Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Prelims परीक्षा 2017...

RBI Grade B Prelims परीक्षा 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठकों,
SI and CI questions

यह समय  Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.

निर्देश (Q1-5): निम्नलिखित पाइ चार्ट समीर और बाबु  द्वारा समान अधिकतम अंकों के सात पेपर से गठित यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों का वितरण दर्शता है. यह ज्ञात है कि बाबू जीएस III पेपर से जीएस I पेपर में 50 अंक अधिक प्राप्त हुए है.
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
RBI Grade B Prelims परीक्षा 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. समीर द्वारा जीएस-I और जीएस-II पेपर में प्राप्त कुल अंक का बाबू द्वारा वैकल्पिक I और वैकल्पिक II पेपर में प्राप्त कुल अंक से अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 36.5
(b) 32.8
(c) 37.5
(d) 38
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. बाबू द्वारा निबंध में प्राप्त कुल अंक समीर द्वारा जीएस-II में प्राप्त कुल अंक से कितना प्रतिशत अधिक/कम है?(अनुमानित)
(a) 1.6%
(b) 5.2%
(c) 4.8%
(d) 3.4%
(e) 2.8%

Q3. बाबू द्वारा किये गये अंक का समग्र प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
(a) 58.5%
(b) 60.14%
(c) 65.21%
(d) 62.82%
(e) 59.32%

Q4. वैकल्पिक I में समीर केवल 5 अंकों से कटऑफ पास करने में असमर्थ था. वैकल्पिक I पेपर में कटऑफ अंक बाबू द्वारा जीएस II पेपर में प्राप्त अंक कितना प्रतिशत कम है?
(a) 18.5%
(b) 17.2%
(c) 15.8%
(d) 20.4%
(e) 19.4%

Q5. समीर द्वारा निबंध, जीएस IV और वैकल्पिक II में प्राप्त कुल अंकों का बाबू द्वारा जीएस III, जीएस I और वैकल्पिक I में प्राप्त कुल अंकों से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 182 : 185
(b) 181 : 183
(c) 17 : 19
(d) 18 : 19
(e) इनमे से कोई नहीं

Q6. आदित्य और अंशुमन क्रमश: 52,500 रूपये और रुपये 75,000 के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया. वर्ष के अंत में लाभ का 50% समान रूप से और शेष को पूंजी अनुपात के रूप में वितरित करने का निर्णय लिया. यदि वह पूरे लाभ को पूंजी अनुपात के रूप में वितरित रकते तो आदित्य को 2,250 रू. कम प्राप्त होते. लाभ की कुल राशि ज्ञात कीजिये?
(a)  46,000 रुपये
(b) 51,000 रुपये
(c) 49000 रुपये
(d) 51650 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. दो पुरुषों रितेश और कौशिक के वजन का अनुपात 4: 5 हैं. रितेश का वजन 10% बढ़ जाता है और 15% की वृद्धि के साथ रितेश और कौशिक का कुल वजन 82.8 कि.ग्रा. हो जाता है, कौशिक का वजन कितना प्रतिशत बढ़ता है?
(a) 18%
(b) 21%
(c) 19%
(d) 20%
(e) 23%
Q8. एक व्यक्ति ने सुबह अपनी यात्रा शुरू की, 11 पूर्वाहन पर वह अपनी यात्रा का 3/8 भाग तय कर लेगा है और समान दिन 4:30 अपराहन पर वह अपनी यात्रा का 5/6 भाग तय कर लेता है. वह किस समय अपनी यात्रा शुरू करता है?
(a) 6 पूर्वाहन
(b) 5 : 30 पूर्वाहन
(c) 7 पूर्वाहन
(d) 6:30 पूर्वाहन
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. पात्र A और B के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्रमश: 4:5 और 5:1 है. एक नये मिश्रण का निर्माण करने के लिए जिसमें दूध और पानी का अनुपात 5:4 होगा, मिश्रण A और B से निकाले गये मिश्रण का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 2 : 5
(b) 4 : 3
(c) 5 : 2
(d) 2 : 3
(e) 3 : 4

Q10. एक बैग में 6 लाल, 8 पीली और 4 हरी गेंद है. 3 गेंदो को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता हैं. निकाली गयी गेंदों के अलग अलग रंग के होने की क्या प्रायिकता है?
(a) 4/17
(b)3/17
(c) 6/17
(d) 8/17
(e) इनमे से कोई नहीं

निर्देश (Q.11-15): 5 छात्र मुकेश, रोहित, राजीव, साकेत और कुमार एक विज्ञान ओलंपियाड में हिस्सा लेते है और 4 विषयों जैसे भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और जी.के. लिखते है. तालिका उनके व्यक्तिगत अंकों और प्रत्येक विषय में सभी छात्रों को प्राप्त कुल स्कोर के बारे में आंशिक जानकारी देती है.
प्रत्येक स्तंभ में 2 मान गायब हैं. ये उस विषय में 2 सबसे कम अंक प्राप्त करने वालो के अंक है.
RBI Grade B Prelims परीक्षा 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

नोट: कोई भी दो विद्यार्थियों ने एक ही विषय में समान अंक प्राप्त नहीं किये हैं. 2 लुप्त मानों में से से किसी को भी उस विषय में प्राप्त कुल अंकों के 10% से अधिक नहीं है. 

Q11. भौतिकी में मुकेश को प्राप्त न्यूनतम संभव अंक जीवविज्ञान में मुकेश को प्राप्त न्यूनतम संभव अंकों का कितना प्रतिशत है?
RBI Grade B Prelims परीक्षा 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q12. यदि राजीव के जीके में सबसे कम अंक है, समान विषय में कुल अंक में इसका प्रतिशत योगदान कितना है?
(a) 9.5
(b) 38
(c) 10
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं  

Q13. यदि मुकेश और रोहित को जीवविज्ञान में प्राप्त अंकों का अनुपात 7: 9 है, सभी 4 विषयों में रोहित के औसत अंकों और साकेत के औसत अंकों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 2.9
(b) 1.6
(c) 3.7
(d) 2.5
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. यदि भौतिक विज्ञान में राजीव को प्राप्त अंक मुकेश को प्राप्त अंक से 4 अधिक है, तो भौतिकी में मुकेश को प्राप्त अंक जीके में मुकेश को प्राप्त अंको का कितना प्रतिशत है?
(a) 43
(b) 47
(c) 440
(d) 36
(e) 51

Q15. सभी 4 विषयों में रोहित के अधिकतम संभव औसत अंक कितने है?
(a) 56.25
(b) 57.25
(c) 58.75
(d) 56.75

(e) इनमे से कोई नहीं