31 दिसंबर RBI असिस्टेंट क्वांट क्विज़
Q2. A एक कार्य को B द्वारा उसी कार्य को पूरा करने के लिए लिए गए समय से आधे समय में कर सकता है। यदि A और B एक साथ मिलकर 12 दिनों में उस कार्य को पूरा कर सकते हैं, तो A द्वारा अकेले कार्य को पूरा करने के लिए लिया गया समय ज्ञात कीजिए?
(a) 8 दिन
(b) 16 दिन
(c) 15 दिन
(d) 18 दिन
(e) 14 दिन
Q5. एक कार्य को पूरा करने के लिए A, B और C की कार्यक्षमता 3: 5: 7 के अनुपात में है। यदि A किसी काम को 105 दिनों में पूरा कर सकता है, तो उन सभी को एक साथ कार्य करने के लिए लिया गया समय ज्ञात कीजिए?
(a) 23 दिन
(b) 28 दिन
(c) 21 दिन
(d) 25 दिन
(e) 27 दिन
Q6. यदि चक्रवृद्धि ब्याज 25/2% प्रति वर्ष है और साधारण ब्याज 10% प्रतिवर्ष है। तो 25600 रुपये की एक राशि पर 3 वर्ष के बाद प्राप्त ब्याजों के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये? (चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज दोनों में समान राशि निवेश की जाती है)
(a) 3710 रूपए
(b) 2160 रूपए
(c) 4560 रूपए
(d) 2560 रूपए
(e) 3170 रूपए
Q7. किसी 5000 रूपए की एक राशि पर 3/2 वर्ष के लिए अर्धवार्षिक रूप से सयोंजित 10% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 872.40 रूपए
(b) 978.50 रूपए
(c) 788.125 रूपए
(d) 645.125 रूपए
(e) 842.175 रूपए
Q8. एक निश्चित राशि साधारण ब्याज पर 25/3% वर्षों में अपनी 2 गुना हो जाती है। साधारण ब्याज की समान दर पर कितने वर्षों में यह अपनी 4 गुना हो जाएगी?
(a) 30 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 28 वर्ष
Q9. माणिक 15% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर 19500 रुपये की राशि और वीर 25% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर 12300 रुपये की राशि उधार लेता है। कितने वर्षों में उनकी ऋण राशि बराबर होगी?
(a) 40 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 52 वर्ष
(d) 56 वर्ष
(e) 60 वर्ष
Q10. तीन वर्षों के लिए दो अलग-अलग स्रोतों से 19800 रुपये पर साधारण ब्याज के मध्य अंतर 1485 रूपए है। ब्याज दरों की दर का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a)3.5%
(b)2.4%
(c)3.4%
(d)1.75%
(e)2.5%
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा: