Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड...

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 9th April – Practice Set

 RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 9th April – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic: Practice Set


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे कुछ केंद्र की ओर जबकि कुछ केंद्र के बाहरकी ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न फल पसंद हैं. C उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे अंगूर पसंद है. वह व्यक्ति जिसे अंगूर पसंद है वह बाहर की ओर उन्मुख है. C और H के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसे आम पसंद है वह H के ठीक दायें बैठा है H जो बाहर की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे कीवी पसंद है वह G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B को अमरुद पसंद है. G न तो H का न ही C का निकटतम पड़ोसी है. G को अंगूर पसंद नहीं है. A और कीवी पसंद करने वाले के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. D उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जिसे केला पसंद है. G को केला पसंद नहीं है. E को लीची पसंद है. E, A का निकटतम पडोसी नहीं है, A जिसे आम पसंद है. वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद है वह E का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे संतरे पसंद हैं वह F का निकटतम पडोसी है. B, F और E की समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन A और C की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है, C जिसे सेब पसंद नहीं है. C, D की समान दिशा की ओर उन्मुख है.

Q1. निम्नलिखित में से किसे अंगूर पसंद है?

(a) D

(b) E

(c) B

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन कीवी पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर है? 

(a) B

(b) D

(c) G

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. A को निम्नलिखित में से कौन सा फल पसंद है?

(a) कीवी

(b) आम

(c) सेब

(d) संतरा

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से कौन B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है?

(a) H

(b) वह व्यक्ति जिसे संतरा पसंद है

(c) E

(d) वह व्यक्ति जो G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति को कौन सा फल पसंद है?

(a) सेब

(b) लीची

(c) अमरुद

(d) केला

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यय़न कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

एक निश्चित कूट भाषा में

‘change article enough popular choice’ को “to ga di ba ni” के रूप में लिखा जाता है

‘choice article culture change great’ को “ux to ni di xm” के रूप में लिखा जाता है

‘reader popular change’ को “ga ni mo” के रूप में लिखा जाता है.

‘article culture great life’ को ‘ux xm fa to’ के रूप में लिखा जाता है.

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘ga’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? 

(a) popular

(b) choice

(c) enough

(d) article

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘life’ के लिए क्या कूट है? 

(a) to

(b) fa

(c) xm

(d) ux

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में “fa mo ba” किसका कूट है? 

(a) reader enough life

(b) great enough life

(c) reader enough change

(d) reader life popular

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘ux mo di’ किसका कूट है? 

(a) culture great choice

(b) reader popular choice

(c) reader culture life

(d) reader culture choice

(e) life article reader

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘change’ का कूट क्या है? 

(a) ba

(b) di

(c) ni

(d) ga

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये

Q11. कथन: H<B; H≥D>E; G≥F>B

          निष्कर्ष: I. E≥B         II. F≥H

(a) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.

(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(d) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं. 

Q12. कथन: K<J; D≤S=J; I>S; H≥J

          निष्कर्ष: I. I>H           II. H≥I

(a) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.

(b) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(c) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.

(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है. 

Q13. कथन: J<L; K≥S; K≥O; S>L≥T

          निष्कर्ष: I. L>O     II. O>T

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.

(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सयत है.

(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं. 

Q14. कथन: T>N; A>S>Q; A<N

          निष्कर्ष: I.T>Q       II. T>S

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.

(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं. 

Q15. कथन: B≤C; B≤D; C=N; D<S

          निष्कर्ष: I. S≤C          II. N≥S

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.

(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सयत है.

(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं. 

SOLUTIONS:

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 9th April – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1






Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1