RBI Non-CSG Result 2021 Out: भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI Non-CSG 2021 की लिखित परीक्षा (written examination) का परिणाम जारी कर दिया है. ये रिजल्ट RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.gov.in पर जारी किया गया है. अब वे सभी छात्र जो 10 अप्रैल 2021 को आयोजित RBI Non-CSG की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे RBI की आधिकारिक वेबसाइट या इस आर्टिकल में दिए गए Direct Link से RBI Non-CSG रिजल्ट 2021 की रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
वे सभी छात्र जो RBI Non-CSG की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब इंटरव्यू राउंड के लिए पात्र हैं. उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए कॉल लेटर दिया जाएगा जिसमें उनके इंटरव्यू राउंड की तारीख, समय और स्थान की जानकारी शामिल होगी. वे सभी उम्मीदवारों जो अपना रिजल्ट चेक करना चाहते वो नीचे दिए गए लिंक से परीक्षा की Result PDF को डाउनलोड कर सकते हैं.
RBI Non-CSG Result 2021: Direct Link to Download
अब वे उम्मीदवार जो RBI Non-CSG परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे, और जो अपना परिणाम चेक करना चाहते हैं, वे आर्टिकल में नीचे दिए गए सीधे लिंक से RBI Non-CSG परिणाम 2021 को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं:
Click here to download Assistant Manager(Rajbhasha) Result PDF
Click here to download Legal Officer Result PDF
Click here to download Manager(Technical Civil) Result PDF
Click here to download Assistant Manager (Protocol & Security)
Steps to Download the RBI Non-CSG Result 2021
- RBI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या आर्टिकल में दिए लिंक पर क्लिक करें.
- Current Vacancies पर क्लिक करें.
- current vacancies option में result option पर क्लिक करें.
- Result section में “Result of Non-CSG posts PY 2020 पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट की एक नई सक्रीन ओपन होगी इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें या प्रिंट कर लें.