Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th March

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति एक सीधी रेखा में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न परीक्षा की तैयारी कर रहा है. S बैंक की तैयारी कर रहा है और वह Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, V के ठीक बाएं बैठा है, V जो SSC की तैयारी कर रहा है. वह व्यक्ति जो AFCAT की तैयारी कर रहा है वह Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो UPSC की तैयारी कर रहा है वह V के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, NDA की तैयारी कर रहा है और वह U का निकटतम पड़ोसी है, U जो AFCAT की तैयारी नहीं कर रहा है. V, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है. वे व्यक्ति जो CDS और UPSC की तैयारी कर रहे हैं वे एकसाथ बैठे हैं. T उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जो UGC NET की तैयारी कर रहा है. W, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है. P, CTET की तैयारी नहीं कर रहा है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति CTET की तैयारी कर रहा है?
(a) T
(b) R
(c) W
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो AFCAT की तैयारी कर रहा है
(b) वह व्यक्ति जो CTET की तैयारी कर रहा है
(c) S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. T के संदर्भ में Q का स्थान क्या है?
(a) दायें से तीसरा
(b) ठीक बाएं
(c) दायें से दूसरा
(d) ठीक दायें
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन U के संदर्भ में सत्य नहीं है?
(a) U, CTET की तैयारी कर रहा है
(b) U, S के ठीक दायें बैठा है
(c) U, UPSC की तैयारी नहीं कर रहा है
(d) U और SSC की तैयारी करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं
(e) दोनों (b) और (d)

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति UGC NET की तैयारी करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?
(a) V
(b) U
(c) W
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q6. कथन: G≤F=L≤J; J≤K=H
निष्कर्ष: I. H=G II. G<H

Q7. कथन: P<R<S<T>U
निष्कर्ष: I. U<R II. T>P

Q8. कथन: T>U≥V≥W; X<Y=W>Z
निष्कर्ष: I. Z>U II. W<T

Q9. कथन: K<L<M<N; M<O<P
निष्कर्ष: I. P>K II. N>O

Q10. कथन: B<A<C; A>D≤E
निष्कर्ष: I. B≤E II. C>E

Direction (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु P, बिंदु Q के 22 मीटर पूर्व में है। बिंदु V, बिंदु S के 25 मीटर पश्चिम में है। बिंदु W, बिंदु R के 13 मीटर पूर्व में है, बिंदु R, जो बिंदु U के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु T, बिंदु V के 26 मीटर दक्षिण में है। बिंदु S, बिंदु P के 18 मीटर उत्तर में है। बिंदु T, बिंदु U के 11 मीटर पूर्व में है।

Q11. बिंदु Q और बिंदु W के मध्य न्युनतम दूरी कितनी है?
(a) 1 मीटर
(b) 5 मीटर
(c) 7 मीटर
(d) 2 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. बिंदु V के सन्दर्भ में बिंदु W किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम

Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म पंक्ति में हैं?
(a) W, Q, S
(b) V, W, T
(c) R, U, T
(d) P, W, Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (14-15): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q14. कथन:
सभी ग्रेप्स, पेन हैं
कुछ पेन, पेंसिल हैं
कुछ पेंसिल, इरेज़र हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ ग्रेप्स, पेंसिल हैं
II. कुछ पेन, इरेज़र हैं
III. कुछ ग्रेप्स, इरेज़र हैं
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करता है।
(d) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है।

Q15. कथन:
कुछ डार्क, नाईट है
सभी नाईट, ग्रेविटी है
कुछ ग्रेविटी, स्काई है
निष्कर्ष:
I. कुछ डार्क, ग्रेविटी है
II. कुछ स्काई, डार्क नहीं हैं
III. सभी नाईट, डार्क हैं
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करता है।
(c) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करता है।
(d) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Solution (6-10):
S6. Ans.(c)
Sol.  I.H=G (False) II.G<H(False)
S7. Ans.(b)
Sol. I. U<R (False) II.T>P(True)
S8. Ans.(b)
Sol. I. Z>U (False) II.W<T(True)
S9. Ans.(a)
Sol. I. P>K (True) II. N>O(False)
S10. Ans.(d)
Sol. I. B≤E (False) II.C>E(False)

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023