Topic – Order and Ranking
Direction (1-3): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
सात व्यक्ति अर्थात् Q, W, E, R, T, Y और U एक शॉपिंग मॉल में जाते हैं। उन सभी का वजन अलग-अलग है। Q का वजन T से कम और E से अधिक है। E का वजन, W से अधिक है लेकिन Y से कम है। दो से अधिक लोग Y से भारी नहीं हैं। T का वजन Y से अधिक है। U का वजन R से अधिक है, R जिसका वजन W से कम है। एक से अधिक व्यक्ति का वजन, U के वजन से कम नहीं है। E, Y से हल्का है। Q का वजन, Y से कम नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से चौथा सबसे भारी कौन है?
(a) Y
(b) W
(c) E
(d) Q
(e) U
Q2. यदि यहाँ एक और व्यक्ति H है, जिसका वजन E से अधिक है लेकिन Q से कम है। तो H और U के बीच कितने लोग शॉपिंग मॉल जाते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) या तो तीन या दो
(e) पाँच
Q3. यदि W का वजन 49 किग्रा है, और तीसरे सबसे भारी व्यक्ति का वजन 55 किग्रा है, तो E का संभावित वजन क्या है?
(a) 53
(b) 59
(c) 42
(d) 35
(e) 65
Direction (4-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक कक्षा में अलग-अलग वजन वाले छह विद्यार्थी हैं। V और W के वजन का अंतर 19Kg है। R का वजन एक विषम संख्या नहीं है। Y, M से हल्का है लेकिन R से भारी है। W, V से भारी है और S से हल्का है। W का वजन, Y से 12 किग्रा अधिक है। दूसरे सबसे हल्के व्यक्ति का वजन 51 किग्रा है। M से केवल तीन व्यक्ति हल्के हैं।
Q4. W से कितने व्यक्ति हल्के हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. M का भार कितना हो सकता है?
(a) 72 किग्रा
(b) 65 किग्रा
(c) 56 किग्रा
(d) 53 किग्रा
(e) 71 किग्रा
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
छह मित्र – P, Q, R, S, T और U में से प्रत्येक की लंबाई अलग-अलग है। P, Q से लंबा है लेकिन U जितना लंबा नहीं है। S केवल दो व्यक्तियों से छोटा है। U सबसे लंबा व्यक्ति नहीं है। T, R से छोटा है। Q सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन दूसरा सबसे लंबा व्यक्ति है?
(a) R
(b) U
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि S की लंबाई 165 सेमी है, तो Q की संभावित लंबाई कितनी हो सकती है?
(a) 167 सेमी
(b) 166 सेमी
(c) 163 सेमी
(d) 168 सेमी
(e) 169 सेमी
Q8. कितने व्यक्ति P से छोटे हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) चार
Direction (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
छह मित्रों F, G, H, I, J और K में से प्रत्येक की लंबाई अलग-अलग है। G, J जितना लंबा नहीं है लेकिन F से लंबा है। H, K से छोटा है लेकिन J और F से लंबा है। सभी मित्रों में I तीसरा सबसे छोटा है। सबसे लंबे व्यक्ति की लंबाई 40 सेमी और दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लंबाई 21 सेमी है।
Q9. G से ठीक छोटा कौन है?
(a) J
(b) H
(c) F
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि G और J की कुल लंबाई 56 सेमी है, तो J की लंबाई क्या है?
(a) 38 सेमी
(b) 42 सेमी
(c) 18 सेमी
(d) 16 सेमी
(e) 35 सेमी
Q11. K से कितने व्यक्ति लंबे हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) चार
Direction (12-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
छह व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E और F की लंबाई अलग-अलग है। A, B से लंबा है लेकिन F जितना लंबा नहीं है। C केवल दो व्यक्तियों से छोटा है। F सबसे लंबा व्यक्ति नहीं है। B सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। E, D से छोटा है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति और दूसरे सबसे लंबे व्यक्ति की लंबाई क्रमशः 151 सेमी और 183 सेमी है।
Q12. कितने व्यक्ति A से छोटे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q13. E की संभावित लंबाई कितनी होनी चाहिए?
(a) 153 सेमी
(b) 198 सेमी
(c) 145 सेमी
(d) 163 सेमी
(e) 152 सेमी
Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति L, M, N, O, P, Q, R, और S के भार भिन्न-भिन्न हैं। P, Q से ठीक भारी है, Q जो S से भारी है। L, समूह का सबसे हल्का व्यक्ति है। M, O से ठीक भारी है लेकिन R से ठीक हल्का है। केवल दो व्यक्ति O से हल्के हैं। N सबसे भारी नहीं है। S, L से ठीक भारी नहीं है।
Q14. निम्नलिखित में से कौन सबसे भारी है?
(a) Q
(b) R
(c) P
(d) M
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन S से ठीक हल्का है?
(a) M
(b) R
(c) O
(d) L
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Solutions: