RBI Grade B Phase 1 2021 Cut-off and Score Card: भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI ग्रेड बी चरण-1 2021 के लिए कट-ऑफ और स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. आरबीआई ग्रेड बी चरण-1 की परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी. RBI ग्रेड B में कुल रिक्तियों की संख्या 322 है. RBI ग्रेड B ऑफिसर, वित्त क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वालों उम्मीदवारों के बीच एक बहुत ही लोकप्रिय परीक्षा है, जबकि भारत में बैंकिंग सेक्टर में इसे सबसे प्रतिष्ठित जॉब माना जाता हैं. आज इस आर्टिकल में RBI ग्रेड बी परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी कवर करेंगे. RBI ग्रेड बी चरण-2 परीक्षा का यानि 1 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी।
Click Here to Check RBI Grade B Phase 2 Score Card
ऐसे Check करें अपना RBI GRADE B PHASE 1 स्कोरकार्ड
Step 1: RBI की अधिकारिक वेबसाइट – @rbi.org.in पर जायें.
Step 2: फिर Results page पर क्लिक करें.
Step 3: यहां जरुरी डिटेल- date of birth and roll number डालें.
Step 4: इसके बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड जाएगा, जिसे भविष्य के लिए प्रिंट कर लें.