Topic – Practice Set
Topic – Practice Set
Time: 15min
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P एक आठ मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों। मंजिलों में से एक मंजिल रिक्त है।
L और O के मध्य तीन मंजिलें हैं, O जो मंजिल संख्या 4 के नीचे विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। J रिक्त मंजिल के ठीक उपर रहता है। J और M के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। L, O के ऊपर रहता है। J विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। रिक्त मंजिल, L की मंजिल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं है। K, M की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है। K और N के मध्य दो से अधिक मंजिलें हैं। P, N के ऊपर रहता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति पाँचवीं मंजिल पर रहता है?
(a) K
(b) M
(c) O
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन रिक्त मंजिल के ठीक नीचे रहता है?
(a) P
(b) K
(c) L
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. N निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पाँचवीं
(d) सातवीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. L और M के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन L के ठीक ऊपर रहता है?
(a) P
(b) O
(c) N
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
7 6 @ 5 R H 6 1 2 8 # E D 6 6 5 2 3 * M K A % U $ 2 F 9 $ T 3 1 H J
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व, श्रृंखला के दाएं छोर से 21 वां है?
(a) D
(b) 6
(c) 5
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके पहले संख्याएँ और बाद में स्वर हैं?
(a) चार
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) एक
(e) तीन
Q8. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनके पहले वर्ण और बाद में प्रतीक हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q9. यदि श्रृंखला में से, सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व, श्रृंखला के बाएं छोर से 9 वां होगा?
(a) *
(b) M
(c) K
(d) A
(e) %
Q10.बाएं छोर से 9 वें तत्व और दाएं छोर से 14 वें तत्व के मध्य कितने वर्ण हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) तीन से अधिक
Q11. 45 लड़कों की एक पंक्ति में शुभम बाएं छोर से 15वें और आकाश दायें छोर से 21वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने लड़के हैं?
(a) 11
(b) 9
(c) 12
(d) 15
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में अनन्या दायें छोर से 14वें और भानु बाएं छोर से 12वें स्थान पर है. यदि इस पंक्ति में भानु दायें से 20वें स्थान पर है, तो बाएं छोर से अनन्या का क्या स्थान है?
(a) 10
(b) 9
(c) 20
(d) 18
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: डिब्बे एक वाहन में क्षैतिज व्यवस्था में रखे गए हैं. प्रत्येक डिब्बे का भार अलग है. डब्बा A, C से भारी है लेकिन B से हल्का है. डिब्बे F का भार एक विषम संख्या है. डिब्बा D, डिब्बे F से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं. डिब्बा C, डिब्बे D से हल्का है. डिब्बा F, डिब्बे E से भारी है, जो दूसरा सबसे हल्का डिब्बा नहीं है. A दूसरा सबसे भारी डिब्बा नहीं है. दूसरे सबसे हलके डिब्बे का भार 56कि.ग्रा है.
Q13. यदि A का भार 66 किग्रा है, तो डिब्बे F का भार क्या होगा?
(a) 68
(b) 75
(c) 63
(d) 58
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा सबसे भारी है?
(a) F
(b) B
(c) A
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. डिब्बा E कितने डब्बों से भारी है?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Solutions:
Solution (6-10):
S6. Ans(b)
S7. Ans(d)
S8. Ans(d)
S9. Ans.(c)
S10. Ans(a)
S11. Ans.(b)
Sol. Position of Shubham from right end= 45-(15-1) = 31
Position of Akash from right end= 21
So, no. of boys between them= 9
S12. Ans.(d)
Sol. Total number of students in row =12+20-1= 31
Position of Ananya from left end= 31-(14-1) = 18
Solution (13-15):
Sol. B > D > A > F > C (56)> E
S13. Ans.(c)
S14. Ans.(b)
S15. Ans.(d)