TOPIC: Practice Set
Q1. पहले जब आयत की लम्बाई को 4 सेमी घटाया जाता है और दूसरा जब प्रारंभिक आयत की चौड़ाई को 4 सेमी बढ़ाया जाता है, तो दोनों स्थितियों में प्राप्त आयत के क्षेत्रफल के मध्य अंतर का आयत के क्षेत्रफल से अनुपात 4 : 9 है। परिमाप के संख्यात्मक मान का आयत के क्षेत्रफल से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2 : 7
(b) 2 : 5
(c) 2 : 11
(d) 2 : 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. 24 पुरुष, 20 दिनों में एक कार्य पूरा कर सकते हैं। 36 महिलाएं, 40 दिनों में समान कार्य को पूरा कर सकती हैं। 54 बच्चें समान कार्य को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 18 महिलाएं और 18 बच्चें समान कार्य को एकसाथ 32 दिनों में कर सकते हैं और पुरुषों की ‘X’ संख्या शेष कार्य को 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो ज्ञात कीजिए (X + 14) महिलाएं और (X – 13) बच्चें समान कार्य को कितने दिनों में कर सकते हैं?
(a) 16 दिन
(b) 24 दिन
(c) 20 दिन
(d) 30 दिन
(e) 36 दिन
Q3. शताब्दी एक्सप्रेस 168 किमी/घंटे की गति से यात्रा करती है और 20 सेकंड में समान दिशा में यात्रा कर रही राजधानी एक्सप्रेस को पार करती है। यदि राजधानी एक्सप्रेस अपनी गति दोगुनी कर लेती है, तो शताब्दी एक्सप्रेस को इसे पार करने 45 सेकंड लगेंगे। शताब्दी एक्सप्रेस की लम्बाई ज्ञात कीजिए, यह दिया गया है कि इसकी लम्बाई, राजधानी एक्सप्रेस की लम्बाई की दोगुनी है?
(a) 180 मी
(b) 720 मी
(c) 360 मी
(d) 400 मी
(e) 200 मी
Q4. 12 सेमी की त्रिज्या वाली एक ठोस गोलाकार लोहे की गेंद की पिघलाया जाता है और एक-समान मोटाई के खोखले बेलनाकार बर्तन में ढाला जाता है। यदि बेलनाकार बर्तन के आधार की बाहरी त्रिज्या 10 सेमी है और इसकी ऊंचाई 64 सेमी है, तो बेलनाकार बर्तन की एक – समान चौड़ाई ज्ञात कीजिए।
(a) 2 सेमी
(b) 1 सेमी
(c) 2.5 सेमी
(d) 2.25 सेमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. अनुराग और युवराज ने क्रमश: 1400 रुपये और 1200 रुपये के साथ साझेदारी में प्रवेश किया। तीन महीनों के बाद, अनुराग ने अपने प्रारंभिक निवेश के 2/7 भाग को निकाल लिया लेकिन अन्य तीन महीनों के बाद अनुराग ने अपने द्वारा निकाले गए भाग का 3/5 दोबारा निवेश किया। वर्ष के अंत में कुल लाभ 14520 रुपये है। अनुराग का लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 7200 Rs.
(b) 7320 Rs.
(c) 14640 Rs.
(d) 7620 Rs.
(e) 7820 Rs.
Directions (6-10): निम्नलिखित दी गई संख्या श्रंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
Q6. 124, 145, 258, 801, 3268, 16465, 99006.
(a) 145
(b) 258
(c) 801
(d) 16465
(e) 3268
Q7. 4755, 4674, 4553, 4384, 4158, 3870, 3509,
(a) 4755
(b) 3509
(c) 4553
(d) 4158
(e) 3870
Q8. 1463, 1620, 1729, 1801, 1843, 1863, 1869
(a) 1463
(b) 1801
(c) 1843
(d) 1863
(e) 1620
Q9. 5140, 10240, 10240, 5120, 1280, 160, 10
(a) 10240
(b) 1280
(c) 5120
(d) 5140
(e) 160
Q10. 8327, 6611, 5621, 5117, 4907, 4848, 4841
(a) 6611
(b) 5621
(c) 4848
(d) 4841
(e) 8327
Solutions: