Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2022 :...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2022 : 24th December – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
बिंदु A, बिंदु C से 10 मी पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु E के 20 मी दक्षिण में है। बिंदु E, बिंदु B के 30 मी पश्चिम में है। बिंदु D, बिंदु B के 40 मी दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु G के 5 मी दक्षिण में है। बिंदु H, बिंदु G के 10 मी पश्चिम में है। बिंदु F, बिंदु D के 30 मी पश्चिम में है।

Q1. बिंदु H, बिंदु A से किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर पूर्व
(e) दक्षिण पूर्व

Q2. बिंदु C से बिंदु G के बीच सबसे कम दूरी क्या है?
(a) 10मी
(b) 20मी
(c) 15मी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (3-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति- J, K, L, M, P, Q, R और S एक वर्गाकार मेज के चारों इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार, चारों कोनों पर बैठे हैं और अंदर की ओर उन्मुख है, जबकि उनमें से चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं और बाहर की ओर उन्मुख है।
J अंदर की ओर उन्मुख है और Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, केंद्र की ओर उन्मुख है और Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q और R के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। M, K के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, K जो केंद्र की ओर उन्मुख है। L, J का निकटतम पड़ोसी नहीं है।

Q3. निम्नलिखित में से कौन S के निकटतम पड़ोसी हैं?
(a) R, M
(b) P, J
(c) P, L
(d) J, M
(e) K, M

Q4. P के सन्दर्भ में, L किस स्थान पर है?
(a) ठीक दायें
(b) दायें से दूसरे स्थान पर
(c) ठीक बायें
(d) बायें से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक समूह से सम्बन्धित है, ज्ञात कीजिए कि इनमें से कौन इस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) S
(b) L
(c) R
(d) M
(e) Q

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति R के विपरीत बैठा है?
(a) S
(b) M
(c) L
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. P और M के बीच अधिकतम कितने व्यक्ति बैठा सकते हैं?
(a) 6
(b) 3
(c) 2
(d) 4
(e) 5

Directions (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ बॉक्स P, Q, R, S, T, U, V और W को एक के ऊपर एक रखे गए है, लेकिन जरूरी नहीं कि वे उसी क्रम में हों। U और T के बीच दो बॉक्स रखे गए है। U, T के ऊपर रखा गया है। U और V के बीच एक बॉक्स रखा गया है। P और W के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं। P, U के ठीक नीचे रखा गया है। R और W के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। Q, S के ऊपर रखा गया है।

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा गया है?
(a) Q
(b) V
(c) U
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. बॉक्स T और बॉक्स W के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) तीन

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स नीचे रखा गया है?
(a) W
(b) R
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में-
‘man play for improve’ को ‘fm lb pd ub’ के रूप में लिखा जाता है,
‘boy for help other’ को ‘ub ty qb gb’ के रूप में लिखा जाता है,
‘improve other by work’ को ‘fd pd nu ty ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘boy see work done’ को ‘qb nu vf mb’ के रूप में लिखा जाता है,

Q11. दी गई कूट भाषा में, ‘see’ के लिए क्या कूट है?
(a) qb
(b) vf
(c) nu
(d) mb
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द को दी गई कूट भाषा में ‘gb’ के रूप में लिखा जायेगा?
(a) work
(b) help
(c) man
(d) boy
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूट भाषा में, निम्नलिखित में से कौन-से शब्द को ‘fd pd’ के रूप में लिखा जायेगा?
(a) play improve
(b) man done
(c) by work
(d) improve by
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई कूट भाषा में, ‘other time’ के लिए क्या संभावित कूट है?
(a) wc fd
(b) mb vf
(c) ty wc
(d) rb mb
(e) ty ub

Q15. दी गई कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘fm’ के रूप में लिखा जायेगा?
(a) man
(b) boy
(c) done
(d) play
(e) या तो (a) या (d)

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2022 : 24th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2022 : 24th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2022 : 24th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1