Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड-बी 2017 चरण 1 परीक्षा...

आरबीआई ग्रेड-बी 2017 चरण 1 परीक्षा विश्लेषण, विश्लेषण और अपेक्षित कट ऑफ (17 जून-2017) शिफ्ट-2

प्रिय पाठको !! 

SSC-Translator-Analysis-Review-and-Expected-Cut-Off

प्रिय उम्मीदवार, आरबीआई ग्रेड-बी 2017 चरण -1 की सबसे बहुप्रतीक्षित परीक्षा समाप्त हो चुकी है, अब यह आरबीआई ग्रेड-बी 2017 चरण -1 (17 जून 2017) शिफ्ट 2 की परीक्षा का विश्लेषण का समय है. बहुत से छात्र आज अपनी फेस-1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और यह उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाने की अपनी यात्रा में एक कदम ओर करीब ले आया है. तो समय बर्बाद किए बिना, सीधे विश्लेषण पर चलते है, जिसका आपका सभी को इंतजार हैं. कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था.

आरबीआई ग्रेड-बी 2017 चरण 1 परीक्षा में अंग्रेजी, रीज़निंग, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक अभियोगिता के 4 अनुभाग हैं.

आरबीआई ग्रेड-बी 2017 चरण-2 परीक्षा विश्लेषण (ओवर-ऑल):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
ENGLISH LANGUAGE 10-12
REASONING ABILITY 31-34
QUANTITATIVE APTITUDE 9-11
GENERAL AWARENESS 38-41
TOTAL 87-94

संख्यात्मक अभियोगिता (कठिन)

संख्यात्मक अभियोगिता का स्तर मध्यम था. इसमें DI के तीन सेट थे जिसमे Line Graph (With Missing DI) दूसरा double pie chart पर आधारित था और तीसरा caselet DI पर आधारित था. 

प्रश्न थे:

Topic No. of Questions Level
Inequalities (New Pattern) 5 Difficult
Data Interpretation (Double Pie Chart and Line graph with missing DI) 15 Difficult
Miscellaneous(SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.) 10 Difficult
Total 30 Difficult

अंग्रेजी भाषा(मध्यम से कठिन)

अंग्रेजी भाषा का स्तर मध्यम से कठिन था. जिनमे RC के दो सेट थे  जिसमे से एक new pattern(that came in SBI PO mains) पर आधारित था और दूसरा पुराने पैटर्न पर आधारित था.

Reading Comprehension का विषय:

  • Valuation of currency (USD)
  • European Central Bank. 

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  12 Moderate-Difficult
Double fillers 5 Moderate
Idioms and Phrases  3 Difficult
Sentence Correction  5 Difficult
Total 30 Difficult


तार्किक अभिक्षमता (मध्यम-कठिन)

रीजनिंग का स्तर मध्यम से कठिन था. जिनमे 4 puzzles और sitting Arrangement निम्न पैटर्न पर आधारित थी :-

  • Linear North- South 
  • Students and class (Odd Even)
  • Month based Puzzle
  • Floor based Puzzle with salary.

प्रश्न थे:

Topic No. of Questions Level
Data Sufficiency 5 Moderate
Input – Output 6 Difficult
Logical Reasoning 11 Moderate
Blood Relation 3 Moderate
Sitting Arrangement and Puzzles (Linear, Circular, and Floor) 20 Moderate-Difficult
Inequality 5 Moderate
Syllogism 7 Moderate
 Direction 3 Moderate
Total 60 Moderate


सामान्य जागरूकता (मध्यम)

सामान्य जागरूकता में 80 प्रश्न, 80 अंक के थे. यह उन छात्रों के लिए मध्यम स्तर का था जो बैंकिंग की टर्म जानते है. अधिकतर कर्रेंट अफेयर्स हमारे GK POWER Capsule में से आये थे. हमारा कैप्सूल सभी परीक्षार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है. प्रश्न मुख्य रूप से बैंकिंग और कर्रेंट अफेयर्स से पूछे गए थे (मई और जून ). कोई भी प्रश्न इकॉनमी सर्वे से नहीं पूछा गए थे. कुछ प्रश्न स्थैतिक से पूछे गए थे.
All The Best For Result!!!



आरबीआई ग्रेड-बी 2017 चरण 1 परीक्षा विश्लेषण, विश्लेषण और अपेक्षित कट ऑफ (17 जून-2017) शिफ्ट-2 | Latest Hindi Banking jobs_3.1आरबीआई ग्रेड-बी 2017 चरण 1 परीक्षा विश्लेषण, विश्लेषण और अपेक्षित कट ऑफ (17 जून-2017) शिफ्ट-2 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Surprises from RBI Grade-B 2017 Phase-1 Exam

  • English section was a challenge with introduction of more new pattern questions
  • Quant was tough and fully based on SBI PO Mains pattern.
  • General Awareness questions asked was bit twisted.
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

आरबीआई ग्रेड-बी 2017 चरण 1 परीक्षा विश्लेषण, विश्लेषण और अपेक्षित कट ऑफ (17 जून-2017) शिफ्ट-2 | Latest Hindi Banking jobs_5.1