Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस...

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 3rd April – Practice Set

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 3rd April – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set


Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति एक नौ मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं जिसमें सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 9 है. एक मंजिल खाली है. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न फूल पसंद है. B को डेज़ी पसंद नहीं है. H और G के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं, G को चमेली और गुलाब पसंद नहीं है. D को लिली पसंद है और वह सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. F, G के ऊपर वाली किसी एक मंजिल पर रहता है. खाली मंजिल पांचवीं मंजिल के ऊपर वाली मंजिलों में से एक है. सबसे ऊपर वाली मंजिल और उसके ठीक नीचे वाली मंजिल खाली नहीं है. D और आर्किड पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं. A पांचवीं मंजिल पर रहता है और उसे मेरीगोल्ड पसंद है. E आर्किड पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है. वह व्यक्ति जिसे हिबिस्कस पसंद है वह टुलिप पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है. D और A के मध्य कोई नहीं रहता है.  E को टुलिप और गुलाब पसंद नहीं है. C और H के मध्य पांच से अधिक व्यक्ति रहते हैं. C और D के मध्य एक से अधिक मंजिल नहीं है.

Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को हिबिस्कस फूल पसंद है? 

(a) F

(b) E

(c) D

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन E के संदर्भ में सत्य है?

(a) E, D के ऊपर वाली मंजिल पर रहता है

(b) E एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है

(c) E को आर्किड पसंद है

(d) E उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है जिसे डेज़ी पसंद है

(e) दोनों (b) और (d) 

Q3. निम्नलिखित में से कौन आठवीं मंजिल पर रहता है?

(a) H

(b) वह व्यक्ति जो D के ठीक ऊपर रहता है

(c) G

(d) वह व्यक्ति जिसे हिबिस्कस पसंद है

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. वह व्यक्ति जिसे आर्किड पसंद है वह निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?

(a) आठवीं मंजिल

(b) सातवीं मंजिल

(c) दूसरी मंजिल

(d) तीसरी मंजिल

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति गुलाब पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है? 

(a) B

(b) G

(c) A

(d) H

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

A & B का अर्थ’ A, B के 5मी पश्चिम में है

A @ B का अर्थ’ A, B के 15मी पूर्व में है

A # B का अर्थ’ A, B के 20मी दक्षिण में है

A % B का अर्थ’ A, B के 8 मी उत्तर में है

Q6. यदि “P&Q%R, S@R, S#T” सत्य है, और बिंदु X, बिंदु T के 12मी दक्षिण में है, तो बिंदु X और बिंदु R के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है? 

(a) 15मी

(b) 8मी

(c) 10मी

(d) 17मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. बिंदु T के संदर्भ में बिंदु P की दिशा क्या है? (Q6. की शर्त के अनुसार)

(a) उत्तर-पूर्व

(b) पश्चिम

(c) दक्षिण-पश्चिम

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

A%B (3)- A, B के 9मी उत्तर में है

A$B (10)- A, B के 30मी दक्षिण में है

A#B (5)- A, B के 15मी पूर्व में है

A&B (11)- A, B के 33मी पश्चिम में है

F&E(5), D$E(2), A#B(4), D#C(9), G&H(5), C$B(5), F%G(7)

Q8. बिंदु G के संदर्भ में, बिंदु D की दिशा क्या है?

(a) उत्तर

(b) उत्तर-पूर्व

(c) दक्षिण-पश्चिम

(d) पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. बिंदु A और बिंदु E के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 5√21मी

(b) 15मी

(c) 3√34मी

(d) 8मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. बिंदु F के संदर्भ में, बिंदु H की दिशा क्या है?

(a) उत्तर

(b) उत्तर पश्चिम

(c) दक्षिण

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूट भाषा में

“Fund Launch Critical” को “Z#9 M#14 X@21” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

“Victory Hunger Reason” को “L#1 I#3 V@14” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

“Story Based Explain” को “R@16 V#19 I@15” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q11. ‘Interior’ का कूट क्या है? 

(a) L#20

(b) G@14

(c) R#8

(d) L@20

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘Under Strike’ का कूट क्या है? 

(a) P@18  V@4

(b) U#18  G@5

(c) V#4  P@18

(d) Q#9  F@15

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘Tribute’ का कूट क्या है? 

(a) T#16

(b) G@9

(c) H#8

(d) U@16

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. ‘Worship’ का कूट क्या है? 

(a) I#19

(b) F#8

(c) D@6

(d) R#18

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘Justice’ का कूट क्या है? 

(a) Z#20

(b) E@3

(c) X@19

(d) K#21

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 3rd April – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 3rd April – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1


RBI असिस्टेंट मेंस/ ESIC UDC मेंस परीक्षा 2022 Reasoning Quiz : 3rd April – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1