Topic – Seating Arrangement, Direction, and Series
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
S, T, U, V, W, X, Y और Z एक वृत्त के चारों ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों। उनमें से आधे केंद्र की ओर उन्मुख है और आधे केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। S और T केंद्र की ओर उन्मुख हैं और एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं। S के दोनों निकटतम पड़ोसी, केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। X केंद्र की ओर उन्मुख है और वह T के ठीक बायें बैठा है। X और Y के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। U और T, V के निकटतम पड़ोसी हैं, V जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। U, केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। Z, S का निकटतम पडोसी नहीं है।
Q1. T के बायें से गिनने पर निम्नलिखित में से कौन T और Z के बीच में बैठा है?
(a) S
(b) W
(c) Y
(d) X
(e) U
Q2. निम्नलिखित में से कौन S के आसन्न बैठा है?
(a) U
(b) V
(c) W
(d) X
(e) T
Q3. नीचे दिये गये कथनों में से कौन सही है?
(a) W और Y दोनों S के निकटतम पड़ोसी हैं।
(b) Y, V के आसन्न बैठा है।
(c) Z, केंद्र की ओर उन्मुख है।
(d) W के दायें से गिनने पर T और W के बीच एक व्यक्ति बैठा है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. W के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(a) W केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है।
(b) W, Z और S के ठीक बीच में बैठा है।
(c) W, X के बायें से दूसरे स्थान पर नहीं बैठा है।
(d) W, T के विपरीत नहीं बैठा है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. V के दायें से गिनने पर, निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा युग्म Z और V के बीच बैठा है?
(a) T और W
(b) W और X
(c) X और Y
(d) Y और T
(e) T और X
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
किरण अपने घर से उत्तर की ओर चलना शुरू करती है और 10 किमी चलती है तथा बिंदु A पर पहुँचती है, फिर वह अपने दायें ओर मुड़ती है और 6 किमी चलती है तथा बिंदु G पर पहुँचती है, फिर वह उत्तर की ओर 6 किमी चलती है और बिंदु K पर पहुँचती है उसके बाद वह अपने पश्चिम की ओर मुड़कर 9 किमी चलती है और बिंदु B पर पहुँचती है, फिर वह अपने दक्षिण की ओर मुड़कर 18 किमी चलती है और बिंदु X पर पहुँचती है, अंत में वह पश्चिम की ओर मुड़ती है और 12 किमी चलती है और अपने स्कूल पहुँचती है।
Q6. किरण के अंतिम स्थिति और प्रारंभिक स्थिति के बीच की कुल दूरी कितनी है?
(a) 72 किमी
(b) 61 किमी
(c) 18 किमी
(d) 64 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. किरण के घर के सन्दर्भ में बिंदु B की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण-पश्चिम
Q8. यदि बिंदु N, बिंदु G के दक्षिण में 6 किमी की दूरी पर है, तो बिंदु N के संदर्भ में बिंदु A और बिंदु K की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पूर्व और दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम और उत्तर
(d) उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
लीना उत्तर दिशा में चलना शुरू करती है और 10 मीटर चलती है। अब, वह पूर्व दिशा में 12मी चलती है और दक्षिण की ओर मुड़कर 15मी चलती है। यहां से, वह क्रमशः 15 मीटर और 5 मीटर चलने के लिए क्रमागत दो बार दायें मुड़ती है। अंत में, वह पश्चिम की ओर बढ़ती है और 10 मी चलकर क्लब पहुँच जाती है।
Q9. लीना के प्रारंभिक बिंदु और क्लब के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 10 मी
(b) 20 मी
(c) 15 मी
(d) 13 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. लीना का दूसरा मोड़, क्लब की किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
5 € 8 % M V ¥ © 4 # µ @ 2 3 Z B N £ β 9 X C $ ∞ 6 7 &*
Q11. श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें से प्रत्येक ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q12. श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले और ठीक बाद में एक व्यंजन है?
(a) चार
(b) पांच
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q13. यदि दी गई श्रृंखला से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए तो M और C के बीच कितने तत्व हैं?
(a) ग्यारह
(b) दस
(c) छह
(d) नौ
(e) तीन
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से चौथी संख्या के बायें से 8वां है?
(a) N
(b) V
(c) M
(d) %
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बायें छोर से 15वां है?
(a) N
(b) V
(c) B
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Solution (11-15):
S11. Ans. (a)
Sol. Clearly, three symbols are there in the series each of which is immediately preceded by a consonant and immediately followed by a symbol.
V ¥ ©, N £ β, C $ ∞
S12. Ans. (e)
S13. Ans. (d)
Sol. Nine elements are there between M and C if all the symbols are dropped down from the given series.
M V 42 3 Z B N 9 X C
S14. Ans. (b)
Sol. Clearly, V is 8th to the left of 4th number from right end.
S15. Ans. (d)
Sol. Clearly, Z is 15th element from left end.