Topic- Puzzles
& Seating Arrangement
& Seating Arrangement
Directions (1-5): निम्नलिखित डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से चार बाहर की ओर उन्मुख है। M और L, F की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। R, K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। L, F के ठीक दायें बैठा है। P और K के बीच कम से कम एक व्यक्ति बैठा है। M, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो अंदर की ओर उन्मुख है। K और F के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, जो M और P का पड़ोसी नहीं है। R, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q1. कौन H से तीन स्थान दूर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति, जो P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(b) M
(c) P
(d) वह व्यक्ति, जो K के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(e) None
Q2. निम्नलिखित में से कौन K का पड़ोसी है?
(a) R और वह व्यक्ति जो L के ठीक बायें बैठा है
(b) L, M
(c) M, और वह व्यक्ति जो R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(d) H, P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. M के बायें से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) H
(b) वह व्यक्ति जो F के ठीक बायें बैठा है
(c) L
(d) वहव्यक्ति, जो H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से सही कथन ज्ञात कीजिये।
I. R और P विपरीत दिशा में उन्मुख है।
II. P, K के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
III. F के पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं।
(a) केवल 1
(b) दोनों 1 और 3
(c) दोनों 2 और 3
(d) केवल 3
(e) सभी सही हैं
Q5. विषम ज्ञात कीजिये।
(a) F
(b) H
(c) K
(d) R
(e) M
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति अर्थात M, N, O, P, Q, R, S, और T का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात 1965, 1969, 1974, 1980, 1988, 1992, 1999 और 2003 में हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। (नोट: आधार वर्ष को 2021 मानें।) T की आयु 4 का गुणज है। O और N के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ है। O और R की आयु के बीच का अंतर 29 है। Q और R की आयु के बीच का अंतर 34 है। T और M के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। M से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, S के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है।
Q6. P के बाद कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ?
(a) एक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) चार
Q7. निम्नलिखित में से किसकी आयु 22 वर्ष है?
(a) S
(b) M
(c) P
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. O और R की आयु का योग क्या है?
(a) 63
(b) 47
(c) 65
(d) 50
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. Q का जन्म निम्नलिखित में से किस वर्ष हुआ था?
(a) 2003
(b) 1992
(c) 1974
(d) 1969
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। ज्ञात कीजिये कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) Q
(b) O
(c) T
(d) R
(e) P
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्ति में बैठे हैं। प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति बैठे हैं। पंक्ति-1 में A, B, C, D और E बैठे हैं तथा सभी दक्षिण की ओर उन्मुख है। पंक्ति-2 में L, M, N, O और P बैठे हैं तथा सभी उत्तर की ओर उन्मुख है। D, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। N, M के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। O, अंत में नहीं बैठा है। पंक्ति-1 में बैठे व्यक्ति, पंक्ति-2 में बैठे व्यक्तियों की ओर उन्मुख है। A, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, A की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, L के बायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है।
Q11. B के बायें ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Q12. यदि A, O से संबंधित है और B, M से संबंधित है, तो उसी प्रकार C, _ से संबंधित है?
(a) N
(b) O
(c) L
(d) M
(e) P
Q13. निम्नलिखित में से कौन A की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) M
(b) L
(c) P
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. E और C के ठीक बीच में कौन बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) D
(e) कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्न में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A
(b) N
(c) L
(d) D
(e) P
Solutions