TOPIC: Practice Set
Directions (6-9): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा-
Q6. 2000, 1992, 1928, 1712, ?, 200
(a) 1400
(b) 1300
(c) 1250
(d) 1200
(e) 1000
Q7. 8, 8, 16, 36, 88, ?
(a) 236
(b) 240
(c) 246
(d) 248
(e) 216
Q8. ?, 756, 576, 414, 288, 234
(a) 963
(b) 954
(c) 945
(d) 936
(e) 927
Q9. 12, 8, 10, 17, 36, ?
(a) 86
(b) 88
(c) 90
(d) 94
(e) 92
Directions (10-14): दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आएगा-
Q14. (35% of 74000)÷?=(123 % of 13.02)²×2.01
(a) 40
(b) 50
(c) 75
(d) 90
(e) 65
Q15. तीन मित्र A, B और C ने 4:2:3 के समयावधि अनुपात के लिए व्यवसाय में 90000 रुपये की कुल राशि का निवेश किया। B और C द्वारा निवेश की गई राशि 5:6 के अनुपात में है और 70000 रुपये के कुल लाभ में से B को व्यवसाय के प्रबंधन के लिए 4000 रुपये मिले। A द्वारा निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए, यदि B को कुल 19000 रुपये का कुल भाग मिला।
(a) 36000/-
(b) 30000/-
(c) 28000/-
(d) 24000/-
(e) 20000/-
Solutions: