RBI ने इस साल असिस्टेंट पद के लिए 926 वैकेंसी निकाली हैं. यह आपके लिए एक अच्छा अवसर है , जिसकी तैयारी आप अभी कर भी रहे होंगे. Adda247 की ओर से डेली आपको दिए जाने वाले मॉक में आज आपको RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Memory Based: Missing Series, Simplification and Word Problem टॉपिक से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं :
Directions (1-5): नीचे दी गई संख्या श्रंखलाओं में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q1. 18, 55, 167, 504, ?, 4553
(a) 1216
(b) 1516
(c) 1520
(d) 1816
(e) 1220
Q2. 279, 294, 324, 369, 429, ?
(a) 504
(b) 520
(c) 564
(d) 604
(e) 524
Q3. 10, 26, 50, 110, 320, ?
(a) 825
(b) 1245
(c) 1065
(d) 1265
(e) 1625
Q4. 286, 142, ?, 34, 16, 7
(a) 54
(b) 70
(c) 60
(d) 64
(e) 50
Q5. 200, 320, 464, 613, 786, 964 , ?
(a) 1284
(b) 1066
(c) 1166
(d) 1612
(e) 1264
Q6. y के 40% और x के 20% के बीच का अंतर 270 है, जबकि x के 40% और y के 20% के बीच का अंतर शून्य है। ‘x’ और ‘y’ का योग ज्ञात कीजिये।
(a) 1250
(b)1400
(c) 1200
(d) 1350
(e)1500
Q7. सतीश की गति, अमन की गति का 40% है। अमन 2340 मी. की दूरी को 18 सेकंड में तय करता है। सतीश को 468 मी. की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 8 सेकंड
(b) 9 सेकंड
(c) 10 सेकंड
(d) 11 सेकंड
(e) 12 सेकंड
Q8. एक फुटकर विक्रेता वस्तु A खरीदता है और इसका मूल्य इसके क्रय मूल्य से 20% अधिक पर निर्धारित करता है। बिक्री के समय यदि वह 20% की बजाय 10% की छूट देता है, तो वह 4.8 रुपये अधिक प्राप्त करता है। वस्तु A का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये।
(a) Rs. 100
(b) Rs. 80
(c) Rs. 60
(d) Rs. 40
(e) Rs. 50
Q9. एक नाविक 60 किमी लम्बी एक नदी को पार करने और वापस अपने आरंभिक बिंदु पर आने में 4.5 घंटे लेता है। यदि नाव की गति धारा की गति का तीन गुना है, तो नाव की गति ज्ञात कीजिये।?
(a) 10 कि.मी/घंटा
(b) 30 कि.मी/घंटा
(c) 20 कि.मी/घंटा
(d) 60 कि.मी/घंटा
(e) 25 कि.मी/घंटा
Q11. A, B ओर C 60,000 का निवेश करके एक व्यापार आरम्भ करते हैं। A और C द्वारा मिलाकर निवेश की गई राशि B की राशि से दुगनी है जबकि A और B द्वारा मिलाकर निवेश की गई राशि C की राशि का तीनगुना है। A ने 6 महीने के लिए, B ने 9 महीने के लिए और C ने एक वर्ष के लिए निवेश किया। 3400 रु के कुल लाभ में से B का हिस्सा बताएं।
(a) 1200
(b) 1800
(c) 1000
(d) 1400
(e) 1500
Q12. एक गाँव की जनसंख्या 4500 है। यदि पुरुषों की सँख्या में 15% की वृद्धि होती है और महिलाओं की संख्या में 25% की वृद्धि होती है तो गाँव की कुल जनसँख्या 5325 हो जाती है। गाँव में पुरुषों की संख्या महिलाओं की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 125%
(c) 150%
(d) 175%
(e) 200%
Q13. एक गोलाकार केनन बॉल जिसका व्यास 24 सेंटी मीटर है उसको पिघलाकर दो सामान आकार के बेलन बनाए जाते हैं, जिसकी त्रिज्या 8 सेंटीमीटर है। प्रत्येक बेलन की ऊंचाई ज्ञात कीजिए।
(a) 36 से.मी
(b) 18 से.मी
(c) 32 से.मी
(d) 20 से.मी
(e) 16 से.मी
Q14. एक मिश्रण में शराब और पानी 5:1 के अनुपात में है। इसमें 5 लीटर पानी मिलाने पर शराब का पानी से अनुपात 5:2 हो जाता है। इस मिश्रण में शराब की कितनी मात्रा मौजूद है?
(a) 20 l
(b) 22 l
(c) 24 l
(d) 26 l
(e) 25 l
Q15. X, Y और Z तीनों मिलकर एक कार्य को एक दिन में पूरा कर सकते हैं, X और Z मिलकर इसी कार्य को Y के समान समय में पूरा कर सकते हैं जबकि Y और Z मिलकर इस कार्य को ‘X’ द्वारा अकेले इसी कार्य को करने में लगे समय से पांच गुना समय में पूरा कर सकते हैं। इस कार्य को पूरा करने के लिए Z अकेला कितना समय लेगा?
(a) 2 दिन
(b) 3 दिन
(c) 4 दिन
(d) 6 दिन
(e) 1 दिन
Q16. एक धनराशि पर 3 वर्ष में 20% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 176 रु है । इस राशि पर 2 वर्ष में 10% वार्षिक दर से प्राप्त साधारण ब्याज कितना होगा?
(a) 225 रूपये
(b) 250 रूपये
(c) 275 रूपये
(d) 300 रूपये
(e) 350 रूपये
Q17. 2, 3, 5, 7, 6 और 9 अंकों का उपयोग करके 4 अंकों की ऐसी कितनी संख्याएँ बनाई जा सकती हैं जो 4 से विभाज्य हो और निर्मित की जाने वाली संख्या में इन अंकों की पुनरावृत्ति की अनुमति नहीं है?
(a) 120
(b) 96
(c) 160
(d) 64
(e) 296
Directions (18-25): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
You may also like to read:
- Quantitative Aptitude Quiz for Upcoming Exams (हिंदी में)
- Government Jobs
- Quantitative Aptitude Notes and Tricks for Upcoming Exams (हिंदी में)
- IBPS RRB Final Result
- SBI PO 2020
- SBI Clerk 2020
All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims!!