7 D 5 # A B 1 % K $ 4 E J F € & 2 H I @ L 6 Q U © 9 M T 8 W 

Q6. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर है तथा ठीक बाद एक संख्या है? 

 (a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) चार 

Q7. निम्नलिखित पाँच में से चार अपने स्थान के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह में आते हैं, ज्ञात कीजिए कि  इनमें से कौन इस समूह में नहीं आता है? 

(a) K41

(b) &HF 

(c) #B5

(d) M8© 

(e) LQI

Q8. निम्नलिखित में से तत्वों का ऐसा कौन सा युग्म है जिसमें दूसरा तत्व, पहले तत्व के ठीक बाद है?  

(a) 5#

(b) MT 

(c) $4 

(d) Q6

(e) @L

Q9. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक प्रतीक है और साथ ही ठीक पहले एक व्यंजन है?

 (a)कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक 

Q10. यदि सभी प्रतीकों को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व, बाएँ छोर से 10 वें तत्व के दाएं से छठा तत्व होगा?                           

(a) Q

(b) H

(c) 6

(d) L 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गये हैं. उत्तर दीजिये

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं. 

Q11. कथन:  A≤M>G >K >D, M≤O< S, K<H 

          निष्कर्ष: I. G < S             II. A > D 

Q12. कथन:  B ≥ E >L<O>R=U

          निष्कर्ष: I. B<L             II. U=L

Q13. कथन:  X ≥ Q > F, A > F, R = M ≥ F 

निष्कर्ष: I. R > A                II. X > F

Q14. कथन:  D ≤ G > K ≥ R > T, G ≤ E > W, R < Y

          निष्कर्ष: I. W ≥ D               II. Y > T

Q15. कथन: B ≥ K > G, M ≤ G, D = W ≥ G

          निष्कर्ष: I. D ≥ M                II. K < W

बैंक प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 23rd December -Puzzle, Inequalities and Alphanumeric Series | Latest Hindi Banking jobs_8.1